गदर 2 के बाद जब से फैंस को गदर 3 (Gadar 3) बनने खबर आई हैं इसकी हर अपेडेट को लेकर फैंस काफी बेसब्री इंतेजार मे रहते हैं। कुछ समय से खबर आ रही थी की गदर 3 मे नाना पाटेकर (Nana Patekar) विलेन की भूमिका मे हैं। इसको लेकर अब खुद नाना पाटेकर ने बात कही हैं।
Table of Contents
Gadar 3 मे विलेन के किरदार को लेकर बोले नाना पाटेकर
अनिला शर्मा की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 जब से रिलीज हुई हैं फैंस इसके तीसरे पार्ट की खबरे को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं। और तब से ऑडीयंस और ज्यादा एक्साइटेड हुई हैं। जब डायरेक्टर अनिल शर्मा ने गदर 3 को जल्द शुरू करने की बात कही थी।
ऐसे मे इस मोस्ट अवेटेड सीक्वल को लेकर फैंस हर छोटी बड़ी खबर के लिए काफी उत्साहित रहते है। फ़िहलाल अब इस फिल्म को लेकर एक बहुत बड़ी अपडेट निकल कर आई हैं। दरअसल पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर नाना पाटेकर को लेकर खबरे चल रही थी।
की गदर 3 मे एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के सामने विलेन की भूमिका मे नाना पाटेकर होंगे, ऐसे मे अब इसको लेकर एक्टर ने खुद चुप्पी तोड़ी हैं। द लल्लनटॉप के साथ बात चीत के दौरान जब उनसे गदर 3 के विलेन के रोल के बारें मे पूछा गया तो, उन्हों ने इस पर कहा की अगर मे विलेन की भूमिका मे गदर 3 मे नजर आऊ तो, सनी देओल मुझे मारेंगे। उन्हों ने आगे कहा की अनिल शर्मा से गदर 3 को लेकर बात चल रही हैं। लेकिन अभी इसको लेकर कुछ कंफर्म नहीं।
Gadar 3 Release Date (गदर 3 कब होंगी रिलीज)
बता दे की डायरेक्टर अनिल शर्मा ने फिल्म गदर 3 की कुछ जानकारी शेयर की थी। उनका कहना था की गदर 3 मे नाना पाटेकर के किरदार के लिए विचार किया जा रहा हैं। लेकिन उन्हों ने ये भी कहा था की, फिल्म मे कुछ बदलाव होना संभव नहीं हैं। मगर इस पर काम चल रहा हैं। यदि मौका मिला तो उन्हें गदर 3 मे जरूरु शामिल किया जाएंगा। फ़िहलाल गदर 3 को 2026 मे रिलीज करनी की प्लानिंग चल रही हैं। बता दे की अभी इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा हैं।
अनिल शर्मा वनवास के बाद शुरू करेंगे गदर 3 को
अनिल शर्मा अभी वनवास को लेकर काफी चर्चा मे हैं हाल ही उनकी वनवास को सिनेमाघरों मे रिलीज कर दिया गया है। जिसमे नाना पाटेकर और उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा नजर आए हैं। फिल्म को ऑडीयंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला हैं। बाप बेटे के रिश्तो को काफी इमोशनल तरह बड़े पर्दे पर अनिल शर्मा ने उतारा है।
फ़िहलाल उनकी वनवास रिलीज हो चुकी है। ऐसे मे अब वे गदर 3 की तैयारी काफी जोरों सोरो से करने वाले हैं। क्योकि उन्हों ने कहा था वनवास के बाद हम गदर 3 पर काम शुरू कर देंगे, ऐसे मे अब जल्द ही इसे स्टार्ट किया जाएंगा।
गदर 2 ने की थी धाकड़ कमाई
आपको बता दे की गदर 2 को साल 2023 मे रिलीज किया गया था। जिसका क्लैश अक्षय कुमार की OMG के साथ हुआ लेकिन उसके बाद ही इसने कमाई के रिकॉर्ड बना दिए थे। रिपोर्ट के अनुसार गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर भारत से 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।
- Pushpa 2 Box Office Collection Day 17: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 17 कितना रहा
- Vanvaas Box Office Collection Day 2: वनवास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 कितना रहा
- Tanhaji Part 2: तानाजी के सीक्वल मे अजय देवगन से भिड़ेंगे ऋतिक रोशन
- Animal 2 Release Date: एनिमल 2 कब रिलीज होंगी, इस दिन होने जा रही एनिमल पार्क