Deva Box Office Collection Day 16: छावा की आंधी मे उड़ा देवा, इतनी हो चुकी कमाई

Deva Box Office Collection Day 16: 2025 मे कई बड़ी फिल्मों का आगाज हुआ था जिससे लग रहा था बॉलीवुड के लिए नए साल के शुरुआत मे ही बड़ी सफलता मिलने वाली है लेकिन ऐसा हो न सका सोनू सूद की फतेह से लेकर अजाद, इमरजेंसी और अक्षय कुमार की स्काई फोर्स तक जिसका कलेक्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है इन्ही मे से एक शाहिद कपूर की देवा जिसे देख कर लग रहा था की ये फिल्म जबरदस्त कमाई करने वाली है।

पर इसने भी पिछलो फिल्मों की तरफ कुछ खास नहीं किया है नतीजा ये रहा देवा अपने बजट को भी रिकवर नहीं कर पा रही हैं। जी हा दरअसल Deva Box Office Collection Day 16 हैं पर इसके अब तक के आंकड़े अपने बजट से काफी कम हैं। ऐसे मे हम देवा के टोटल इंडिया और ओवरसीज कलेक्शन की जानकारी विस्तार से देने वाले हैं।

Deva Box Office Collection Day 16

शाहिद कपूर की देवा जो रिलीज से पहले अपने अनोखो अंदाज जिसमे एक्टर का एनर्जी भरा किरदार लोगों के बीच अपनी दमदार हाइप बनाने मे कामयाब रहा था। लेकिन जब रिलीज हुई थी देवा ओपनिंग डे पर डबल डिजिट के आंकड़े को टच नहीं कर सकी हालांकि तीन दिनों के वीकेंड मे देवा ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी परफॉरर्मेंस दिखाई दी थी। पर तीन दिन के बाद देवा बॉक्स ऑफिस पर सिमट थी गई लेकिन अब इसका हाल जो बता रहा ये फिल्म हिट से कितनी दूर हो चुकी हैं।

जी हा 31 जनवरी को रिलीज होने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म देवा जिसमे शाहिद कपूर एक पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे है इसमे इनका साथ साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने दिया इनके अलाबा पवेल गुलाटी भी मुख्य किरदार मे नजर आए हैं। ये फिल्म मुंबई पुलिस का हिन्दी रिमेक है जो एक मलयालम फिल्म थी जिसका डायरेक्शन रोशन एंड्रूज़ ने किया हैं। तो वही रॉय कपूर फिल्म्स और जी स्टूडियोज़ द्वारा देवा का निर्माण किया गया हैं जिसका बजट ही रिपोर्ट के अनुसार 85 करोड़ बताया जा रहा लेकिन कमाई अभी इसके आधे बजट को भी पार नहीं कर पाई हैं।

Deva Box Office Collection Total

दरअसल देवा ने सेकनिल्क के अनुसार पहले हफ्ते से सामान्य 28.4 का कलेक्शन किया था। जो उम्मीदों के मुताबिक नहीं लेकिन इसके बाद देवा ने लाखों मे कमाई करनी स्टार्ट कर दी थी। जी हा शाहिद कपूर की देवा जिसका 10 वें संडे था उसके बाद भी इसने मात्र 1.3 करोड़ का कलेक्शन किया। जिसने संकेत दिया था कि, देवा के आने वाली दिन कितने चैलेंजिंग होने वाले है।

और ऐसी ही हुआ है इसने 11, 12 और 13 वें दिन का कलेक्शन एक जैसा ही रहा है। जो 45 लाख रुपये था परंतु 14 वें दिन इसकी कमाई मात्र 35 लाख रुपये की ही रही जिससे टोटल 14 दिनों का कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार भारतीय बॉक्स ऑफिस पर देवा का 33 करोड़ से ज्यादा का हो चुका हैं।

Deva Box Office Collection Day 16
Deva Box Office Collection Day 16

Deva Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 1 5.5 करोड़ रुपये
Day 2 6.4 करोड़ रुपये
Day 3 7.25 करोड़ रुपये
Day 4 2.75 करोड़ रुपये
Day 5 2.4 करोड़ रुपये
Day 6 2.25 करोड़ रुपये
Day 7 1.85 करोड़ रुपये
Day 8 0.8 करोड़ रुपये
Day 9 1.25 करोड़ रुपये
Day 10 1.3 करोड़ रुपये
Day 11 0.45 करोड़ रुपये
Day 12 0.45 करोड़ रुपये
Day 13 0.45 करोड़ रुपये
Day 14 0.35 करोड़ रुपये
Day 15 0.09 करोड़ रुपये
टोटल कमाई33.54 करोड़ रुपये
Day 16

Deva Box Office Collection Day 16

16 वें दिन यानि आज की बात करे तो, विक्की कौशल की छावा के रिलीज के कारण देवा के कलेक्शन काफी प्रभावित हुए हैं। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार देवा के कल 15 वें दिन मात्र 9 लाख रुपये की कमाई की हैं। आज 16 वां दिन जिसके आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन कुछ भी इसके आंकड़े बता रहे ये फिल्म हिट या फ्लॉप क्योकि देवा का बजट 85 करोड़ का हैं।

Deva Box Office Collection Day 6 Worldwide

फ़िहलाल वर्ल्डवाइड आंकड़े की बात करें तो, घरेलू बॉक्स ऑफिस से अच्छा कलेक्शन विदेशो से किया है जी हा भारत से जहा से इसने अभी तक 33 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है तो वही ओवरसीज से 15.50 करोड़ रुपये जिससे सेकनिल्क के अनुसार टोटल वर्ल्डवाइड कमाई 55.4करोड़ रुपये की हो चुकी हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment