Chhaava Box Office Collection Day 30: छावा ने होली पर काटा बवाल, आज फिर से कर रही धमाका

Chhaava Box Office Collection Day 30 : विक्की कौशल की छावा ने फिर से ताबड़ तोड़ कमाई करनी स्टार्ट कर दी हैं। दरअसल कल इस फिल्म का 29 वां दिन यानि होली का दिन था जहा सभी लोगो दिन भर होली खेलने मे व्यस्त रहते है लेकिन उसके बाद इसके कलेक्शन जबरदस्त आए है। छावा की शुरुआती ऑक्यपेंशी को देखकर कहा जा रहा था कि, शायद आज ये डबल डिजिट के आंकड़े तक न पहुंचाए क्योकि, सुबह से लेकर दोपहर के शोज मे ये कुछ खास नहीं कर पा रही थी।

लेकिन शाम के बाद तगड़ी भीड़ सिनेमाघरों मे देखी गई है। जिसके कारण कल की कमाई इसकी शानदार सामने आई है पर आज तो ये कल से ज्यादा ग्रोथ दिखा रही है। जी हा दरअसल आज Chhaava Day 30 है और वीकेंड की बजह से तगड़ी कमाई कर रही है। आज के कलेक्शन की रिपोर्ट हमने नीचे बताई है।

Chhaava Box Office Collection

पिछले कुछ सालो से बॉलीवुड मे कोई न कोई एक ऐसी फिल्म रिलीज हो जाती है जो हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों के रिकॉर्ड को चकना चूर कर देती है। ये ट्रेंड पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है जहा शाहरुख खान की ‘पठान’ ने हिन्दी वर्जन से 500 करोड़ से ज्यादा कमाई करके इतिहास लिखा था तो वही इसके बाद ‘जवान’ जिसने इसके लाइफटाइल कलेक्शन को पीछे किया जो सबसे बड़ी कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी थी।

तो वही इसके बाद 2024 मे रिलीज हुई स्त्री 2 इन सब फिल्मों को पीछे करके रिपोर्ट के अनुसार अपने लाइफटाइम मे 627 करोड़ की कर गई जो बॉलीवुड इतिहास का सबसे ज्यादा हिन्दी वर्जन कलेक्शन हैं, साथ ही हिन्दी सिनेमा की इकलौती ऐसी फिल्म हैं जिसने 600 करोड़ के आंकड़े को पार किया है।

ऐसे मे अब विक्की कौशल की ‘छावा’ आई जो, स्त्री 2 को पीछे करने के संकेत दे रही है। जी हा अपनी रोजाना कमाई से हैरान करने वाली छावा जिसने पहले दिन से लेकर अपने चार हफ़्तों तक किसी अन्य फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर टिकने नहीं दिया है फिल्म के रोंगटे खड़े करने वाले दृश्य जिसने सभी के दिल जीते है तो वही विक्की कौशल साथ मे विलने के रोल मे अक्षय खन्ना का जबरदस्त अभिनए जो इस फिल्म को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनाता है लेकिन अब ये फिल्म स्त्री 2 को पीछे करके ही मानेंगी।

Chhaava Box Office Collection Total

क्योकि कई मायनों मे छावा स्त्री 2 से आगे है जी हा फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार एक बार फिर से छावा ने धूल चटाई है दरअसल चौथे वीक से स्त्री 2 ने जहा हिन्दी वर्जन से कमाए थे मात्र 37.75 करोड़ रुपये पर अब छावा ने चौथे वीक से 43.98 करोड़ रुपये कलेक्शन किया है जो बॉलीवुड फिल्मों मे सबसे ज्यादा है। अब इसका 5 वां हफ्ता चल रहा है जिसने फिर धमाकेदार शुरुआत ली हैं।

जी हा कल मनाई गई है लेकिन उसके बाद भी छावा के लिए सिनेमाघरों मे भीड़ देखने को मिल रही थी। जिसकी बजह ये 29 वे दिन सेकनिल्क के मूताबिक 6.50 करोड़ की कमाई कमाने मे कामयाब रही है ऐसे मे छावा की 29 दिनों की टोटल कमाई हिन्दी वर्जन से 546 करोड़ की हो चुकी तो वही तेलुगू से छावा ने 7 दिनों से 11.80 करोड़ से का कलेक्शन किया है।

Chhaava Box Office Collection Day 30
Chhaava Box Office Collection Day 30

Chhaava Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Week225.38 करोड़ रुपये
Week186.18 करोड़ रुपये
Week84.94 करोड़ रुपये
Day 22 6.30 करोड़ रुपये
Day 23 13.70 करोड़ रुपये
Day 24 8.43 करोड़ रुपये
Day 25 3.80 करोड़ रुपये
Day 26 4.02 करोड़ रुपये
Day 27 3.93 करोड़ रुपये
Day 28 3.80 करोड़ रुपये
Day 29 6.25 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 546.88 करोड़ रुपये
Day 30 8 करोड़ रूपये (10 बजे तक)

Chhaava Box Office Collection Day 30

आज की बात करें तो, छावा आज भी 30 वे दिन जबरदस्त आंकड़े के साथ दिख रही है। उम्मीदें है ये आज 8 करोड़ को टच कर सकती है क्योकि फिल्म को होली के तीसरे दिन छावा ग्रोथ देखने को मिल रही आज छुट्टी है जिसके कारण सेकनिल्क के मुताबिक 30 वे दिन 10 बजे तक 8 करोड़ की कमाई कर ली।

Chhaava Box Office Collection Day 30 Worldwide

ओवरसीज आंकड़े पर नजर डाले तो, छावा ने यहा 87 करोड़ से ज्यादा की कमाई विदेशो से की है ऐसे मे इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 731 करोड़ का हो चुका हैं।

Note: इस लेख मे कमाई के आंकड़े बॉलीवुड हंगामा, सेकनिल्क से लिए गए है जिसमे बदलाव हो सकते है हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment