पवन कल्याण और बॉबी देओल की ‘हरि हर वीरा मल्लू’ की नई रिलीज डेट घोषित?

Hari Hara Veera Mallu Release Date: तेलुगु सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ (Hari Hara Veera Mallu) जिसके इंतेजार हिन्दी ऑडीयंस को भी काफी ज्यादा हैं। क्योकि फिल्म मे बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) भी अहम रोल मे नजर आएंगे, फ़िहलाल इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है जी हा जहा पहले ‘हरि हर वीरा मल्लू’ को 28 मार्च 2025 को रिलीज की जानी थी लेकिन बड़े क्लैश के चलते इसकी रिलीज डेट चेंज कर दी गई है आइए जानते पावन कल्याण की ये फिल्म कब रिलीज होंगी।

‘हरि हर वीरा मल्लू’ की नई रिलीज डेट घोषित

इंडियन सिनेमा ज्यादा तर इतिहासिक ड्रामा फिल्मों को ज्यादा तबब्जों दे रहा है क्योकि इस तरह की फिल्मों का बजट भले ही ज्यादा बैठता ऐसे मे यदि ऑडीयंस इन फिल्मों से कनेक्ट कर लेती है तो बिजनेस के लिहाज से हिस्टॉरिकल फिल्में ताबाड़ तोड़ कमाई करती हैं। यही कारण कि, इस बिषय पर बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की हर साल कई बड़ी फिल्में रिलीज होती है। जहा पिछले महीने विक्की कौशल की छावा रिलीज हुई थी लेकिन अब साउथ सिनेमा की ‘हरि हर वीरा मल्लू: भाग 1’ रिलीज होने वाली है। जिसकी नई रिलीज डेट ऑफिसियल रूप दे घोषित हो चुकी हैं।

‘हरि हर वीरा मल्लू’ इस दिन होंगी रिलीज

तेलुगु फिल्म ‘ ‘हरि हर वीरा मल्लू पार्ट 1’ को लेकर दर्शको के बीच मे अच्छी हाइप बनी हुई इसे पैन रिलीज किया जाएंगा लेकिन इसकी कहानी जो सिनेमा प्रेमियों के लिए उत्साहित कर रही है। देखने चाहते है महान डाकू वीर मल्लू ने मुगल साम्राज्य मे क्या किया था। फ़िहलाल इसे हिन्दी, तमिल, तेलुगु मे 9 मई को बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएंगा।

सिकंदर के क्लैश की बजह नहीं हो पाई रिलीज

जानकारी के लिए बता दे कि, सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की इस फिल्म को जहा पहले 28 मार्च को रिलीज किया जाना था लेकिन इसी डेट को सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर को भी रिलीज होना है जिसके कारण निर्माता ने इस बड़े क्लैश को टाल दिया है जो बिजनेस के लिहाज से सही किया, क्योकि साउथ की फिल्में हिन्दी मार्केट मे भी जबरदस्त कमाई करती है और ऊपर से बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल भी है जिससे नॉर्थ ऑडीयंस और भी एक्साइटेड है। लेकिन बॉलीवुड फिल्म ‘सिकंदर’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म जिसके कारण ‘हरि हर वीरा मल्लू’ के निर्माता ने रिलीज डेट को बदलना ही सही समझा।

बॉबी देओल है औरेंगजेब के किरदार मे

आपको बता दे, ‘हरि हर वीरा मल्लू’ एक एक्शन- एडवेंचर ड्रामा फिल्म होने वाली है जो मुगल साम्राज्य पर आधारित है जिसमे महान डाकू वीर मल्लू के जीवन का वर्णन किया गया है। जो जुल्म के खिलाफ अवाज उठाथे हैं इस किरदार को पवन कल्याण ने निभाया है तो वही खतरनाक से भरा किरदार यानि औरेंगजेब का बॉबी देओल ने निभाया है जिनका अत्याचार इसके टीजर मे दिखाया गया जो 10 महीने पहले रिलीज हो चुका हैं। जिसमे पवन कल्याण लोगो को बचाते हुए नजर आ रहे है।

इन दोनों के अलाबा इस हिस्टॉरिकल फिल्म मे निधि अग्रवाल लीड रोल मे है तो वही नरगिस फाकरी, सत्यराज, विक्रमजीत विर्क और नोरा फतेही भी मुख्य रोल मे हैं। ये बड़े बजट के साथ तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार ‘हरि हर वीरा मल्लू’ का बजट 200 करोड़ का है। जिसे 2 भागो मे बनाए जाएंगा। ऐसे मे देखना होंगा ‘छावा’ की तरह क्या ये फिल्म दर्शको पसंद आएंगी या नहीं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment