Chhaava Box Office Collection Day 34: छावा ने बनाया न्यू रिकॉर्ड, देखती रह गई पुष्पा 2, स्त्री 2

Chhaava Box Office Collection Day 34: छावा ने हर रोज अपनी कमाई से चौकया है जहा शुरुआत से ही ये हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म की स्त्री 2 और साउथ फिल्म पुष्पा 2 से पीछे-पीछे चल रही थी। लेकिन अब विक्की कौशल की छावा इन सभी फिल्मों से एक कदम आगे निकल चुकी हैं। जी हा छावा ने एक मामले स्त्री 2 को पछाड़ कर हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर एक बेंचमार्क स्थापति किया हैं। जिसे हम नीचे बताने वाले हैं। फ़िहलाल आज छावा अपना सिनेमाघरों मे 34 वां दिन बिता रही है। और आज की भी इसकी ऑक्यूपेंशी जबरदस्त है। जो वर्किंग डेज के हिसाब शानदार है आइए जानते Chhaava Box Office Collection Day 34 के बारें मे।

Chhaava Box Office Collection

विक्की कौशल की छावा जिसने हर दिन हर वीकेंड हर हफ्ते धमाके दार कलेक्शन किया है। जिसका श्रेय फिल्म डायरेक्टर और कलाकारो की परफ़ोर्ममेंस को जाता है जिन्हों ने अपनी एक्टिंग से छावा को 500 करोड़ो तक पहुंचाया है और आगे 600 करोड़ी फिल्म की और अग्रसर है। जो दिखाता है कि, विक्की कुशल की इस फिल्म मे कितना दम है जो हिन्दी सिनेमा की वन ऑफ द हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म स्त्री 2 को पीछे करने जा रही है।

हालांकि अभी छावा ने स्त्री 2 का लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे नहीं किया है लेकिन कमाई को देखकर अंदाजा लगाया रहा है कि, छावा अगले महीने तक स्त्री 2 से आगे निकल सकती है लेकिन ये तभी संभव हो सकता है जब ये फिल्म सिकंदर के सामने अच्छा प्रदर्शन करे।

छावा का न्यू रिकॉर्ड

फ़िहलाल छावा ने बॉलीवुड इतिहास मे एक न्यू रिकॉर्ड क्रिएट किया है। जो इससे पहले स्त्री 2 के पास था दरअसल छावा 5 वे वीकेंड से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बनी है। इसने 5 वे वीकेंड से 22 करोड़ हिन्दी वर्जन से नेट कलेक्शन किया है जबकि श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 ने मात्र 16 करोड़ का कलेक्शन और पुष्पा 2 ने 14 करोड़ हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे। लेकिन छावा इन दोनों फिल्मों से आगे निकलकर पहलने नंबर पर आ चुकी हैं।

Chhaava Box Office Collection Total

फ़िहलाल इसकी टोटल कमाई धीरे-धीरे 600 करोड़ के क्लब की और जा रही है क्योकि इसका फर्स्ट वीक कलेक्शन 225.8 करोड़ का था। जबकि सेकंड वीक से 186.18 करोड़ तीसरे वीक से 84.94 करोड़ तो वही छावा ने चौथे वीकेंड से 43.98 करोड़ कमाए, और 31 दिनों तक बॉलीवुड हंगाम के रिपोर्ट के अनुसार 762.38 करोड़ की कमाई की, इसके बाद सेकनिल्क के मुताबीक 32 वे दिन हिन्दी से 2.35 करोड़ और कल छावा का 33 वां दिन था जहा इसने 2.25 करोड़ की कमाई ऐसे मे छावा की टोटल 33 दिनों की कमाई 766 करोड़ की हो चुकी हैं।

जानकारी के लिए बता दे कि, छावा ने 12 मे दिनों मे तेलुगु से 14.5 करोड़ करोड़ की कमाई की हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 34
Chhaava Box Office Collection Day 34

Chhaava Box Office Collection Day Wise

DayHindi Net Collection
Week225.28 करोड़ रुपये
Week186.18 करोड़ रुपये
Week84.94 करोड़ रुपये
Day 22 6.30 करोड़ रुपये
Day 23 13.70 करोड़ रुपये
Day 24 8.43 करोड़ रुपये
Day 25 3.80 करोड़ रुपये
Day 26 4.02 करोड़ रुपये
Day 27 3.93 करोड़ रुपये
Day 28 3.80 करोड़ रुपये
Day 29 6.75 करोड़ रुपये
Day 30 7.62 करोड़ रुपये
Day 31 7.63 करोड़ रुपये
Day 32 2.35 करोड़ रुपये (अनुमानित)
Day 33 2.25 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 566.98 करोड़ रुपये
Day 34 2.36 करोड़ रुपये (10 बजे तक)

Chhaava Box Office Collection Day 34

आज की बात करें तो, छावा आज सिनेमाघरों मे 34 वां दिन बिता रही है ऐसे मे आज भी इसके आंकड़े करोड़ो की तरफ अग्रसर है यानि छावा आसानी से हिन्दी वर्जन से 2 करोड़ को आसानी से पार कर लेगी, लेकिन देखना होंगा ये 3 करोड़ को टच कर पाएंगी या नहीं क्योकि सेकनिल्क ने अपनी रिपोर्ट मे बताया है कि, Chhaava Day 34 Collection 9 बजे तक 2.36 करोड़ का हो चुका हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 34 Worldwide

वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो, छावा ने ओवरसीज मे भी भयंकर तभी मचाई इसने ओवरसीज से 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई अभी तक की है जिससे सेकनिल्क के आनुसार वर्ल्डवाइड कलेक्शन 764 करोड़ का हो चुका हैं। जो आने वाले दिनों 800 करोड़ के पार जाने वाला हैं।

Note: इस लेख मे कलेक्शन बॉलीवुड हंगामा और सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित हैं।

Sharing Is Caring:

1 thought on “Chhaava Box Office Collection Day 34: छावा ने बनाया न्यू रिकॉर्ड, देखती रह गई पुष्पा 2, स्त्री 2”

Leave a Comment