Arvind Akela Kallu New Song: भोजपुरी सिनेमा के जाने माने एक्टर अरविंद अकेला कल्लू इस समय अपने न्यू गानो को लेकर चर्चा मे गए है जी हा हाल ही उनका ‘अंघिया ना लागी’ सॉन्ग रिलीज हुआ था ऐसे एक बार फिर से न्यू सॉन्ग लेकर आने वाले है जिसकी घोषणा भोजपुरी स्टार ने खुद की है। आइए जानते कल्लू अक आगामी गाना कब रिलीज होने वाला हैं।
Table of Contents
Arvind Akela Kallu New Song
भोजपुरी सिनेमा मे स्टार के रूप मे अपनी जगह पक्की कर चुके है अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू जो इस समय अपने फैंस को एक के बाद एक शानदार तोहफा दे रहे है। जी हा कल्लू नाम से लोकप्रियता हासिल करने वाले इस एक्टर का हाल ही मे एक सॉन्ग रिलीज हुआ था जो लोगो को खूब पसंद आ रहा है मगर इसे रिलीज हुए एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है लेकिन अब फिर से कल्लू अपने फैंस के लिए गाने के रूप मे तोहफा लेकर आने वाले है। जी हा अरविंद ने आज अपने इंस्टाग्राम पर नए गाने की अनाउंसमेंट की हैं।
अरविंद अकेला कल्लू का ‘जहरिया लागेलु एधनिया’ होंगा जल्द रिलीज
भोजपुरी सिनेमा मे धूम मचाने वाले एक्टर कल्लू जिनका म्यूजिक एल्बम रिलीज होने वाला है कल्लू ने अपने फैंस को इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी है। उनके इस आगामी गाने का टाइटल ‘जहरिया लागेलु एधनिया’ होने वाला है। जिसमे उनके साथ अंकिता पांडे नजर आने वाली है। जिसके रिलीज की बात करे तो, एक्टर ने इस गाने की रिलीज डेट तो नहीं बताई लेकिन एक्टर के मुताबिक ये गाना जल्द आने वाले है पूरी संभावना है कि, कल सुबह के समय ‘जहरिया लागेलु एधनिया’ सॉन्ग रिलीज किया जाएंगा।
‘जहरिया लागेलु एधनिया’ कहा होंगा रिलीज
रिलीज प्लेटफॉर्म की बात करें तो, इसे यूट्यूब पर रिलीज किया जाएंगा रिपोर्ट के अनुसार ‘जहरिया लागेलु एधनिया’ सॉन्ग को ऑफिसियल यूट्यूब चैनल AR Music Record पर रिलीज होने वाला, ऐसे मे एक्टर द्वारा नए सॉन्ग की घोषणा से फैंस गाने के लिए एक्साइटेड हो चुके है। पोस्टर दिखा पता लग रहा है अरविंद अकेला के ये गाना रोमांटिक सॉन्ग होने वाला है। पोस्टर मे कल्लू और अंकिता पांडे देखने को मिल रही है। बता दे कि, इस आगामी गाने के सिंगर कल्लू और शिल्पा राज हैं।
अबतक आ चुके कई गाने
बता दे कि, 2 दिन पहले उनका न्यू सॉन्ग ‘अंघिया ना लागी’ रिलीज हुआ था इससे पहले भी ‘नन्हकी नथुनिया रे’ गाना रिलीज हुआ है। दोनों ही गानो को काफी प्यार मिला है ऐसे मे देखना होंगा ‘जहरिया लागेलु एधनिया’ सॉन्ग को दर्शक कितना पसंद करते है।
- Holi Song Pawan Singh: चिपक-चिपक के खेल रहे पवन सिंह होली, नए गाने ने मचाया धामल
- Pawan Singh का नई गाने ने उड़ाया गर्दा धुन के साथ इश्क लड़ाते हुए नजर आए एक्टर
- Bhojpuri New Holi Song: होली पर खेसरी लाल यादव के नए गाने ने मचाया धमाल
- Bhojpuri Viral Video: अरविंद अकेला कल्लू ने तीन सालियों के साथ उड़ाया गर्दा, बार-बार देख रहे लोग