Son Of Sardaar 2 Advance Booking: अजय देवगन (Ajay Devgn) Son Of Sardaar 2 से फिर से धमाल मचाने वाले है। जल्दी ही फिल्म दस्तक देने वाली है। हालांकि पोस्टपोन होने से इसके दमदार महौल में कमी आई है। लेकिन सीक्वल की बजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग लेन वाली है। जिसकी शुरुआत एडवांस बुकिंग से हो सकती है। चलिए जानते है सन ऑफ सरदार 2 की एडवांस बुकिंग के बारें में
Son Of Sardaar 2 Advance Booking
विजय कुमार अरोड़ा के द्वारा निर्देशित की गई ‘सन ऑफ सरदार 2’ जिसमे इस बार कॉमेडी और रोमांस का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा,क्योकि नए कलाकार अजय देवगन की इस फिल्म को खास बनाने वाले है। जिनकी कॉमेडी से भरे सीन इसके ट्रेलर में नजर आ चुके है। जिसने लोगों को खूब हसाया है। खास कर अजय देवगन जस्सी वाले किरदार में फिर से ट्रेलर में पहले पार्ट की तरह नजर आए है। बता दे कि, हाल ही में सन ऑफ सरदार 2 का दूजा ट्रेलर रिलीज हुआ था। जो पहले और ज्यादा रोमांच से भरा था। ऐसे में लोगों की जिज्ञासा SOS 2 को देखने के लिए और बढ़ चुकी है।

Son Of Sardaar 2 की एडवांस बुकिंग
1 अगस्त को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यानि रिलीज से एक हफ्ते से भी कम बचा हुआ है। ऐसे में सिनेमा प्रेमी की निगाहें इस समय एडवांस बुकिंग को लेकर है। ऐसे में अब अजय देवगन की सरदार 2 की एडवांस बुकिंग को स्टार्ट होने जा रही है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार कथित तौर पर 28 जुलाई की सन ऑफ सरदार एडवांस बुकिंगे के लिए उपलब्ध होगी है। जहा ये धमाल मचा सकती है।
पहले दिन करने वाली थी धमेकदार कमाई
अजय देवगन की ये फिल्म 24 जुलाई से यानि आज सिनेमाघरों में उपलब्ध होने वाली थी। जिसका क्लैश ‘परम सुंदरी’ से होने वाला था। लेकिन सभी को सैयारा ने अपनी धामाकेदार कमाई से आश्चर्यचकित किया है। फिल्म ने काफी असाधारण प्रदर्शन दिखाया है। और अभी भी धाक जमाए हुए है। ऐसे में सन ऑफ सरदार 2 जिसका बज दर्शकों के बीच में शानदार बना हुआ था। वो इस फिल्म के रिलीज के बाद कम हो चुका है।
लोगों के बीच में सैयारा की बजह से नई मच अवेटेड फिल्म पर कम चर्चा हो रही है। ऐसे में पहले दिन जहा ये धमेकदार शुरुआत करती दिख रही थी। अब ऐसा नजर नहीं आ रहा है। हालांकि फिर से हिट फिल्म का सीक्वल और अजय देवगन की बजह से दमदार शुरुआत लेने में कामयाब हो सकती है।
फिल्म के बारें में
इस बार नई जोड़ी नजर आएगी, जिसमे मृणाल ठाकुर सोनाक्षी सिन्हा वाला रोमांटिक किरदार में है। जो अजय के साथ रोमांस करने वाली है। तो वही रवि किशन संजय दत्त वाले किरदार को दोहराएंगे साथ ही टीटो सिंह और टोनी सिंह की भूमिका में फिर से पुराने कलाकार है। इनके अलाबा चंकी पांडे, संजय मिश्रा नीरू बाजवा भी अहम रोल में है। फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होगी।
ये भी पढ़े…
- Maalik Box office Collection Day 14: जानिए राजकुमार राव की मालिक 14वें दिन हिट रही फ्लॉप
- Saiyaara Box Office Collection Day 7: सैयारा की कमाई में नहीं ले रही रुकने का नाम 7 वे दिन भी 20 करोड़ की तरफ
- Hari Hara Veera Mallu Review In Hindi: पवन कल्याण की ‘हरि हर वीरा मल्लू’ का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, जानिए कैसे रही फिल्म