अक्षय कुमार (Akshay Kumar) उन लिस्ट में आते हैं जिन्हों ने अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे लेकिन आज के टाइम पर वें बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। लेकिन एक बक्त उनका ऐसा भी रहा हैं जहा मेकर्स ने उन्हें कहा था तुम्हारी ओकात नहीं हैं। साथ ही फिल्में मिलना हो गई थी बंद।
अक्षय को कहा था तुम्हारी औकात नहीं हैं।
Akshay Kumar को बॉलीवुड का खिलाड़ी कुमार कहा जाता हैं। आज के टाइम पर वे एक सफल अभिनेता हैं। भले उनकी अभी के टाइम पर कुछ फिल्में नहीं चली हैं। लेकिन अब वे उस स्थान पर आ गए है। जहा मेकर्स उनपे पैसा लगाने से नहीं डरते अभी के टाइम पर उनकी कई कई बड़ी फिल्में हैं। जो दमदार कमाई करने का दम रखती हैं।
लेकिन दोस्तों उन्हें ये सफलता आसानी से नहीं मिली हैं। बॉलीवूड में सौगंध फिल्म से डेव्यू के बाद एक्टर ने कई अपने कई उतार चढ़ाव देखे हैं। एक समय तो ऐसा भी आ गया था। जहा पर फिल्में मिलने भी बंद हो गई साथ मेकर्स ने उन्हें कहा था तुम्हारी इतनी औकात नहीं की तुम्हारे पोस्टर लगे।
दरअसल सुनील दर्शन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में Akshay Kumar के बूरे बक्त पर खुलासा किया हैं। जहा उन्हों ने बताया की अक्षय कुमार पर पैसे लगाने के लिए कोई भी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर तैयार नहीं था। साथ ही मेकर्स ने उनकी आधी फिल्म की शूटिंग रुकबा दी थी। इसके बजह थी उनकी बैक टू बैक फिल्मों का फ्लॉप होना खबरों के अनुसार उस दौरान अक्षय कुमार काफी उदास हो चुके थे।
जब रुकी थी हेरा फेरी की शूटिंग
उनकी लगातार फिल्में फ्लॉप होने की बजह उनकी शूटिंग बीच में रुकबा दी थी। जिसमे हेरा फेरी जैसी आइकॉनिक फिल्म भी शामिल थी। साथ ही उनकी साल 2000 में आई ‘धड़कन’ जिसकी बीच में ही शूटिंग छोडनी पड़ी थी। इसके अलाबा उनकी और भी फिल्मों से मेकर्स ने हाथ खड़े कर लिए थे। अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों को देखकर कोई उनके साथ काम नहीं करना चाहता था। सुनील दर्शन के अनुसार वें उन दिनों काफी नीरास हुए थे। लेकिन तब सुनील दर्शन ने अक्षय के साथ एक फिल्म बनाने की फैसला लिया था।
जानवर ने बदले उनके खराब हालात
उनकी फ्लॉप फिल्मों के दौरान सुनील दर्शन ने उनके साथ ‘जानवर’ फिल्म बनाने का निर्णय लिया साथ ही कहा जाता हैं की करिश्मा कपूर इसमे काम करना नहीं चाहती थी। लेकिन अक्षय कुमार ने उन्हें राजी कर लिया था इसमे काम करने के लिए उसके बाद ये फिल्म रिलीज हुई। रिलीज होने के बाद अक्षय कुमार की काफी तारीफ हुई थी। साथ ही इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी परफॉरमेंस दिखाई थी।
बिहार मे मिला था दमदार रिस्पांस
देश भर में अच्छी कमाई के साथ जानवर को बिहार से तगड़ा रिस्पांस मिला था। जहा से इसने अच्छी ख़ासी कमाई की थी। सुनील दर्शन के अनुसार जनवार फिल्म की यश जौहर जोकि कारण जौहर के पिता हैं उन्हों ने भी इसकी कामयाबी पर उस दौरान इसकी तारीफ की थी। इसके बाद मेकर्स का अक्षय कुमार पर विश्वास हुआ तब जाकर उनकी रुकी हुई फिल्में स्टार्ट हुई जो बाद में सुपरहिट साबित हुई।