Housefull 5 Teaser : खिलाड़ी कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर अपनी नए फिल्म से जल्द बड़ी स्क्रीन पर नजर आने वाले जहा इस वक्त उनकी केसरी 2 दर्शको पहली पसंद बनी हुई है जिसमे उन्होंने सच्ची कहानी को उजागर किया है लेकिन अब फायनली वे दर्शको के पंसदीदा कैरेक्टर मे आ चुके है। दरअसल उनकी कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) रिलीज के तैयार खड़ी है लेकिन उससे पहले एक बड़ा सरप्राइज़ मिल चुका है निर्माता ने इसका टीजर रैड 2 के साथ अटैच किया है।
हाउसफुल 5 का टीजर जल्द होंगा रिलीज
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार जिनकी अभी 2 फिल्में रिलीज हुई है दोनों ही एक एक ही शैली की है जो देशभक्ति की भावना को दर्शाती जिनसे उन्हें जनता का ढेर सारा प्यार मिला है उनकी कमाल की परफॉरर्मेंस ने जनता के दिल जीते है। पर कमाई उस तरह की नहीं कर पा रही है। लेकिन अब उनकी कॉमेडी फिल्मों का राज होने वाला है।
जिसमे से एक उनकी सफल फ्रेंचाइजी हाउसफुल हैं जिसका पांच वा पार्ट आपके सामने आने वाला है। जी हा उनकी अगली फिल्म हाउसफुल 5 होंगी। जिसके लिए फैंस का उत्साह काफी ज्यादा है लेकिन निर्माता ने एक बड़ा फैसला किया है जो फैंस खुस कर देगा दरअसल हाउसफुल 5 का टीजर विडियो जल्द रिलीज होने वाला है।
रैड 2 के साथ रिलीज किया जाएंगा हाउसफुल 5 का टीजर
अजय देवगन की रैड 2 1 मई को रिलीज होंगी ऐसे मे निर्माता ने इस फिल्म के साथ हाउसफुल 5 का टीजर रिलीज करना का मन बनाया है कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाउसफुल 5 का टीजर रैड 2 के साथ अटैच करके 1 मई को सिनेमाघरों मे रिलीज किया जाएंगा जो फैंस के लिए अच्छों खबर है। ऐसे मे जो भी रैड 2 को सिनेमाघरों मे देखने के लिए जाएंगा तो उसे हाउसफुल 5 का टीजर देखने को मिलने वाला है हालांकि इसके बाद ये यूट्यूब पर भी रिलीज होंगा।
हाउसफुल 5 मूवी कब होंगी रिलीज
बता दे कि, अक्षय के लिए हाउसफुल 5 सबसे अहम फिल्म होने वाली है जो कमाई के मामले मे उनकी पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है। क्योकि ऑडीयंस उनको कॉमेडी अंदाज मे पसंद करती है साथ ही ये कॉमेडी फिल्म हाउसफुल फ्रेंचाइजी का 5 वां पार्ट जिससे और भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है फ़िहलल हाउसफुल 5 को 6 जून को रिलीज किया जाएंगा।
बताते चले अक्षय के आगामी फिल्में कॉमेडी से भरपूर होने हैं जिसमे वेलकम टू जंगल, भूत बंगला, हेरा फेरा 3 और जॉली एलएलबी 3 जैसी अन्य फिल्में शामिल है जिनसे वे लोगो को फिर से हसाने वाले है। अक्षय के साथ हाउसफुल 5 मे कई कलाकार नजर आएंगे।
ये भी पढ़े…
- Jaat Ott Platform: जाने जाट मूवी कहा और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते है
- Ground Zero Ott Release Date: इस ऐप पर देख सकते है इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो को
- Phule Box Office Collection Day 3: समाज को आईना दिखाती फुले ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।