हर साल की तरह इस बार भी अक्षय कुमार 2025 की शुरुआत मे फिल्म लेकर आ रहे हैं। जिसके लिए अक्षय ने कमरकस ली हैं। इस बार इसे पोस्टपोन नहीं किया जाएंगा। फ़िहलाल अब Sky Force Trailer ने सुर्खियों बटोर नी शुरू कर दी है। जी हा निसंदेह ये फिल्म अपनी ऑफिसयल रिलीज डेट के दिन ही सिनेमाघरों मे दस्तक देंगी ऐसे मे फैंस की पैनी नजर इसके ट्रेलर पर टिकी हुई है। जिसके ट्रेलर की जानकारी हम लेकर आए गए है जिसे उस दिन कतिथ तौर पर रिलीज किया जाएंगा।
Sky Force Trailer (स्काई फोर्स ट्रेलर)
अक्षय कुमार का साल 2025 एक सुपरहिट होने वाला है। भले ही 2024 मे उनके लिए काफी बूरा रहा। लेकिन आगामी साल उनकी फिल्मों पर शक नहीं किया जा सकता क्योकि सभी एक से बढ़कर एक फिल्में जिसे सही स्टोरी लाइन के साथ बनाए जाए तो, कई रिकॉर्ड बानने का दम रखती हैं फ़िहलाल वे फिर से मैदान मे आ चुके है। हर साल की तरह उनकी फिल्में साल के शुरुआत मे सिनेमाघरों मे एंट्री मारती है। ऐसे मे जनवरी मे रिलीज होने वाली उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म Skay Force जिसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया था।
ऐसे मे अब ये अपनी ऑफिसयल रिलीज डेट के नजदीक आ गई हैं। जिसका ट्रेलर अब सुर्खियों मे आ गया हैं। हालांकि इसका ट्रेलर अभी रिलीज नहीं किया जा सका लेकिन अब खबरे आ रहे है की जल्द ही इसका ट्रेलर रिलीज करने की प्लानिंग शुरू हो चुकी है। जिसकी जानकारी हम लेकर आए है।
क्रिसमस पर रिलीज हो सकता स्काई फोर्स का ट्रेलर
कई दिनों से वैताव अक्षय कुमार के फैंस को अब खुसखबरी मिलने वाली हैं। क्योकि जल्द ही स्काई फोर्स का ट्रेलर रिलीज किया जाएंगा, खबरों के अनुसार फिल्म निर्माता स्काई फोर्स के ट्रेलर कतिथ तौर पर क्रिसमस पर 25 दिसंबर को रिलीज किया जा सकता हैं। हालांकि कभी मेकर्स ने ट्रेलर की कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन खबरों की माने तो, इसे 25 दिसंबर को रिलीज हो सकता हैं।
स्काई फोर्स का ट्रेलर 2 मिनट 49 मिनट का
जानकारी के लिए बता दे की, ऑलवेज बॉलीवुड ने हाल ही मे स्काई फोर्स का ट्रेलर देखा था उन्हों ने इसकी तारीफ की थी। ट्रेलर की गुणवत्ता को काफी अच्छा बताया है। साथ ही इसके एक खूबसूरत गाने पर भी चर्चा की थी। उन्हों ने बताया की इसका ट्रेलर 2 मिनट 49 सेकंड का होने वाला हैं।
#Exclusive…
— Always Bollywood (@AlwaysBollywood) December 13, 2024
Just watched the 2:49 Mins lengthy trailer of #AkshayKumar𓃵 's #SkyForce ..
Terrific .. 🔥@MaddockFilms never compromise on the quality, that too when they have @akshaykumar on board… 🔥.
Also watched a beautiful song titled #Maaye from it..#SkyForceTrailer pic.twitter.com/kG9ReJkJqn
24 जनवरी को होंगी रिलीज
अक्षय कुमार की ये फिल्म 24 जनवरी 2025 को रिलीज होंगी। ये फिल्म वायु सेना पर आधारित हैं। जो भारत और पाकिस्तान के युद्ध की प्रष्टभूमि को दिखाया जाएंगा। इसमे अक्षाय का साथ दिया है सारा अलीखान और निम्रत कौर ने जबकि इसे निर्देशित कर रहे है अभिषेक अनिल कपूर, और संदीप केलवानी जबकि प्रोड्यूसर मे से एक अमर कौशिक भी हैं जिन्हों ने स्त्री 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बताई हैं। जिसका निर्माण जियो स्टुडियोज और मैडॉक फिल्म्स द्वारा किया गया हैं।
- Upcoming Movies December 2024: दिसंबर मे होने जा रही सबसे बड़ी फिल्में रिलीज, मिलने वाला मनोरंजन का फुल डोज़
- Pushpa 2 Box Office Collection Day 18: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 18 कितना रहा
- Baby John Advanvce Booking: वरुण धवन की बेबी जॉन की एडवांस बुकिंग हुई शुरू
- Vanvaas Box office Collection Day 3: वनवास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 13 कितना रहा