Akshay Kumar ने दिया फैंस को बर्थ डे फिफ्ट Bhooth Bangla नई फिल्म का किया ऐलान 14 साल बाद एक साथ करेंगे

फायनली अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने दिया फैंस को बर्थ डे फिफ्ट Bhooth Bangla नई फिल्म का किया ऐलान 14 साल बाद एक साथ करेंगे ने अपने जन्मदिन पर फैंस को एक नई फिल्म के रूप में उन्हें तोफा दे ही दिया जी हा आज उन्होने ने अपने जन्म दिन पर अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया हैं। जो हॉरर कॉमेडी फिल्म होंगी साथ ही इस फिल्म को बेहतरीन डायरेक्टर डायरेक्ट कर रहे हैं। जिन्हों ने साथ मे कई फिल्मे हिट दी हैं। आइए जानते हैं इसके बारें।

Bhooth Bangla

दोस्तों जैसी की पता हैं की Akshay Kumar ने दिया फैंस को बर्थ डे फिफ्ट Bhooth Bangla नई फिल्म का किया ऐलान 14 साल बाद एक साथ करेंगे आज अपना 9 सितंबर को 57 वां जन्म दिन बना ते हैं। कल उनकी तरफ से 8 सितंबर को घोषणा हुई थी वें अपनी नई फिल्म का ऐलानकल यानि अपने जन्म दिन के मौके पर करेंगे ऐसे में उन्होने आज अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। जोकी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म हैं। जिसका नाम ‘भूत बंगला’ हैं।

इसका डायरेक्शन करने वाले हैं प्रिय दर्शन जिन्हों ने अक्षय के साथ कई फिल्मे बनाई हैं जो बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रही हैं। ऐसे में 14 साल बाद एक बार फिर से एक नई फिल्म बनाने जा रहे हैं। जिसे देखना फैंस के लिए काफी इंटरेस्ट

भूत बांग्ला पर लोगों के रिएक्शन

दोस्तों नई फिल्म ‘भूत बांग्ला’ की जानकारी खुद Akshay Kumar ने दिया फैंस को बर्थ डे फिफ्ट Bhooth Bangla नई फिल्म का किया ऐलान 14 साल बाद एक साथ करेंगे ने अपने इंस्टाग्राम पर दी हैं। उन्हों ने ‘भूत बंगला’ के फास्ट पोस्टर को रिलीज करते हुए अपने सभी फैंस को शुक्रिया कहा साथ ही उन्हों ने प्रिय दर्शन के बारें में कहा की उनके साथ में करने में बेहद उत्साहित हूँ।

‘भूत बंगला’ पर लोगों के रिएक्शन

दोस्तों नई फिल्म का एलन होते ही उनके फैंस काफी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। एक फैंस ने लिखा… ‘इससे बेस्ट अनाउंसमेंट नहीं हो सकती सर’ तो वही दूसरे ने लिखा है ‘बर्थ डे गिफ्ट तो काफी खतरनाक है कम बैक तो सर का कंफार्म हो गया हैं। तो यूजर ने लिखा ‘क्या फिल्म है यार कास ये इसी साल रिलीज होती’ तो कुछ इस तरह के रिएक्शन मेल रहे हैं अक्षय कुमार की नई ‘भूत बंगला’ फिल्म को।

ये भी पढ़े…Akshay Kumar Upcoming Movie in Hindi: अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में

अक्षय कुमार और प्रिय दर्शन की फिल्में

बता दे की अक्षय कुमार और प्रिय दर्शन की ये जोड़ी एक ब्लॉकबस्टर रह चुकी जिन्हों ने एक साथ कई हिट फिल्मे दी हैं। जिन्हों ऑडीयंस ने खूब पसंद किया और आज भी इन फिल्मों को टीवी पर खूब देखा जाता हैं। ये जोड़ी गरम मसाला, खट्टा मीठा, और भागम भाग दे दना दान साथ भूल भुलैया, हेरा फेरी जैसी हिट फिल्म बना चुके है।

पिछले 2-3 से साल हो रही फ्लॉप फिल्में

अब देखना होंगा की 14 साल बाद जब ‘भूत बंगला’ फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देंगी तो ये फिल्म किस तरह का कमाल करेंगी देखना काफी दिलचप्स होंगा। फ़िहलाल अक्षय कुमार की 2-3 साल से उनकी फिल्में पूरी तरह से पिट रही है। ये फिल्मे कुछ ऐसी हैं जिन्हों ने अपना बजट का आधा पैसा भी रिकवर नहीं किया है। जोकि डिजास्टर फिल्म साबित हुई हैं। अब देखते है की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म से क्या वें फिर कमबैक कर पाएगे या नहीं। जानकारी के अनुसार ये फिल्म अगले साल रिलीज होंगी।

2024 भी रहा खराब

अक्षय कुमार के लिए ये साल भी उनका खराब साबित हुआ हैं। उनकी इस साल अभी तक तीन फिल्म रिलीज हो चुकी हैं बड़े मिया छोटे मिया, सरफिरा, और खेल खेल मे, ये सभी फिल्में बूरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिटी हैं। इसके अलाबा उनकी ‘स्काई फोर्स’ कोकि इसी साल 2 अक्टूबर को रिलीज होंगी। तो बही कन्नपा और सिंघम अगेन जैसी फिल्में भी इसी साल रिलीज होंगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment