Avatar 3 Official Trailer: दुनिया भर के सिनेमा प्रेमियों को जेम्स कैमरून ने एक बड़ी खुस खबरी दी है। दरअसल फायनली मोस्ट अवेटेड फिल्म Avatar 3 (अवतार: द लास्ट एयरबेंडर सीजन 3) का जबरदस्त ट्रेलर ऑफिसियल तौर पर रिलीज कर दिया गया है। जिसमे फिर से पेंडोरा की कहानी देखने को मिली है।
Avatar 3 का Trailer हुआ रिलीज
अवतार फ्रेंचाइजी जो दुनिया भर के सिनेमाजगत में सबसी बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक है। इसके अभी तक 2 पार्ट रिलीज हुए है। दोनों ने ही दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। जिसकी कमाई भी इतिहासिक रही थी। ऐसे में फैंस काफी समय से इस बार भी पेंडोरा की दुनिया के लिए काफी एक्साइटेड है। ये क्रेज लोगों के बीच में तब और देखना को मिला जब 28 जुलाई को इसका धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया, जो इंडिया में जबरदस्त तरह ट्रेंड हो रहा है।
मेकर्स को करना पड़ा मजबूरी में रिलीज
बता दे कि, इसका ट्रेलर यूट्यूब पर मजबूरी में रिलीज किया गया है। जिसका कारण ट्रेलर की फुटेज लीक होना, ऐसे में निर्माता ने से सही फैसला लेते हुए कल 13 घंटे पहले 20th Century Studios India चैनल पर रिलीज किया है। रिलीज होते ही Avatar 3 का ये Trailer इंडिया में ट्रेंड करने लगा है।
इस बार तीसरे सीजन में दर्शकों के लिए बेहतरीन एक्शन सीन्स के साथ इस फ्रेंचाइजी में खतरनाक विलेन और नए किरदार देखने को मिलने वाले है। ट्रेलर को भारतीय ऑडीयंस भी काफी पसंद कर रही है। जो यूट्यूब पर 8 नंबर पर ट्रेंड हो रहा है।
Avatar 3 कब होगी रिलीज
रिलीज की बात करें तो, जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित ये फिल्म भले ही ट्रेलर रिलीज हो चुका है। लेकिन इस हॉलीवुड फिल्म को बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस कुछ महीने का इंतेजार करना पड़ेंगा, जिसकी आधिकारिक रिलीज डेट साल के लास्ट में 19 दिसंबर 2025 रखी गई है।
अवतार 4 और अवतार 5 मोवी कब होगी रिलीज
बता दे कि, फ्रेंचाइजी कि शुरुआत निर्देशक और निर्माता जेम्स कैमरून ने साल 2009 से की थी। इस फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद निर्माता ने सीक्वल की घोषणा की है। 2022 में सेकंड किस्त रिलीज हुई थी। 2025 में तीसरा पार्ट तो वही इसके अलाबा 2 किस्त और रिलीज़ होने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार 2029 में फिल्म का चौथा सीक्वल को रिलीज किया जाएगा, जबकि लास्ट किस्त अवतार 5 को निर्माता ने 2031 में रिलीज करने की योजनाएं बनाई है।
फिल्म की स्टार कास्ट
पिछले हर सीक्वल की तरह अभिनेता सैम वर्थिगटन और जोई सल्डाना फिर से पिछली दोनों किस्त की तरह अपने किरदार को दोहराने वाले है। साथ ही स्टीफन लैंग, केट विंसलेट, जियोवाणी रिबिसी और डेविड थेवलिस, ओना चैपलिन नए किरदार के साथ इस फिल्म से जुड़े है।
ये भी पढ़े…
- Maalik Box Office Collection Day 12: सैयारा के सामने राजकुमार राव की मालिक ने डाले हथियार जनिए टोटल कमाई
- Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 6: 5 करोड़ भी नहीं कमा रही फिल्म, जानिए कितना हो चुका कलेक्शन
- Mahavatar Narsimha Budget: रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही महावतार नरसिम्हा जानिए बजट

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।