Baahubali The Epic Box Office Collection Day 5: 10 साल पुरानी बाहुबली द एपिक की कमाई में आई गिरावट जानिए प्रभास की फिल्म हिट हो पाई फ्लॉप

Baahubali The Epic Box Office Collection Day 5: निर्माता ने फिर से करोड़ो रुपये इन्वेस्ट करके अपनी 10 साल पुरानी फिल्म को 4 दिन पहले रिलीज किया था। ऐसे में अब वर्किंग डेज में बाहुबली द एपिक आ चुकी है। आज इस महाकाव्य आधारित फिल्म का 5वां दिन था ऐसे में क्या ये फिल्म हिट हो पाई या नहीं चलिए जानते है साथ ही आज Baahubali The Epic Day 5 Collection कितना हो चुका है।

Baahubali The Epic की कमाई में आई गिरावट

प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली द एपिक’ फिर से दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो रही है। एसएस राजामौली ने इस फ्रेंचाइजी में कुछ बदलाव करके इसे दर्शकों के लिए खास बनाया है। जिसका क्रेज भी देखने को मिल रहा है। जहां इस फ्रेंचाइजी ने पहले 2015 और 2017 में अपनी कमाई से इतिहास रचा था। तो वही ये फिर से एक नया रिकॉर्ड बनाने की और है।

क्योकि कलेक्शन 24 करोड़ के पार जा चुका है। जल्द ही ‘सनम तेरी कसम’ के री रिलीज़ 41 करोड़ के कलेक्शन को पीछे करके बाहुबली द एपिक री रिलीज फिल्मों में सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म बन जाएगी। फ़िहलाल वीकेंड के बाद वर्किंग डेज में इसका हाल कैसा है आइए जानते है।

Baahubali The Epic Box Office Collection Day 5

दरअसल बाहुबली द एपिक अब वर्किंग डेज में रन हो रही है। जिसमे थोड़ी गिरावट देखी गई है। आज भी कमाई में गिरावट है। किन्तु री रिलीज फिल्म के लिए इस तरह की कमाई शानदार है। जो अन्य री रिलीज फिल्मों से जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। बता दे कि, प्रीसेल्स ही 1 करोड़ 15 लाख कमाए थे। पहले तीन दिनों के वीकेंड से बाहुबली द एपिक 23 करोड़ से अधिक कलेक्शन किया था। जिससे अब टोटल कमाई 26 करोड़ की हो चुकी है।

पी सेल्स1.15 करोड़ रुपये
डे 19.65 करोड़ रुपये
डे 27.25 करोड़ रुपये
डे 36.3 करोड़ रुपये
डे 41.85 करोड़ रुपये
डे 51.95 करोड़ रुपये
टोटल कमाई18.15 करोड़

Baahubali The Epic हिट हुई फ्लॉप

हिट और फ्लॉप की बात करें तो, एसएस राजामौली ने इस फिल्म में कुछ बदलाव और अन्य कारणों की बजह से करोड़ो रुपये लगाए है। जिससे रिपोर्ट के अनुसार 20 करोड़ रुपये की लागत आई है। लेकिन इस बजट को इस महाकाव्य फिल्म ने 4 दिनों में ही वसूल कर लिया है। जिससे कुछ ही दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली द एपिक को हिट का टैग मिलने वाला है।

Note: ध्यान दे सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार बाहुबली द एपिक के 6 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment