Baby John Box office Collection Day 2: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 कितना रहा

फायनली कल वरुण धवन की बहुप्रतीक्षित फिल्म बेबी जॉन रिलीज हो चुकी हैं। और पहले ही दिन फिल्म ने डबल डिजिट के आंकड़े को पार करने मे कामयाब रही हैं। जी हा दोस्तों, आज Baby John Box office Collection Day 2 होने वाला हैं। ऑडीयंस द्वारा मिल रही बेबी जॉन को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही हैं। फिल्म समीक्षकों ने अच्छी रेटिंग के साथ इसकी कहानी और एक्टर वरुण धवन के एक्शन अवतार की भी तारीफ की हैं।

जिसकी बदोलत आज बेब जॉन के ज्यादा कलेक्शन की उम्मीदें हैं जो हम नीचे बताने वाले हैं। साथ ही कल क्रिसमस पर वरुण धवन की इस फिल्म ने कितना संग्रह किया हैं। नीचे हम बिस्तार से बताने वाले हैं। आइए जानते, इसकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Baby John Box office Collection

साउथ के एटली कुमार जिन्हों ने बेब जॉन के निर्देशन की कमान कलीस डायरेक्टर को दी थी, उन्हों ने इस फिल्म को काफी इमोशन और एंटरटेनर को साथ बनाया हैं। जो लोगो को खूब पसंद आ रही हैं। साथ ही, वरुण धवन की परफॉरमेंस और जैकी श्राफ का खतरनाक विलेन रोल जो लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा है। कुल मिलाकर वरुण धवन की ये फिल्म दर्शको के अनुसार फुल एंटरटेनर हैं। बता दे की, इसमे कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी नजर आई हैं।

Baby John Box office Collection Day 1

लेकिन पुष्पा 2 ने इसकी शानदार हाइप को खराब करने का काम किया हैं, जी हा बेबी जॉन का रिलीज से पहले ऑडीयंस के बीच मे शानदार क्रेज देखने को मिल रहा था। लेकिन उसके हिसाब इसके पहले दिन के कलेक्शन उतने नहीं आए जो इस बड़ी स्त्रीय फिल्म से उम्मीद थी। जिसका पुष्पा 2 ने बेबी जॉन की हाइप दबाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जी हा दोस्तों पुष्पा 2 ने भारत से हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर सेकनिल्क के अनुसार 10 करोड़ के आंकड़े को पार करके मात्र 12.50 करोड़ रुपये की अनुमानित ओपनिंग ली हैं।

जो अपेक्षा के अनुसार उतनी नहीं है। उम्मीदें थे की पहले दिन 20 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग लेंगी, फ़िहलाल इसके ओपनिंग कलेक्शन पर न जाए इसके सकारात्मक रिव्यू और ऑडीयंस के शानदार रिस्पंस की बजह से ये फिल्म इस वीकेंड मे शानदार कमाई करने का महत्वाकांक्षा रखती है।

Baby John Box office Collection Day 2

इसके दूसरे कलेक्शन की बात करे तो, आज बेबी जॉन का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन होने वाला हैं। ऐसे मे शुरुआती आंकड़े के अनुसार आज भी बेब जॉन 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है। लेकिन इसने अभी तक सुबह के 10 बजे तक 0.21 करोड़ की कमाई की हैं।

Baby John Box office Collection Day 3

DayIndian Net Collection
Day 112.50 करोड़ रुपये (अनुमानित)
Day 20.21 करोड़ (सुबह के 10 बजे तक)
Day 3
Baby John Box office Collection Day 2

बेबी जॉन का बजट 180 करोड़

जानकारी के लिए बता दे की, वरुण धवन की इस एक्शन फिल्म का बजट रिपोर्ट के अनुसार लगभग 180 करोड़ का बताया जा रहा हैं। ऐसे मे बेबी जॉन को अपने बेहतर परफॉरमेंस से बजट को रिकवर करके, हिट का टैग लेना हैं। फ़िहलाल अभी तो इसके फायनल कलेक्शन को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता हैं।

Baby John Worldwide Collection Day 3

India Gross Collection Day 3 – करोड़

Worldwide Collection Day 3 – करोड़

Indian Net Collection Day 3 – करोड़

Baby John Worldwide Collection

Dayindia NetIndia GroosOverseas
Day 3

बेबी जॉन के बारें मे

रिलीज डेट25 दिसंबर 2025
स्टार कास्टवरुण धवन, जैकी श्राफ, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी
राजपाल यादव
शैलीएक्शन थ्रिलर
बजट180 करोड़ (अनुमानित)
भाषाहिन्दी
डायरेक्टरकलीस
प्रोड्यूसरएटली कुमार ज्योति देश पांडे, मुराद खेतानी
रन टाइम159 मिनट
लेखकएटली कुमार
कैमियोसलमान खान
Sharing Is Caring:

Leave a Comment