Battle Of Galwan Movie Budget: भारत-चीन पर बन रही सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान जानिए संभावित बजट?

Battle Of Galwan Movie Budget: सिकंदर के बाद सुपरस्टार Salman Khan ने अपनी आगामी फिल्म की घोषणा कर दी है। मूवी देशभक्ति प्रष्टभूमि पर आधारित है। जिसमे एक्टर वे एक फौजी की भूमिका बड़े पर्दे पर उतारेंगे, जिसे बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है। ऐसे में जब से सलमान द्वारा इसकी ऑफसियल अनाउंसमेंट हुई तब से फैंस बैटल ऑफ गलवान फिल्म से जुड़ी से खबर के लिए एक्टिव है। साथ ही दर्शक Battle Of Galvan Budget जानने के लिए भी उत्साहित है। आइए जानते है इसके बारें में

Battle Of Galwan Movie Budget के बारें में

बॉलीवुड के सलमान खान के हाथों में पिछले कुछ समय से एक भी ऐसी फिल्म हाथ नहीं लगी है। जिसने सभी तरह के सिनेमा प्रेमियों को संतुष्ट कियो हो, साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी अपनी इतिहासिक मजबूती दिखाई हो, जिसके लिए सुपरस्टार पिछले कई समय से प्रयास कर रहे है। लेकिन उनके हाथों बीतें कुछ सालों से अभी तक ऐसी कोई भी फिल्म हाथ नहीं लगी है। जिसने इतिहासिक कमाई के साथ दर्शकों पर गहरी छाफ छोड़ी हो। हालांकि इस साल मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस और दर्शकों पर गहरा प्रभाव नहीं छोड़ा,

किन्तु हर बार की तरह अब फैंस उनकी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ से काफी उम्मीदें रख रहे है। ये देशभक्ति फिल्म लोगों को इंप्रेस के साथ रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी कर सकती है। क्योकि फिल्म की प्रष्टभूमि सिनेमा प्रेमियों का ध्यान आकर्षित करने वाली है। हालांकि देशभक्ति फिल्म है। लेकिन भारत-पाक की कहानी नहीं बल्कि भारत और चीन पर आधारित है। जिससे दर्शकों के लिए फिल्म इंटरेस्टिंग बन जाती है।

Battle Of Galwan Budget कितना हो सकता है?

कई दर्शक फिल्म के साथ इसके बजट के लिए भी उत्साहित है। जो अभी निर्माता की तरफ से सामने नहीं आया है। लेकिन सभी को पता है कि, सलमान खान जब भी कोई फिल्म लेकर आते है तो, फिल्म पर लागत 100 करोड़ से ज्यादा की होती है। खास कर 1.50 करोड़ से ज्यादा है। उनकी पिछली रिलीज फिल्म सिकंदर का बजट भी काफी तगड़ा था। जो रिपोर्ट के अनुसार 200 करोड़ का था। ऐसे में संभावित तौर पर कहा जा सकता है बैटल ऑफ गलवान का बजट 150 से 200 करोड़ के बीच में रह सकता है। या फिर इससे ज्यादा

सलमान खान की लास्ट 5 फिल्मों के बजट

सलमान खान की पिछली फिल्मों पर नजर डाले तो, उनकी सभी पिक्चर बिग बजट के साथ बड़े पैमाने पर बनकर तैयार हुई है। नीचे हमने उनकी लास्ट 5 फिल्मों के बजट की जानकारी दी है। जो विकिपीडिया के अनुसार है।

फिल्म का नाम बजट रिलीज डेट
सिकंदर200 करोड़ रुपये30 मार्च 2025
किसी का भाई किसी की जान225 करोड़ रुपये23 अप्रैल 2023
टाइगर 3300 करोड़ रुपये12 नंबर 2023
राधे90 करोड़ रुपये13 मई 2021
अंतिम40 से 48 करोड़ रुपये26 नंबर 2021

क्या है फिल्म की काहनी

सलमान खान की साल 2020 में भारत और चीन के सैनिकों की झड़प को दिखाएगी, इस लड़ाई में कुल 200 भारतीय जवानों ने रिपोर्ट के अनुसार 1500 से ज्यादा सैनिकों को खिलाफ अपनी वीरता दिखाई थी। फिल्म में भाईजान कर्नल संतोष बाबू के रोल में है। फिल्म को अपूर्वा लाखिया डायरेक्ट कर रहे है। जिसमे पहली बार सलमान खान के साथ चित्रांगदा नजर आएगी। ये सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बन रही है।

Note: ध्यान दे अभी तक ऑफिसियल तौर पर ‘बैटल ऑफ गलवान’ का बजट सामने नहीं आया है। लेख में बताया गया बजट संभावित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment