Bhojpuri Song: भोजपुरी गानों का खुमार इस समय दिल सर चढ़कर बोल रहा है। जिसकी बजह लेखक के दिल छू लेने वाले लिरिक्स और दर्शको का ध्यान खीचने वाला संगीत जिसकी साहयता ये भोजपुरी म्यूजिक एल्बम श्रोताओं के फेवरेट बने हुए है। ऐसे में हाल ही नया सॉन्ग ‘प्यारे सैया जी’ रिलीज हुआ है जिसने अपने कमाल के लिरिक्स और थिरकने वाले संगीत से लोगो के दिल में जगह बना ली हैं। गाने के सभी पहलू ध्यान खीचने वाले हैं।
कलकारों की रोमांटिक परफॉरर्मेंस ने जीता दर्शको का दिल
Video Credit: Shujay Hits
हर म्यूजिक एल्बम को खास बनाने में विडियो डायरेक्शन का अहम रोल होता हैं। जिसमे दो कलाकरों के बीच शानदार कैमिस्ट्री को स्क्रीन पर दिखाई जाती है। ऐसे में हाल ही रिलीज हुआ सॉन्ग ‘प्यारे सैया जी’ जिसमे न केवल इन दोनों कलाकारों का एक्सप्रेशन गानो को खास बना रहे बल्कि बिभांशु तिवारी का डायरेक्शन भी देखने के नजरिए से एंटरटेनर साबित हो रहा है। जिसमे दोनों का रोमांटिक मूड में दर्शको के दिल जीत रहे है।
लिरिक्स ने किया लोगो को दीवाना
लिरिक्स से दर्शको को आकर्षित करने वाले चन्दन यादवंशी जिनके बोल अंकुश राजा और अंतरा सिंह के इस गीत को और खास बने रहे है। हर बोल में एक मतलब नजर आ रहा है। जो सुनने मे एक आलग ही मजा देने वाला है।
अंकुश राजा और अंतरा सिंह की दमदार आवाज
गाने में जो आपको मधूर आवाज सुनने को मिल रही है। वो अंकुश राजा और अंतरा सिंह की है जिसके कारण ‘प्यारे सैया जी’ सॉन्ग को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा हैं। गाने में इनकी मधुर आवाज बता रही है कि, ये सॉन्ग आने वाले दिनों में सुपरहिट होने वाला हैं। क्योकि इसमे कमाल संगीत भी जो छोटू रतवत का हैं।
इतने मिल चुके है व्युज
बता दे कि, ये सॉन्ग कल 27 मई को Shujay Hits यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। ऐसे में भले ही ‘प्यारे सैया जी’ सॉन्ग लाखों व्युज हासिल नहीं कर पाया है लेकिन इसके एंटरटेनर लिरिक्स और दर्शको से मिल रहे कमाल के रिस्पांस की बजह से ‘प्यारे सैया जी’ सॉन्ग जल्द ही यूट्यूब पर ट्रेंड होने वाला है।
डिस्क्लेमर: ध्यान दे इसमे दी गई सभी जानकारी पाठकों के लिए जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है। गाने के आधिकार सुरक्षित इसके स्वामी के पास है। किसी भी जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं।
ये भी पढ़े…
- Bhojpuri Video: पवन सिंह और आस्था सिंह ने ‘राजा जी’ गाने मे मचाया धमाल देखे विडियो
- Bhojpuri New Song: खेसरी लाल यादव और कल्लू अपने नए गाने से धूम मचाने के लिए, जाने रिलीज डेट
- Pawan Singh ने नए गाने से उड़ाया गर्दा संजना सिंह के साथ किया जबरदस्त रोमांस

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।