Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 14: भूल चूक माफ रिकॉर्ड के साथ अअब साउथ मूवी को छोड़ चुका हियन।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 14: भूल चूक माफ की धाकड़ कमाई रुकने के नाम नहीं ले रही है। जबरदस्त कहानी के साथ बनाई गई ये मूवी दर्शको को रोमांचित करने से कामयाब रही है। जिसकी बजह से ऑडीयंस भी इस रोमांचक कहानी को देखने के लिए वर्किंग डेज में भी रुख कर रही है जिससे इसने कई मूवी को पीछे छोड़ दिया है और अब इस बॉलीवुड फिल्म ने साउथ सिनेमा की बड़ी फिल्म को भी धूल चटा दी है। फ़िहलाल आज BCM का 14 वां दिन चलिए जानते है कल और आज भूल चूक माफ 14 वे दिन कितना कलेक्शन कर रही है।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection

23 मई को रिलीज हुई भूल चूक माफ जो पहले ओटीटी पर रिलीज होने जा रही थी लेकिन डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज न करके थिएटर में रिलीज करके निर्माता के लिए ज्यादा फायदेमंद रहा है। जो उम्मीदें ज्यादा कलेक्शन कर पा रही है। क्योकि सिनेमा प्रेमियों ने भूल चूक माफ की कहानी डायरेक्शन और कलाकारों की कॉमेडी टाइमिग की प्रशंसा की है जिसकी बदोलत हर दिन ये अपनी कमाई से सफलता का स्वाद चख रही है।

साथ ही इसने 2025 की कई फिल्मों को पछाड़कर रिकॉर्ड भी बनाए है लेकिन अब ये साउथ की बड़ी फिल्म ‘रेट्रो’ को पीछे कर चुकी हैं। फ़िहलाल कल भूल चूक माफ का 13 वां दिन और आज 14 वां दिन है आइए जानते है इसकी कमाई।

कल रहा इतना कलेक्शन

दो प्रेमिकों के बीच की रोमांचित कहानी को दिखाती भूल चूक माफ जिसमे एक्टर लीड एक्टर समय के चक्र से फसते नजर आए है। जिसमे उन्होंने शानदार अभिनय किया है। जिससे ये डेली करोड़ो का कलेक्शन कर पा रही है कल भूल चूक माफ का 13 वां दिन था जिसकी कमाई 1.63 करोड़ की हुई है। जो दमदार कलेक्शन है ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार भारत में नेट कलेक्शन भूल चूक माफ का 13 दिनों का 64.98 करोड़ रुपये का हो गया है।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 14

राजकुमार राव की भूल चूक माफ आज 14 वे दिन भी रुकने वाली नहीं भले आज बिग बजट फिल्म कामल हसन की ‘ठग ऑफ लाइफ’ रिलीज हो चुकी है जो नॉर्थ में भी रिलीज हुई हो, लेकिन उसके बाद भी BCM आज भी करोड़ो में कमाई करेंगी, हालांकि थोड़ा ड्रॉप देखने को मिल सकता है। फिर भी 1.5 करोड़ को पार कर सकती है सेकनिल्क के अनुसार 10 बजे तक भूल चूक माफ ने आज 14 वे दिन 0.03 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 14
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 14

भूल चूक माफ का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Day 1 7 करोड़ रुपये
Day 2 Day 14 करोड़ रुपये
Day 3 11.5 करोड़ रुपये
Day 4 4.5 करोड़ रुपये
Day 5 4.75 करोड़ रुपये
Day 6 3.5 करोड़ रुपये
Day 7 3.35 करोड़ रुपये
Day 8 3.25 करोड़ रुपये
Day 9 5.25 करोड़ रुपये
Day 10 6.33 करोड़ रुपये
Day 11 2.2 करोड़ रुपये
Day 122.2 करोड़ रुपये
Day 13 1.63 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 64.98 करोड़ रुपये
Day 14 0.03 करोड़ रुपये (सुबह 10 बजे तक)

साउथ फिल्म रेट्रो का किया पीछे

बॉलीवुड फिल्म भूल चूक माफ ने साउथ की बड़ी फिल्म रेट्रो को पछाड़ा दिया ये सूर्या की फिल्म है जिसे 1 मई को रिलीज किया गया था सेकनिल्क के अनुसार जहा BCM की 13 दिनों की नेट कमाई 65 करोड़ की हुई है किन्तु रेट्रो ने कुल 60.58 करोड़ का कलेक्शन किया हैं। जबकि इसे कई भाषा में रिलीज किया गया था।

Disclaimer: सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इन बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के लेख में प्रस्तुत किया गया है। जिसमे बदलाव हो सकते है।

ये भी भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment