Bhoot Bangla Story: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अगली फिल्म Bhoot Bangla जो पिछले काफी दिनों से चर्चा मे हैं। जब से इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई तब से लेकर ये फिल्म खूब सुर्खया बटोर रही हैं। अब इस फिल्म की कहनी जोकि खुद इस फिल्म के डायरेक्टर ने बताई हैं।
दोस्तों जैसे की आप सभी को पता हैं। अक्षय कुमार और प्रिय दर्शन की जोड़ी कई सालों बाद बड़े पर्दे पर बापस आ रही हैं। कुछ दिन पहले इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा हुई थी। तब से लेकर फैंस इस से जुड़ी हर खबर जानना चाहते हैं ऐसे मे अब इसकी स्टोरी को लेकर खबर समाने आई हैं। जोकि खुद डायरेक्टर ने बताई हैं आइए जानते हैं इसके बारें मे।
Bhoot Bangla Story
‘भूत बंगला’ के डाएरेक्टर प्रिय दर्शन ने इसकी कहनी को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया हैं ‘में ‘भूत बंगला’ की पूरी कहानी तो नहीं बता सकता। लेकिन ये पूरी हॉरर कॉमेडी फिल्म होंगी इसमे काला जादू का मजेदार सीन देखने को मिलेंगे मुझे आशा हैं की ये एक बेहतरीन फिल्म होंगी में कई सालो से फिल्म बनाता हु ऑडीयंस ने मुझे ने काफी पसंद किया हैं। मुझे आशा हैं की ये फिल्म सभी लोगों को पसंद आने वाली हैं।” तो कुछ इस तरह प्रिय दर्शन ने अपनी आने वाली की कहानी के बारें में बताया हैं।
अक्षय कुमार को मिला प्रिय दर्शन का साहरा
बता दे की अक्षय कुमार की इन दिनों कोई भी फिल्में नहीं चल रही है। उनकी फिल्में कब आती हैं कब चली जाती है। कुछ पता ही नहीं चलता हैं पिछले 3 सालो से उन्हों ने कई बड़ी फ्लॉप फिल्में दी हैं। इस दौरान उन्हों ने एक्शन फिल्म और सिक्वल साथ ही कॉमेडी फिल्में भी की हैं। लेकिन अभी तक किसी भी फिल्म ने उन्हें सहारा नहीं दिया जिससे की वें फिर से कम बैक कर सके ऐसे में अब उन्हों ने अपने पिछली जोड़ी को ही याद किया हैं।
बता दे की प्रिय दर्शन ऐसे डायरेक्टर है जिन्हों ने हिन्दी सिनेमा को एक से बढ़कर फिल्में दी हैं। अक्षय कुमार के साथ की जोड़ो को लोग खूब पसंद करते है। हेरा फ़ेरी, गरम मसाला, भूल भूलिया और भी कई हिट फिल्मे उन्हों ने अक्षय कुमार के साथ दी हैं। अब फिर से वें 14 साल बाद दोनों मिलकर ‘भूत बंगला’ में काम करने जा रहे है। ऐसे में जब ये जोड़ी बड़े पर्दे पर बापस आएंगी तो बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी तोड़ सकती हैं।
ये भी पढ़े…Akshay Kumar Upcoming Movie in Hindi: अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में
Bhoot Bnagla Star Cast
बता दे की इस फिल्म को मेकर्स अगले साल 2025 में रिलीज किया जाएंगा अगर इसकी स्टार कास्ट की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार के साथ परेश रावल के साथ राजपाल और असरानी नजर आएंगे लेकिन अभी इसकी स्टार कास्ट को लेकर कोई ऑफिसियल बयान सामने नहीं आया हैं।
अक्षय कुमार को है कई उम्मीदें
s
इन दोनों को साथ में देख के ऑडीयंस काफी खुस हैं। साथ ही अक्षय कुमार को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। फ़िहलाल इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इसका जिस तरह से फैंस के बीच जो पॉज़िटिव महोल बना हुआ हैं। उस हिसाब से ये फिल्म कॉमेडी से भरपूर और कहानी अच्छी हुई साथ ही ऑडीयंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिला तो ये छप्पड़ पाड़ कमाई भी कर सकती हैं।
और अक्षय कुमार को फिर से कमबैक करा सकती हैं। लेकिन ये तो रिलीज होने पर ही पता चलेंगा फ़िहलाल ‘Bhoot Bangla’ की रिलीज डेट काफी दूर हैं।
- Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: सुहागरात का विडियो, बना रहे हैं दोनों
- Jigra Song Chal Kudiye Teaser Out: अलिया और दिलजीत दिखे कई लड़कियो के बीच मे
- Stree 2 Ott Release Date: स्त्री 2 ओटीटी पर रिलीज होने के तैयार, इस दिन
- Stree 2 Box Office Collection Day 20: स्त्री 2 का 19 वें दिन का कलेक्शन कितना रहा

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।