Chhaava Box Office Collection Day 18: 500 करोड़ के पास छावा आज 18 वें दिन भी ताबड़ तोड़ कमाई

विक्की कौशल की छत्रपती संभाजी महराज के ऊपर बनी गई फिल्म Chhaava Box Office Collection Day 18 हैं जो, वीक डीज़ है पर बेहतर प्रदर्शन के साथ खड़ी दिख रही है लेकिन कल इसने फिर से तबाही मचाई हैं। जी हा छावा का कल 17 वां दिन यानि तीसरा संडे था जहा इसने फायदा उठाते हुए बम्पर कमाई की हैं। जिससे लग रहा है इसे हफ्ते ये 500 करोड़ आंकड़े को पार कर सकती है। फ़िहलाल आज Chhaava Day 18 Collection भी शानदार आ रहे आइए जानते बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के बारें मे।

Chhaava Box Office Collection

विक्की कौशल जिनकी छावा ने उनके स्टारडम को और ज्यादा बढ़ा दिया हैं। जो इसके हकदार भी है क्योकि जितनी मेहनत उन्हों ने इस फिल्म के लिए की हैं शायद ही किसी दूसरी फिल्म के लिए की हो, ऐसा हम नहीं बल्कि खुद एक्टर का भी मानना है। लेकिन मेहनत एक तरफ, जिस तरह विक्की कौशल अपने किरदार मे घुस जाते है। वो काबिले तारीफ है और ऐसा एक बार नहीं बल्कि ये एक्टर कर बार चुका हैं।

जिन्हों ने अपनी चुनौतीपूर्ण किरदार को बखूबी निभाया है। जिससे उन्हों ने ऑडीयंस के बार-बार दिल जीते है। ऐसे मे जब उन्हें इतिहास के एक ऐसे वीर युद्ध की कहानी को बड़े पर्दे पर उतारना था, जो आसान नहीं था। लेकिन विक्की कौशल ने अपनी मेहनत के दम पर उस करेक्टर को काफी बेहतर ढंग से निभाया, जिससे एक्टर ने हर तरह की ऑडीयंस के दिल जीते हैं।

जी हा छावा जिसमे उन्होंने अवॉर्ड विनिंग परफॉरर्मेंस लोगो के सामने आ रखी हैं। हर रोज सिनेमाघरों मे निकल रहे लोगो की आंखे मे आंसू दिख रहे है। जिसका श्रेय डायरेक्टर को भी जीता है। जिन्हों वीर छत्रपति संभाजी की कहनी को इस तरह से पेश किया की हर किसी ने उनके निर्देशन को सराहा हैं। यही कारण हर रोज छावा हिस्टॉरिकल कलेक्शन करते हुए एक के बाद एक नए रिकॉर्ड अचीव कर रही है। जिसमे योगदान है अक्षय खन्ना का भी जिनकी परफॉरर्मेंस विक्की कौशल से कम नहीं थी। छावा मे अपने दमदार एक्टिंग से अक्षय खन्ना खूब प्रशंसा लूटी हैं।

Chhaava Movie की 17 दिनों की कमाई

फिल्म के सभी पहलू ने जनता को इंप्रेस किया है। जिसके कारण ये फिल्म रुकने का नाम नहीं ले रही, दरअसल कल तो तवही मचा दी है। जी हा छावा ने तीसरे संडे को तगड़ी कमाई की है पहले इसके शुरुआत कलेक्शन पर चर्चा करे तो, जिसने पहले 33.10 करोड़ और फर्स्ट वीक से 225.28 करोड़ सेकंड वीक मे भी इसने धमाकेदार कमाई जारी रखी,

कमाए दूसरे हफ्ते से 186.18 करोड़ रुपये तो वही छावा का तीसरा हफ्ता भी हल्के मे नहीं रहा इसने 15 वें दिन 13.30 करोड़ का बिजनेस किया, और 16 वें दिन 16 करोड़ रुपये तो वही कल इसका 17 वां दिन था छावा ने संडे का भरपूर फायदा उठाया कमाए 24 करोड़ रुपये। ऐसे मे छावा की टोटल कमाई 17 दिनों की 471 करोड़ रुपये की हो गई हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 18
Chhaava Box Office Collection Day 18

Chhaava Box Office Collection Day 18

DayIndian Net Collection
Day 1 33 करोड़ रुपये
Day 2 39.30 करोड़ रुपये
Day 3 49.03 करोड़ रुपये
Day 4 24.10 करोड़ रुपये
Day 5 25.75 करोड़ रुपये
Day 6 32.40 करोड़ रुपये
Day 7 21.60 करोड़ रुपये
Day 8 24.03 करोड़ रुपये
Day 944 करोड़ रुपये
Day 10 41.10 करोड़ रुपये
Day 11 19.10 करोड़ रुपये
Day 12 19.23 करोड़ रुपये
Day 13 25.02 करोड़ रुपये
Day 14 13.60 करोड़ रुपये
Day 15 13.30 करोड़ रुपये
Day 16 22.50 करोड़ रुपये
Day 17 24.30 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 471.56 करोड़ रुपये
Day 18 6.77 करोड़ रुपये (रात 10 बजे तक)

Chhaava Box Office Collection Day 18

आज इसका 18 वां दिन हैं। ऐसे मे आज छावा के सोमवार यानि वीक डेज है जिससे इसकी कमाई मे कमी देखी जा रही हैं। लेकिन फिर भी ये तीसरा सोमवार होने के बाद भी ये, अपने कलेक्शन से चौका रही हैं। क्योकि शुरुआती आंकड़े के अनुसार छावा आज भी 18 वे दिन 7 से 8 करोड़ के आंकड़े को टच करती नजर आ रही हैं। जो फिल्म के लिए आसाधारण कलेक्शन होंगा। फ़िहलाल आपको बता दे कि, सेकनिल्क के अनुसार छावा ने 18 वें दिन 10 बजे तक 6.77 करोड़ की कमाई की हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 18 Worldwide

इंडिया के साथ विदेशो मे भी छावा को खूब पसंद किया जा रहा हैं। विदेशो मे हर रोज शानदार कमाई करते हुए इसने फायनली ने 600 करोड़ के आंकड़े को टच कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर छावा ने 600 करोड़ की कमाई कर ली है। ऐसे मे जिस तरह से आगे बढ़ रही हैं छावा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ के क्लब मे आसानी से शामिल होंगी।’

Sharing Is Caring:

Leave a Comment