Chhaava Box Office Collection Day 22: छावा आज कर रही 500 करोड़ के आंकड़े को पार

विक्की कौशल की छावा फायनली आज 500 करोड़ रुपये के क्लब मे शामिल होने वाली है Chhaava Box Office Collection Day 22 है यानि आज इसने चौथे हफ्ते मे प्रवेश कर लिया हैं। ऐसे मे आज के जो आंकड़े सामने आ रहे उम्मीदें है ये 500 करोड़ के आंकड़े को आज आसानी से पार कर देगी है। Chhaava Day 22 की रिपोर्ट हमने नीचे बताई है जिसमे हमने बताया की ये फिल्म आज कितना कलेक्शन कर रही है इसके अलाबा छावा की टोटल कमाई के बारें मे भी इस लेख मे विस्तार से बताया गया है।

Chhaava Box Office Collection

लगभग 130 करोड़ से बनी हिन्दी सिनेमा की ऐसी फिल्म जो रिलीज से पहले इतना बड़ी फिल्म उभरकर सामने नहीं आ रही थी। लेकिन अपने निर्देशन और कलकारों की जबरदस्त एक्टिंग के चलते इस फिल्म ने दर्शको को इस कदर दीवाना बनाया इसने स्त्री 2, बाहुबली 2, अन्य सभी बड़ी फिल्में जिन्होंने हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर हाईएस्ट कलेक्शन किया है। इन सभी मूवी के तीसरे वीकेंड मे छावा ने धूल चटाई है

याद रखे छावा तीसरे वीकेंड मे पहली हिन्दी फिल्म बनी है जिसने तीन दिनों के तीसरे वीकेंड से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है। ऐसे मे उम्मीदे लगाई जा रही छावा शायद स्त्री 2 के लाइफटाइम कलेक्शन पीछे न कर दे, फ़िहलाल इसके बारे मे कहा नहीं जा सकता है।

जानकारी के लिए बता दे कि, छावा मे विक्की कौशल के साथ अक्षय खन्ना तो वही रश्मिका मंदाना भी अहम रोल मे हैं। इस हिस्टॉरिकल फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया हैं जो जनता को इतना पसंद आया की सिनेमाघरों मे बैठे दर्शको के रोंगटे घड़े हो जाते है। साथ ही विक्की कौशल की एंट्री पर थिएटर मे सीटियाऔर तालिया बस्ती नजर आ रही हैं। एक्टर की अवॉर्ड विनिंग परफॉरर्मेंस को देख कर हर किसी ने उनकी प्रशंसा की हैं। जो इसके हकदार भी हैं

आज 500 करोड़ के क्लब मे होंगी शामिल

जानकारी के लिए बता दे कि, छावा ने अपने लगातार प्रदर्शन से कहर ढाया हैं किसी ने सोचा न होंगा की विक्की कौशल की छावा इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनकर उभरेंगी लेकिन जनता के प्यार के कारण इसने बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं। ऐसे मे आज इतिहास रचने वाली हैं। दरअसल छावा ने अब तक 496 करोड़ की है आज के कलेक्शन को मिलाकर छावा सफलतापूर्वक 500 करोड़ के आंकड़े को पार करके इतिहास रच देगी।

Chhaava Box Office Collection Total

जी हा विक्की कौशल छावा जिसे रिलीज हुए 21 दिन हो चुके इसने रिपोर्ट के अनुसार 19 वे दिन 5.40 करोड़ छठे दिन ग्रोथ दिखाते हुए 6.19 करोड़ तो वही छावा का कल 21 वां दिन था जहा पर 5.51 करोड़ की कमाई की जिससे इसका टोटल कलेक्शन 496 करोड़ का हो चुका हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 22 Worldwide
Chhaava Box Office Collection Day 22 Worldwide

Chhaava Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 1 33 करोड़ रुपये
Day 2 39.30 करोड़ रुपये
Day 3 49.03 करोड़ रुपये
Day 4 24.10 करोड़ रुपये
Day 5 25.75 करोड़ रुपये
Day 6 32.40 करोड़ रुपये
Day 7 21.60 करोड़ रुपये
Day 8 24.03 करोड़ रुपये
Day 9 44 करोड़ रुपये
Day 10 41 करोड़ रुपये
Day 11 19.10 करोड़ रुपये
Day 12 19.13 करोड़ रुपये
Day 1325.02 करोड़ रुपये
Day 14 13.60 करोड़ रुपये
Day 15 13.30 करोड़ रुपये
Day 16 22.50 करोड़ रुपये
Day 17 24.30 करोड़ रुपये
Day 18 7.74 करोड़ रुपये
Day 19 5.40 करोड़ रुपये
Day 20 6.19 करोड़ रुपये
Day 21 5.51 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 496.40 करोड़ रुपये
Day 22 6.30 करोड़ रुपये
Disclaimer: बॉक्स ऑफिस के आंकड़े फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक बताए गए है।

Chhaava Box Office Collection Day 22

आज की रिपोर्ट पर नजर डाले तो, छावा के लिए आज 22 वां दिन हैं और साथ ही तीन हफ़्तों को खत्म करके चौथे हफ्ते मे प्रेवेश कर चुकी है। जहा फिर से इसके कलेक्शन बढ़ कर आ रहे है क्योकि हर वीकेंड मे छावा ने कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे मे आज इसका वीकेंड का पहला दिन हैं जहा से सेकनिल्क के अनुसार छावा ने 22 वें दिन 7 बजे तक 5.03 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 22 Worldwide

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो, छावा 700 करोड़ के पास पहुंच चुकी है जो अब तक 2025 मे बॉलीवुड की सभी फिल्मों ने इतना कलेक्शन नहीं किया है जितना छावा ने अब तक कर लिया हैं। ये जिस प्रकार कलेक्शन कर रही छावा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ का कलेक्शन भी टच कर सकती है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment