Chhaava Box Office Collection Day 38: छावा को मिली IPL की टक्कर, नहीं की कुछ खास कमाई

Chhaava Box Office Collection Day 38: छावा जिसका तुफान पूरे 5 हफ्ते तक रहा है पर छठे हफ्ते छावा की जो कमाई के संकेत जो मिल रहे वे काफी कम है जी हा दरअसल भारत मे IPL शुरू हो चुका है जिसका असर साफ देखा जा रहा है। क्योकि कल छावा का 37 वां दिन था साथ ही आईपीएल का पहला मैच था जिसके कारण शनिवार मे दोपहर तक तो, ठीक ठाक ऑक्यूपेंशी दिखी गई लेकिन शाम के शोज मे छावा दर्शको को बड़ी मात्रा मे आकर्षित करने मे थोड़ी विफल रही है। जिसकी बजह आईपीएल का मैच का रहा है जिसका असर फिल्म के कलेक्शन पर साफ दिखा है।

आज विक्की कौशल की Chhaava Box Office Collection Day 38 है लेकिन आज तो इस फिल्म के सामने दो बड़े मैच है जिसके कारण छावा दोपहर से लेकर शाम के शोज तक आज संघर्ष करती दिख रही है। भले ही आज फिल्म के लिए संडे है मगर आज पहली बार छावा संडे का फुल फायदा नहीं उठाते हुए नहीं दिख रही है। जी हा दरअसल हमने छावा की आज की लाइव रिपोर्ट नीचे बताई है, साथ ही इसकी टोटल कमाई भी विस्तार से बताई है।

Chhaava Box Office Collection

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल जिन्हों ने फिल्म मे जबरदस्त एक्टिंग की है जिसकी बजह ये सिनेमाघरों मे इतनी लंबी चल रही है। फिल्म के हिस्टॉरिकल कलेक्शन इनके अलाबा अन्य कलाकारो का भी योगदान रहा है। साथ ही छावा को जिस तरह डायरेक्टर ने बुना है कमाल का है यही बजह कि, इतने दिन बीतने के बाद भी सिनेमाघरों मे बड़ी तादाद मे दर्शक देखने को मिल रहे हैं। लेकिन अब सिनेमाघरों मे थोड़ा खालीपन देखने को मिलने वाला है। दरअसल आईपीएल शुरू होने की बजह कमाई गिरावट देखने को मिल रही हैं।

Chhaava Box Office Collection Total

फ़िहलाल आज 38 वे दिन की रिपोर्ट से पहले इसके टोटल कलेक्शन पर नजर डाल लेते है। विक्की कौशल ये इस फिल्म ने पहले हफ्ते 219 करोड़ रुपये जिसके बाद टोटल 5 हफ्ते से इसने 557 करोड़ की कमाई कर ली थी जिसके बाद आया छठा हफ्ता जहा इस हफ्ते आईपीएल शुरू हो चुके है ऐसे मे 36 वे दिन तो 2 करोड़ कमाए लेकिन कल तो इसने महज 3.5 करोड़ की कमाई जबकि शनिवार था। लेकिन मैच की बजह कलेक्शन मे गिरावट आई ऐसे मे सेकनिल्क के मुताबिक 37 दिनों का हिन्दी नेट कलेक्शन छावा का 563 करोड़ का हो चुका है। जबकि तेलुगु से 15.4 करोड़ रुपये छाफ लिए हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 38
Chhaava Box Office Collection Day 38

Chhaava Box Office Collection Day Wise

DayHindi Net Collection
Week 1 219.25 करोड़ रुपये
Week 2 180.25 करोड़ रुपये
Week 3 84,05 करोड़ रुपये
Day 22 6.25 करोड़ रुपये
Day 23 13.5 करोड़ रुपये
Day 24 8.5 करोड़ रुपये
Day 25 4 करोड़ रुपये
Day 26 4.15 करोड़ रुपये
Day 27 4 करोड़ रुपये
Day 28 3.75 करोड़ रुपये
Day 29 6.5 करोड़ रुपये
Day 307.25 करोड़ रुपये
Day 31 7.25 करोड़ रुपये
Day 32 2.35 करोड़ रुपये
Day 33 2.35 करोड़ रुपये
Day 34 2.35 करोड़ रुपये
Day 35 2 करोड़ रुपये
Day 36 2 करोड़ रुपये
Day 37 3.5 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 563.25 करोड़ रुपये
Day 38 4.17 करोड़ रुपये (9 बजे तक)
Note: ध्यान दे, ये आंकड़े सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 38

आज की बात करे तो, छावा के लिए आज 38 वां दिन ऐसे मे आज IPL के 2 बड़े मैच है जिससे भले ही आज छुट्टी का दिन है लेकिन 2 मैच के चलते फिल्म की कमाई मे धीमी रफ्तार देखने को मिलेंगी, खास आर शाम के शोज मे छावा की कमाई के आंकड़े कम आने वाले हैं। उम्मीदें है कि, 38 वे दिन 6 करोड़ को टच कर सकती है। सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 9 बजे तक छावा ने 38 वे दिन 4.17 करोड़ का कलेक्शन कर लिया हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 38 Worldwide

ओवरसीज मे भी छावा ने बिजनेस के लिहाज से निर्माता के दिल जीते है। इसने 755.75 करोड़ की कमाई दुनिया भर से कर ली हैं। इस हफ्ते नहीं तो अगले हफ्ते छावा 800 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली हैं। बता दे कि, विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशित किया है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment