Chhaava Box Office Collection Day 62: छावा के तूफान को नहीं रोक पा रहा जाट, कर रही तगड़ी कमाई

Chhaava Box Office Collection Day 62: बॉलीवुड फिल्म छावा जिसने बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड बनाए है साथ ही विक्की कौशल को बॉलीवुड मे एक बड़ा स्टारडम दिलवाया जिसकी बजह फिल्म मे निभाया गया उनके द्वारा किरदार जिसे देखने के लिए सभी तरह की ऑडीयंस ने सिनेमाघरो का रुख किया है। लेकिन छावा जो 2 महीने सिनेमाघरों मे बिताने के बाद भी लोगो का इस फिल्म से जुड़ाब खत्म नहीं हुआ है। जो दिखा था कि, छावा ने रिकॉर्ड कमाई के साथ लोगो के दिल भी जीते है जी हा छावा को रिलीज हुए 62 दिनों से ज्यादा का वक्त हो चुका है पर अभी भी विक्की कौशल की छावा का सिनेमाघरों से उतरने का नाम नहीं ले रही है।

Chhaava Box Office Collection

आज से लगभग 2 महीने पहले रिलीज होने वाली छावा जो एक रियल घटना पर आधारित महाराज छत्रपती की वीरता और संघर्षो को दर्शाती है जिसमे विक्की कौशल इस किरदार मे बड़े पर्दे पर लीड रोल मे दिखे है जिन्हों ने इस किरदार से लोगो के दिल जीते है साथ ही अक्षय खन्ना ने भी अपने काम से वाहवाही लूटी है यही कारण है छावा सिनेमाघरों मे लंबी चली जिसमे श्रेय इसके डायरेक्टर को भी जाता है जिनका डायरेक्शन लोगो को बांधे रखा, जो अभी लोगो को आकर्षित कर रहा है।

जी हा छावा ने सिनेमाघरों मे अब तक 2 महीनों से ज्यादा का समय बिता लिया है। लेकिन अभी ये बड़ी स्क्रीन से उतरने का नाम नहीं ले रही है। जिसकी बजह रोजाना दमदार कमाई करना दरअसल विक्की कौशल की छावा को रिलीज हुए 62 दिनों से ज्यादा का समय हो चुका है। मगर इसकी कमाई अभी भी जारी है। जो दिखा रहा है कि, दर्शको ये फिल्म सिनेमाघरों की और आकर्षित कर रही है।

Chhaava Box Office Collection Day 62

इसकी कमाई पर नजर मारे तो, छावा का इस समय 9 वां हफ्ता चल रहा है इस जाट के सामने इस हफ्ते मे भी बेहतर रिस्पांस मिला है। जी हा सेकनिल्क के अनुसार छावा ने जहा 58 वे दिन 25 लाख रुपये की कमाई की थी 59 वे दिन 4 लाख और छटे दिन 18 लाख तो वही कल छावा का 62 वां दिन है जिसने कल भी 17 लाख की कमाई की ऐसे मे छावा ने टोटल 62 दिनों मे नेट भारत मे 585.37 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। और तेलुगु की कमाई मिलाकर 601 करोड़ रुपये का हो गया है।

Chhaava Box Office Collection Day 62
Chhaava Box Office Collection Day 62

छावा का डे वाइज़ कलेक्शन

WeekIndian Net Collection (हिन्दी + तेलुगु)
Week 1 219.25 करोड़ रुपये
Week 2 180.25 करोड़ रुपये
Week 3 84.05 करोड़ रुपये
Week 4 55.95 करोड़ रुपये
Week 5 33.35 करोड़ रुपये
Week 6 16.3 करोड़ रुपये
Week 7 6.55 करोड़ रुपये
Week 8 4.1 करोड़ रुपये
Day 57 0.15 करोड़ रुपये
Day 58 0.25 करोड़ रुपये
Day 59 0.4 करोड़ रुपये
Day 60 0.29 करोड़ रुपये
Day 61 0.18 करोड़ रुपये
Day 62 0.17 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 601.24 करोड़ रुपये

छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

छावा की वर्ल्डवाइड कमाई 806 करोड़ की हो चुकी है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 807.16 करोड़ रुपये

छावा का बजट और स्टार कास्ट

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित छावा जिसमे रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना भी नजर आए थे इसे दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है जिसका बजट 130 करोड़ था।

Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment