Deva Movie Box Office Collection Day 13: टीजर और ट्रेलर से धमाल मचाने वाली देवा जिससे देख कर लग रहा था ये 100 करोड़ आसानी से कमा लेंगी लेकिन रिलीज के कुछ दिन बाद इसने अपने कलेक्शन से बता दिया ये देथा की वा 100 करोड़ कमाएंगी या नहीं जी हा देवा की हालत बॉक्स ऑफिस पर काफी नाजुक हो चुकी हैं जिससे अब इसके आंकड़े बेहद कम आ रहे है।
जिससे ये साबित हो रहा देवा 100 करोड़ तो दूर की बात ये 50 करोड़ कमाई करने मे भी इसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा हैं और ऐसे मे अब 14 फरवरी को बहुप्रतीक्षित फिल्म रिलीज हो रही जो जिससे देवा और ज्यादा नुकसान होने वाला है। फ़िहलाल आपको बता दे कल देवा का 12 वां दिन था जिसके कलेक्शन आ चुके है। ऐसे मे हम इस रिपोर्ट मे बताने वाले देवा आज 13 वें दिन कितना कलेक्शन कर रही हैं।
Table of Contents
Deva Movie Box Office Collection Day 13
मलयालम सिनेमा के निर्देशक रोशन एंड्रूज़ जिन्हों ने देवा को पूरी जोश और एनर्जी के साथ बनाया था जिसकी झलक भी फिल्म मे भी दिखी शाहिद कपूर का एनर्जी से भरा किरदार दर्शको के बीच मे हाइप बनाने मे कामयाब रहा था। जी हा दरअसल रिलीज से पहले ट्रेलर मे इनका लुक और किरदार ने सिनेमा प्रीमियों के बीच मे एक्साइमेंट पैदा कर दी थी जिससे कयास लगाए जा रहे थे देवा 100 करोड़ कमाई करके 2025 मे पहली सुपरहिट फिल्म बनने वाली है। जिसने आगाज भी दमदार किया था रिलीज के बाद शुरुआती तीन दिनों मे इसने बेहतरीन कमाई की थी।
लेकिन इसके बाद देवा के कलेक्शन एक हफ्ता तक सामान्य से आते रहे यहा तक सब ठीक था पर सेकंड वीक मे इसकी हालत सामान्य नहीं थी फिल्म की कमाई अब कलाखों मे पहुंचचुकी थी जिसकी बजह 2 फिल्में का रिलीज होना जिसने देवा के कलेक्शन को प्रभवित किया हैं जी हा दरअसल अब इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी कम आ रहे दूसरे वीकेंड होने के बावजूद भी देवा कुछ खास नहीं कर सकी।
Deva Movie Box Office Collection Total
दरअसल देवा ने पिछले वीकेंड मे काफी कम कमाई की है जबकि रिलीज हुए ज्यादा नहीं हुए थे इसने सेकनिल्क के अनुसार जहा पहले हफ्ते से 28.4 करोड़ की कमाई की जिसके बाद देवा ने 8 वें दिन 80 लाख, 9 वें दिन 1.25 करोड़ 10 वें दिन सांड होने के बावजूद भी देवा ने 1.3 करोड़ रुपये कमाए और 11 वें दिन 45 लाख रुपये और 12 वें दिन की बात करें तो, कल देवा का 12 वां दिन था जहा पर इसने 45 लाख रुपये की कमाई की ही ऐसे मे टोटल कमाई 12 दिनों मे देवा की 32 करोड़ से ज्यादा हो गई हैं।

Deva Movie Box Office Collection Day 13
Day | Indian Net Collection |
---|---|
Day 1 | 5.5 करोड़ रुपये |
Day 2 | 6.4 करोड़ रुपये |
Day 3 | 7.25 करोड़ रुपये |
Day 4 | 2.75 करोड़ रुपये |
Day 5 | 2.4 करोड़ रुपये |
Day 6 | 2.25 करोड़ रुपये |
Day 7 | 1.85 करोड़ रुपये |
Day 8 | 0.8 करोड़ रुपये |
Day 9 | 1.25 करोड़ रुपये |
Day 10 | 1.3 करोड़ रुपये |
Day 11 | 0.45 करोड़ रुपये |
Day 12 | 0.43 करोड़ रुपये (अनुमानित) |
Day 13 | 0.45 |
Day 14 | 0.35 |
Day 15 | 0.09 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 33.54 |
ये भी पढ़े…विक्की कौशल की छावा ने रच दिया इतिहास दूसरे दिन भी कर रही इतिहासिक कमाई
Deva Movie Box Office Collection Day 13
शाहिद कपूर की देवा की आज की बात करें तो, देवा का आज सिनेमाघरों मे 13 वां दिन बिता रही हैं। और आज भी 50 लाख से कम कमाई करती दिखी हैं। फ़िहलाल इसके देवा के कलेक्शन आए है सेकनिल्क के अनुसार 45 लाख रुपये की कमाई की हैं।
Deva Movie Box Office Collection Day 13 Worldwide
पुलिस के किरदार मे नजर आए शाहिद कपूर जिनकी देवा के ओवरसीज कलेक्शन 15 करोड़ से ज्यादा के हो चुके हैं जो भारत से ठीक है हालांकि भले घरेलू आंकड़े के मुक़ाबले देवा के ओवरसीज कलेक्शन कम है लेकिन एक तरह से हाल मे रिलीज हुई स्काई फोर्स से देवा के ओवरसीज कलेक्शन ज्यादा हैं जबकि स्काई फोर्स को 24 जनवरी को रिलीज किया गया था फ़िहलाल सेकनिल्क के अनुसार देवा की टोटल वर्ल्डवाइड कमाई 53 करोड़ से ज्यादा हो चुकी हैं।
बता दे कि, देवा ‘मुंबई पुलिस’ का रिमेक थी जो एक मलयालम फिल्म है जिसे 2013 मे रिलीज किया गया था इसे 31 जनवरी को रिलीज फ़िहलाल देखते है छावा अपने 50 करोड़ को टच करती है या नहीं क्योकि आगे मच अवेटेड फिल्म छाबा रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है।