Diwali Offer Bike मात्र 6 हजार रुपये में घर लाए हीरो की धाकड़ माइलेज वाली बाइक

Diwali Offer Bike: मात्र 6 हजार रुपये में घर लाए हीरो की धाकड़ माइलेज वाली बाइक भारत में दिवाली जैसा बड़ा त्योहार आने बाला हैं। ऐसे में लोग बढ़ चड़कर पैसे खर्च करते हैं। साथ ही जो लोग इस दिवाली एक बेहतरीन माइलेज वाली बाइक की तालास में हैं, जो कम कीमत मे ही आती हो तो, हम आपके लिए सबसे अफोर्डेबल कीमत पर Hero HF 100 लेकर आए है। जी हा दोस्तो देश में सबसे ज्यादा बेचनी वाली हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक की कीमत उन लोगों के लिए रखी हैं।

जो कम कीमत में ज्यादा माइलेज चाहते हैं। इसे आप ऑफर सहित 6 हजार रुपये ही घर ला सकते हैं। जो इस कीमत पर सबसे उचत्तम बाइक मे से एक हैं। ऐसे में यदि आप बढ़िया क्वालिटी और सिंपल लुक वाली बाइक की तालास मे हैं तो इस दिवाली पर ये आपको अपने बेहतर प्रदर्शन से खुस करने वाली हैं। जिसमे आपको कई लेटेस्ट फीचर्स मिलने वाली हैं। आइए जानते हैं इस बाइक के ऑफर और सभी मुख्य जानकारी के बारें में।

डिजियन एचएफ़ डीलक्स जैसा

दोस्तों ये बाइक कम कीमत के साथ एचएफ़ डीलक्स जैसा लुक प्रदान करती हैं। जो दिखने में काफी बेहतर और सिंपल लुक से ही ग्राहको को काफी पसंद आती हैं। कुल मिलाकर हीरो एचएफ़ 100 लुक के मामले में एक शानदार बाइक है।

Hero HF 100 दमदार इंजन से लैस

दोस्तों हीरो ने इस बाइक को 97.2 सीसी के साथ सिंगल सिलेंडर और एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन के उपयोग इस इंजन की 8000 आरपीएम 8.02पीएस की अधकितम पावर हैं। और 6000 आरपीएम पर 8.05 एनएम की टोर्क बनाता हैं। ये बाइक 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमे हमे मल्टीप्लेट क्लच दिए गए हैं।

Hero HF 100 का कितना हैं माइलेज

इस बाइक के माइलेज की बात करे तो, ये टू व्हीलर आपको उचत्तम माइलेज देने की क्षमता रखती हैं। हीरो का दावा हैं की प्रति लीटर 70 किलोमीटर का माइलेज देने मे सक्षम हैं। जो इसे खास बनाता हैं। इस टू व्हीलर की टैंक ईंधन क्षमता हैं 9.1 लीटर की मिल रही हैं। जबकि ये 109 किलोग्राम के कर्ब वजन के साथ आती हैं।

Hero HF 100 के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनविवरण
कीमत एक्स शोरूम 55,800 रुपये शुरू
कीमत ऑन रोड़68,360 रुपये
इंजन97.2 सीसी
अधिकतम पावर8.02 पीएस
अधिकतम टोर्क8.05 एनएम
माइलेज70 किमी/लीटर
वेरिएंट1
कलर2
फ्रंट ब्रेकड्रम
रियर ब्रेकड्रम
कर्ब वजन109 किलोग्राम
स्पीड गियरबॉक्स4
बॉडीकम्यूटर बाइक
साइड इंजन कट ऑफहा
आई3S टेक्नोलोजीहा
Diwali Offer Bike
Diwali Offer Bike

Hero HF 100 की कितनी हैं कीमत

इसके कीमत पर चर्चा करे तो ये एक्स शोरूम पर 55,800 रुपए के साथ शुरू होती हैं। जबकि ऑन रोड़ पर ये टू व्हीलर 68,360 रुपये की पढ़ जाती हैं। ये एक वेरिएंट और दो कलर के साथ आती हैं।

Hero HF 100 को घर लाए 6 हजार रुपये

जैसे की हमने ऊपर बताया है की इस दिवाली पर आप इसे 6 हजार रुपए घर ला सकते हैं। आपको इसके लिए 6,836 रुपये के साथ शोरूम पर डाउन पेमेंट करनी होंगी। फिर हर महीने तीन साल तक आपको ईएमआई के रूप में मात्र 1,971 रुपये राशि देनी होंगी। ऐसे मे Hero HF 100 कम कीमत के साथ दीवाली घर ला सकते हैं।

Hero HF 100 के तगड़े फीचर्स

ये बाइक इंजन इंटेग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम और साइड स्टैंड कट ऑफ और एनालॉग इंस्ट्रमेंट कंसोल जैसे मुख्य फीचर्स के साथ इसके अलाबा इसमे आई3एस टेक्नोलोजी, एनालॉग स्पीडोमीटर और आपको हैलोजान हेडलाइट एक्ससेंस टेक्नोलोजी साथ ही ओडो मीटर स्पीडोमीटर एफ़आई टेक्नोलोजी, फ्यूल गेज जैसे कई अन्य फीचर्स इसमे दिए गए हैं। बता दे की ये बाइक ड्रम ब्रेक के साथ साथ ही। जिसके दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक मिल रहे हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment