Game Changer Box Office Collection Day 15: गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 15 कितना रहा

Game Changer Box Office Collection Day 15: राम चरण की गेम चेंजर जो एक पॉलिटिकल फिल्म थी जिस तरह का बज इस फिल्म को लेकर बन रहा था उस हिसाब से इस तेलुगू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं की है जी महंगे बजट के साथ बनाई गई गेम चेंजर ने जो कलेक्शन किया है उससे मेकर्स का काफी नुकसान हुआ है जो फिल्म के लिए असफलता है फ़िहलाल गेम चेंजर जिसे रिलीज हुए 15 दिन हो चुके है लेकिन इसके संग्रह जो बता रहे है कि, ऑडीयंस ने इसे कितना नजरअंदाज किया है।

Game Changer Box Office Collection

राम चरण और कियारा आडवाणी की चर्चित फिल्म गेम चेंजर जिसे 10 जनवरी 2025 को नॉर्थ के सिनेमाघरों मे ‘-सोनू सूद की ‘फतेह’ के साथ रिलीज़ किया गया था जिसमे इन दोनों के अलाबा अंजलि और एस जे सूर्या भी नजर आए थे जिनकी परफॉरमेंस ने भी सिनेमाघरों मे जनता को ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाई है सबसे बड़ी बात जिनका समय पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है

फिल्म के निर्देशक एस शंकर जिन्हों ने गेम चेंजर को निर्देशित किया है उनका डायरेक्शन भी ज्यादा दर्शको को सिनेमाघरों की और खीचने मे नाकामयाब रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी राम चरण और एस शंकर के नाम की बजह ये इंडिया से 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने मे कामयाब रही है।

Game Changer Week Collection

जी हा भले ही दर्शको ने गेम चेंजर को ज्यादा सपोर्ट नहीं किया लेकिन राम चरण और एस शंकर के नाम से फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने ली है जी हा भारत से पहले दिन 51 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करने वाली गेम चेंजर जिसे रिलीज हुए 15 दिन हो चुके है लेकिन इंडिया के साथ ओवरसीज से काफी कम है रिपोर्ट के अनुसार गेम चेंजर ने पहले हफ्ते मे जहा 117.65 करोड़ का कलेक्शन किया था तो वही दूसरे वीक मे ये काफी कमजोर पड़ी और कमाए महज 11.15 करोड़ रुपये।

Game Changer Box Office Collection Day 15

फ़िहलाल कल की बात करें तो, अब गेम चेंजर के सामने अक्षय कुमार की स्काई फोर्स रिलीज हो चुकी है ऐसे मे हिन्दी वर्जन से ये और भी कम कलेक्शन करने वाली है लेकिन अभी तक गेम चेंजर के 15 वें दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट सामने नहीं आई है पर इसने 14 दिनों तक सेकनिल्क के अनुसार गेम चेंजर ने टोटल इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर 128.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है जिसमे तेलुगू से गेम चेंजर ने कुल 87.49 करोड़ रुपये कमाए, हिन्दी से 32.45 करोड़ तमिल से 8.26 करोड़ जबकि कन्नड से 0.57 करोड़ तो वही मलयालम से मात्र 0.03 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। जो कुछ खास नहीं है।

Game Changer Box Office Collection Day 15
Game Changer Box Office Collection Day 15

Game Changer Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 151 करोड़ रुपये
Day 221.16 करोड़ रुपये
Day 315.9 करोड़ रुपये
Day 47.65 करोड़ रुपये
Day 510 करोड़ रुपये
Day 67 करोड़ रुपये
Day 74.5 करोड़ रुपये
Day 82.75 करोड़ रुपये
Day 92.4 करोड़ रुपये
Day 102.6 करोड़ रुपये
Day 111 करोड़ रुपये
Day 120.9 करोड़ रुपये
Day 130.8 करोड़ रुपये
Day 140.7 करोड़ रुपये
टोटल कमाई128.8 करोड़ रुपये
Day 15
Day 16

Game Changer Box Office Collection Day 15 Worldwide

इसके ओवरसीज कमाई की बात करें तो, गेम चेंजर जिसे दिल राजू ने प्रोड्यूस किया है ये विदेशों मे भी नाकाम रही है सेकनिल्क के अनुसार इसने इंडिया के बाहर से कुल 30.25 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है ऐसे मे गेम चेंजर का टोटल कलेक्शन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 183 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है।

Game Changer Movie Budget

जानकारी के लिए बता दे कि, अभी इसने अपने बजट से आधी भी कमाई नहीं की क्योकि रिपोर्ट के अनुसार गेम चेंजर का बजट 400 करोड़ से ज्यादा का है ऐसे मे अब लग रहा है की ये अपना आधा बजट भी रिकवर नहीं कर सकती है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment