फायनली ने Paresh Rawal ने Hera Pheri 3 छोडने पर Akshay Kumar को दिया ये जवाब…

Hera Pheri 3: जब से हेरा फेरी 3 में अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) का अचानक निकलने की खबर सामने आई है तब से फैंस का दिल टूट चुका है. साथ ही फ़िल्म मेकर भी उनके इस फैसले से काफी दुखी है. उन्होंने इस फ़िल्म से बाहर जाने की बजह भी नहीं बताई थी ऐसे में अचानक फ़िल्म से निकल जाने से अक्षय (Akshay Kumar) के प्रोडक्शन हाउस ने उन पर केस कर दिया था। लेकिन अब इस पूरे मामले में हेरा फेरी एक्टर परेश रावल का बयान सामने आया हैं जिसमे उन्होंने अपनी बात रखी है.

परेश रावल ने दिया हेरा फेरी 3 छोड़ने पर जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेर परेश रावल इन दिनों इंटरने पर ट्रेंड में चल रहे है. वे पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है जिसकी बजह सभी को पता है कि, उनका अचानक से हेरा फेरी 3 से हाथ खींचना. जो कई दिनों से चर्चा का बिषय बना हुआ है. जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है खास कर अक्षय कुमार को जिन्होंने इस फ़िल्म पर मोटा पैसा लगा रखा है. जिसकी बजह से उनकी प्रोडक्शन कंपनी ‘केप ऑफ गुड़ फिल्म्स’ ने परेश रावल के खिलाफ केस किया था जिससे अब कानूनी जंग शुरू हो चुकी हैं. क्योंकि अब फायनली अब परेश रावल कस चर्चित मुद्दे पर अपनी बात रखी हैं.

परेश रावल ने क्या कहा

कई दिनों से गुम बैठे परेश रावल का फायनली हेरा फेरी 3 से अचानक बाहर होने को लेकर एक आधिकारिक बयान सामने आया है. जिसमे उन्होंने सब कुछ अपने शब्दों में बताया है. दर असल आज संडे को उनकी तरफ से एक ऑफिसियल ट्वीट सामने आया है. जिसमे उन्होंने बताया की ‘फ़िल्म से बाहर होने का कारण मेरा जवाब मेरे वकील ने भेज दिया है जिससे ये मुद्दा अब ख़त्म हो जाएगा, मेरा जवाब पढ़ने के बाद’

परेश रावल को दिए थे 11 लाख रूपये

अभिनेता के बाहर होने की बजह से अक्षय के वकील ने खुलकर कानूनी शुरू कर दी थी. क्योंकि उन्हें निर्माता की तरफ से कुछ पैसे दिए गए थे जो 11 लाख रुपये की रकम थी लेकिन अब रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने ये साइनिंग अमाउंट ब्याज जी साथ निर्माता को बापस कर दिया है.

फ़िल्म मेकर्स का हुआ है नुकसान

जानकारी के लिए बता दे कि, परेश रावल को फ़िल्म छोड़ने की बजह से अक्षय की कंपनी ने उन पर 25 करोड़ का केस किया था ऐसे में अब एक्टर ने अपने जवाब में क्या बताया है ये सब जल्द बाहर आने वाला है. लेकिन कुछ भी हो परेश रावल के हटने से निर्माता को एक धक्का लगा है. जिससे फ़िल्म भी कमजोर पड़ी है.

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment