Housefull 5 Trailer: हाउसफुल 5 का ट्रेलर सलमान खान की सिकंदर के साथ होंगा रिलीज

Housefull 5 Trailer: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आगामी फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है ऐसे मे फैंस इसके ट्रेलर की रिलीज डेट जानने के किए काफी एक्साइटेड है लेकिन पिछलो कुछ समय Housefull 5 के Trailer को लेकर कोई अपडेट नहीं आ रही थी लेकिन अब इसके ट्रेलर को एक अपडेट निकल कर आई हैं जिसका संबंध सलमान खान से है आइए जानते हाउसफुल 5 का ट्रेलर कब रिलीज हो रहा हैं।

Housefull 5 Trailer सिकंदर के साथ अटैच

अक्षय कुमार की इस समय स्काई फोर्स सिनेमाघरों मे रन हो रही है लेकिन फैंस अब उनकी आने वाली मच अवेटेड फिल्म का इंतेजार कर रहे हैं। दरअसल उनकी अगली बहुप्रतीक्षित फिल्म हाउसफुल 5 रिलीज होने जा रही हैं। जिसको लेकर दर्शको के बीच मे चर्चा होनी शुरू हो चुकी हैं। खास कर फैंस हाउसफुल 5 के ट्रेलर के लेकर काफी एक्साइटेड हैं जिसको लेकर एक अपडेट सामने आया है की इसका ट्रेलर खास दिन पर रिलीज किए जाएंगा, ट्रेलर का कनेक्शन सलमान खान से हैं।

हाउसफुल 5 का ट्रेलर होंगा इस दिन रिलीज

फ़िहलाल इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी के दर्शको के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही हैं जो फैंस को खुस कर देंगी जी हा बताया जा रहा है हाउसफुल 5 का ट्रेलर सलमान खान की ‘सिकंदर’ फिल्म के साथ अटैच किया गया है। दरअसल जिस तरह से मैडॉक फिल्म्स वालों ने पुष्पा 2 की रिलीज के दिन सनी देओल की ‘जाट’ का टीजर सिनेमाघरों रिलीज किया गया था।

ठीक ऐसी ही हाउसफुल 5 का ट्रेलर सलमान खान की सिकंदर फिल्म के साथ थिएटर मे रिलीज किया जाएंगा। बता दे कि, सिकंदर की रिलीज डेट 30 मार्च 2025 है इस मौके पर हाउसफुल 5 के ट्रेलर का भी धमाका होने वाला हैं। लेकिन ये कथित तौर पर इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई हैं।

Housefull 5 Trailer
Housefull 5 Trailer

हाउसफुल 5 का बजट

बता दे कि, इस कॉमेडी फ्रैंचाइजी का 5 वां पार्ट दर्शको के लिए काफी अलगा होने वाला हैं सबसे खास बात जो इस फ्रेंचाइजी को अलग बनाता है वों हैं क्रूज शिप पर की गई शूटिंग जिसमे पहले से ज्यादा कॉमेडी जिसे भारी भर कम बजट के साथ तैयार की गई हैं। रिपोर्ट के के अनुसार हाउसफुल 5 300 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाई गई हैं।

हाउसफुल 5 की स्टार कास्ट

इसकी स्टार कास्ट की बात करे तो, साजिद नाडियाड वाला की इस फ्रैंचाइजी मे दो तीन नहीं बल्कि कई एक्टर्स कॉमेडी का तड़का लगाने वाले है। जिसमे अक्षय कुमार लीड रोल मे होंगे तो वही इनके अलाबा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नाडीज़, सनम बाजवा नरगीस फकरी, फरदीन खान, संजय दत्त, चंकी पांडे जैसे कई अन्य कालाकर नजर आएंगे, हाउसफुल 5 को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट की हैं। जबकि निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया हैं।

हाउसफुल 5 कब होंगी रिलीज

रिलीज की बात करें तो, इस कॉमेडी फिल्म को 6 जून 2025 को भारतीय सिनेमाघरों मे रिलीज जाएंगा। जिसका इंतेजार अक्षय को भी होंगा क्योकि उनकी पिछली फिल्म स्काई फोर्स ने भले ही 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन भारत से कर लिया हो परंतु उम्मीदें इससे कही ज्यादा थी। ऐसे मे सभी की निगाहें हाउसफुल 5 के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर रहेंगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment