War 2 Trailer: तैयार हो जाए, वॉर 2 के लिए ट्रेलर के लिए, 25 जुलाई को रिलीज हो रहा ट्रेलर?

War 2 Trailer Release Date: जुलाई का महीना एक से बढ़कर एक फिल्मों का रहा है। जिसमे म्यूजिकल ड्रामा फिल्मों में रोमांस का मिश्रण साथ ही दिल छू लेने वाली कहानी देखने को मिली है। ऐसा में अगला महीना 2025 की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर फिल्म का होने वाला है। जिसका बज काफी बना हुआ है। दरअसल ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Junior Ntr) की वॉर 2 के लिए फिल्मी प्रेमी इसके लिए काफी उत्सुक है। खास कर इसके ट्रेलर को लेकर लोग काफी उताबले नजर आ रहे है। जिसकी रिलीज की जानकारी सामने आ चुकी है। चलिए जानते है War 2 का Trailer कब रिलीज हो रहा है।

War 2 Trailer Release Date In HIndi के बारें में

2025 में बिग बजट फिल्मों का दबादाब रहा है। खास कर मच अवेटेड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया है। ऐसी ही एक बड़े पैमाने पर तगड़े बजट के साथ बनाई गई फिल्म अगले महीने अगस्त में सिनेमाघरों में दस्तक लेने वाली है। फिल्म ने इस कारण फैंस के बीच में जोश बनाकर रखा है कि, इसमे साउथ और बॉलीवुड कलाकारों के बीच एक्शन देखने को मिलेगा जिसकी झलक निर्माता ने टीजर में भी दिखाई थी। जिसने फैंस का दिल खुस कर दिया था। जिसके बाद वॉर 2 के मच अवेटेड ट्रेलर का इंतेजार बेसब्री से किया जा रहा है। ऐसे में इससे जुड़ी जानकारी आई है।

War 2 का Trailer कब होगा रिलीज

कल ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म का ट्रेलर सेंसर बोर्ड की तरफ से पास किया गया है। जहा वॉर 2 U/A 16+ सर्टिफिकेट मिला है। ट्रेलर का रन टाइम भी आ चुका है। जो 2 मिनट 39 सेकंड का होगा, सेकनिल्क के अनुसार वॉर 2 का ट्रेलर कथित तौर पर 24 या फिर 25 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज किया जा सकता है। हालांकि अभी वॉर 2 के निर्माता ने ट्रेलर रिलीज की ऑफिसियल जानकरी नहीं दी है। माना जा रहा है ट्रेलर दोनों कलाकारों की एनर्जी और भावनात्मक दृश्यों से जबरदस्त एक्शन के साथ होगा। जिसे देख कर दर्शक खुस हो जाएगे।

400 करोड़ी फिल्म के साथ हो रहा क्लेश

14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर 2025 का सबसे बड़ा धमाखा देखने को मिलेगा, जहा सिनेमाघरों में बॉलीवुड vs साउथ की गूंज सुनाई देगी, दरअसल ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर से टक्कर रजनीकांत और आमिर खान लेने वाले है। 400 करोड़ से बनी रजनीकान्त की कुली भी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही है। ये 2025 का सबसे बड़ा क्लैश, लेकिन देखना दिलचप्स रहेंगा, सिनेमा प्रेमी का झुकाब किस तरफ ज्यादा रहता है।

फिल्म के बारें में

बता दे कि, यश राज फिल्म्स द्बारा बनी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आएगी, जिसे डायरेक्ट रणवीर कपूर की ‘ब्रह्मस्त्र’ मूवी का निर्देशन करने वाले अयान मुखर्जी ने किया है। कहानी के लेखक आदित्य चोपड़ा है। जिसमे शानदार संगीत प्रीतम का होने वाला है। फिल्म में अनिल कपूर भी है। बता चले ये वॉर 2 दूसरी किस्त है। इस फ्रेंचाइजी से टाइगर श्राफ को बाहर कर दिया गया है। फ़िहलाल देखते है वॉर 2 का ट्रेलर दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा या नहीं।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment