Jaat Box Office Collection Day 3: जाट फिल्म को लेकर जो सोचा जा रहा था उससे कही अधिक ये फिल्म लोगो को दीवाना बना रही है रिलीज से पहले सनी देओल की इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर खूब प्यार देखा जा रहा था। ऐसे मे जब इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हुई तो लगा कि, ये क्रेज इंटरनेट पर ही, लेकिन रिलीज के बाद जाट को लेकर लोगो का जो क्रेज जमीनी स्तर पर देखने को मिला उसने गदर एक प्रेम कथा और गदर 2 की याद दिला दी है जी हा दोस्तों जाट लोगो के बीच मे छा चुका है।
लोग परिवार समेत ट्रैक ओर ट्रैक्टर से जाट को देखने के लिए जा रहे है। ऐसे मे भले ही जाट ने अपने 2 दिनों मे सामान्य कमाई की हो, लेकिन आज इस फिल्म से रिकॉर्ड तोड़ कमाई की उम्मीदें रखी जा रही है। जी हा आज जाट का तीसरा दिन है और जिस तरह से जाट को लेकर सिनेमाघरों के बाहर लोगो का माहौल देखने को मिल रहा है वो शानदार है आइए जानते Jaat Day 3 Collection कितनी कमाई कर सकती है।
Table of Contents
Jaat Box Office Collection
साउथ के मशहूर डायरेक्टर गोपीचन्द मलिनेनी के डायरेक्शन बनाई गई मास एंटरटेनर फिल्म जाट जो साउथ फिल्म मेकर्स द्वारा निर्मित की गई है जिसमे सनी देओल अपने पुराने रूप मे नजर आ रहे है जिसमे उनके द्वारा बोले गए धाकड़ डायलॉग लोगो को खूब पसंद आ रहे है। जिसमे इस बार इनकी फाइट प्रतिभाशाली एक्टर दीपिक हुड्डा के साथ हुई है जिन्हों ने फिल्म मे अपनी खलनायक की भूमिका को काफी बेहतर तरह से निभाया है। यही कारण कि दर्शको ने जाट फिल्म को पॉज़िटिव रिस्पांस दिया है। जिसके कारण फिल्म धाकड़ कमाई की और अग्रसर है। जिसका श्रेय लीड एक्टर सनी देओल को जाता है जिन्हों ने अपने नाम से ऑडीयंस को सिनेमाघरों मे खीचा है।
जाट का जमीनी स्तर पर भोकल
दरअसल सनी देओल के फैंस इस फिल्म की अनाउंसमेंट से ही काफी एक्साइटेड हो उठे थे जिसकी घोषणा गदर 2 की इतिहासिक सफलता के बाद हुई थी। उस समय फिल्म का टाइटल घोषित नहीं किया गया था लेकिन जब से इस फिल्म का टाइटल रिवील हुआ तो, तब इस फिल्म ने दर्शको को आकर्षित करना स्टार्ट कर दिया था। लेकिन लोगो के बीच मे इस फिल्म की तगड़ी हाइप इसके ट्रेलर और जाट के थीम सॉन्ग ने क्रिएट की, जिसने नॉर्थ की देशी ऑडीयंस को अपने ऊपर ध्यान केन्द्रित करवाया। ऐसे मे जब जाट रिलीज हुई तो, इसका जमीनी स्तर पर भौकाल आपके सामने है।
जी हा फिल्म मे सनी देओल की एनर्जी और एक्शन, इमोशम से भरी कहानी लोगो को इतनी पसंद आ रही है कि, जिस तरह से गदर एक प्रेम कथा, और गदर 2 को सिनेमाघरों मे देखने के लिए आम दर्शक ट्रैक और ट्रैक्टर से फिल्म देखने आ आ रहे थे ठीक वैसी ही कारनामा सनी देओल जाट फिल्म से करते दिख रहे है सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए हो रहे जिसमे लॉग अपने परिवार समेत जाट को देखने के लिए अतिभार होकर ट्रैक और ट्रैक्टर से फिल्म का लुत्फ उठाने के लिए सिनेमाघरों मे जा रहे है।
Jaat Total Box Office Collection
हालांकि जिस तरह से लोगो के बीच जाट की लहर देखने को मिल रही इसने उसकी तुलना मे इतिहासिक कलेक्शन नहीं किया, दो दिनों मे जाट का सामान्य स्तर का कलेक्शन रहा है। जी हा दरअसल जाट के पहले दिन की कमाई भारतीय नेट बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट से कम मात्र 9.50 करोड़ रुपये की रही, तो वही सेकंड डे पर जाट की कमाई मे 7 करोड़ की रही जिससे टोटल 2 दिनों मे जाट के नेट कलेक्शन 16.50 करोड़ रुपये का हो चुका है।
Jaat Box Office Collection Day 3
जाट का आज तीसरा दिन है आज सुबह से ही जाट की ऑक्योपेंशी अपने बीते 2 दिनों से बेहतर नजर आ रही है जी हा भले ही 2 दिनों का कलेक्शन साधारण रहा हो लेकिन अब दर्शको से मिल रहे आउटस्टैंडिंग रिस्पांस की बजह से जाट की कमाई बड़ा जंप देखने को मिल रहा है। आज जाट शाम मे शोज तेजी से ग्रोथ दिखाने वाली फ़िहलाल जिस तरह के संकेत मिल रहे है।
जाट तीसरे दिन शनिवार को डबल डिजिट के आंकड़े को पार करके लगभग 14 से 15 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। फ़िहलाल इसकी लाइव कमाई सेकनिल्क के अनुसार 10 बजे तक जाट ने आज तीसरे दिन 10 करोड़ की कमाई कर ली हैं। बता दे कि, अभी जाट के लिए संडे और सोमवार बाकी है ये दो दिन इसे रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और दखेल सखते है। क्योकि सोमवार भी छुट्टी का दिन रहेंगा।

Jaat Box Office Collection Day Wise
Day | Indian Net Collection |
Day 1 | 9.50 करोड़ रुपये |
Day 2 | 7 करोड़ रुपये |
Day 3 | 10 करोड़ रुपये (अनुमानित) |
टोटल कमाई | 26.50 करोड़ रुपये |
ये भी पढ़े…जाट ने चौथे दिन मचाई धूम, आज संडे को कर रही सबसे ज्यादा कमाई, जाने आज की कमाई
Jaat Box Office Collection Day 3 Worldwide
ओवरसीज पर नजर डाले तो, इसने पहले दिन ओवरसीज और भारत से सेकनिल्क के अनुसार 13.35 करोड़ रुपये कमाए तो वही दूसरे दिन जाट का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शुरुआती तौर पर 20 करोड़ करोड़ के आंकड़े को पार कर चुका है। आज जाट का तीसरा दिन आज 30 करोड़ को आसानी से पार कर लेगी।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन | 22.5 करोड़ रुपये |
Disclaimer: ये आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है जिसमे थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है जिसकी प्रामाणिकता का हम दावा नहीं करते।
ये भी पढ़े…