Jaat Trailer Release Time: जाट का ट्रेलर इतने बजे होंगा रिलीज

Jaat Trailer Release Time: साउथ के बड़े प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी सनी देओल (Sunny Deol) की ‘जाट’ (Jaat) जिसका ट्रेलर को लेकर सनी के फैंस टकटकी लगाए बैठे है कि, आखिर ट्रेलर कब किस समय रिलीज होंगा, हालांकि ट्रेलर 22 मार्च को रिलीज होने वाले था लेकिन किसी बजह से फिल्म मेकर ने अपना प्लान चेंज करके इसकी रिलीज डेट मे बदलाव किया है क्योकि जाट को एक बड़े इवेंट पर भव्य रिलीज किया जाएंगा जिसके लिए निर्माता ने दो शहरों को टार्गेट किया जहा ये भव्य लॉन्च इवेंट होने वाला है फ़िहलाल इसका रिलीज टाइम घोषित हो चुका है। आइए जानते है जाट का ट्रेलर सुबह के टाइम या शाम को रिलीज होंगा जानिए इस रिपोर्ट मे।

Jaat Trailer Release Time

सनी देओल की गदर 2 से बॉलीवुड फिल्मों मे उनका ब्लॉकबस्टर कमबैक हुआ था सभी को पता होंगा गदर 2 ने कमाई के मामले मे इतिहास रच दिया था। इसने सिंगल डिजिट मे भी धमाल मचाया था। ऐसे मे फैंस उनकी आगमी फिल्मों के लिए जोश काफी हाई, उनकी आने वाली फिल्म के लिए काफी इंतेजार मे है। क्योकि जल्द ही ‘जाट’ सिनेमाघरों मे रिलीज होने वाली है। पर अभी ये फिल्म अपने ट्रेलर को जनता को एक्साइटेड कर रही हैं। जी हा दरअसल कुछ घंटों मे ऑफिसियल तौर पर जाट का ट्रेलर जमीनी स्तर पर रिलीज होने वाला है। जिसके लिए फिल्म निर्माता ने इसका रिलीज टाइम भी घोषित कर दिया है।

जाट का ट्रेलर इतने बजे होंगा रिलीज

माइथ्री मूवी मेकर्स के द्वारा निर्माण की गई ‘जाट’ जिसके ट्रेलर रिलीज के लिए हर कोई बैठा है दर्शक देखने चाहते है है कि, फिल्म मे सनी देओल का क्या एक्शन होने वाला है ट्रेलर मे किसका पावरफुल किरदार राहेंगा सनी देओल या रणदीप हुड्डा, फ़िहलाल ये देखने के लिए कुछ घंटो का समय बचा हुआ है क्योकि निर्माता के अनुसार जाट का ट्रेलर कल 24 मार्च को 12 बजे एक भव्य स्तर पर रिलीज किया जाएंगा।

मुंबई और जयपुर मे होंगा भव्य लॉन्च इवेंट

बता दे कि, ये सनी देओल के लिए पहली बार होंगा जब उनकी फिल्म के ट्रेलर ग्रैंड लॉन्च इवेंट के साथ रिलीज किया जाएंगा, जी हा फिल्म निर्माता ने दर्शको को बड़े स्तर पर आकर्षित करने के लिए, जाट के ट्रेलर के लिए एक बड़ा इवेंट आयोजित किया जा रहा है। ये भव्य इवेंट जो मुंबई और जयपुर मे एक बड़े पैमाने ऑर्गनाइज़ किया जाएंगा। जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी हैं।

जाट कितनी स्क्रीन्स पर होंगी रिलीज

निर्माता की सोच से पते लगता है कि, जाट को कई हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएंगा, ये एक्टर के करियर की सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म बन सकती है। उम्मीदें है जाट को भारत से लगभग तीन हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा सकता है। या फिर इससे अधिक है हालांकि इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है पर जाट जो मास फिल्म होने वाली है जिसके लिए निर्माता फिल्म का तगड़ा प्रोमोशन कर रहे है ऐसे मे लग रहा है ये 3000 या इससे अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज हो सकती हैं।

जानकारी के लिए बता दे कि, 10 अप्रैल को जाट वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली हैं। फिल्म मे रणदीप हुद्द विलेन की भूमिका मे हैं। इसका बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म मे सनी देओल के अलाबा साउथ एक्ट्रेस रेजिना कैसेड्रा भी नजर आएंगी है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment