Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 20: कमजोर पड़ती जा रही जॉली एलएलबी 3 20वें दिन कमा चुकी इतने करोड़

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 20: जॉली एलएलबी 3 की कमाई अब काफी धीमी हो चुकी है। पहले हफ्ते में फिल्म का अच्छा बिजनेस रहा था। किन्तु कांतारा चैप्टर 1 और वरुण धवन की नई फिल्म की बजह से इसके कलेक्शन में काफी बड़ा ड्रॉप आया है। जिससे जॉली एलएलबी 3 1 करोड़ तक भी नहीं पहुँच रही। आज 20वां दिन है आइए जानते है Jolly LLB 3 Day 20 Collection कितना कर रही है।

Jolly LLB 3 Box Office Collection- 100 करोड़ को किया था बहुत जल्द पार

अक्षय कुमार की कानूनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म पिछले 2 पार्ट की तरह इस बार भी सिनेमा प्रेमियों को संतुष्ट करने में कामयाब रही है। दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से जॉली एलएलबी 3 को बेहतरीन रिव्यू मिले थे। अक्षय-अरशद तो वही सौरभ शुक्ला की एक्टिंग की भी प्रशंसा हुई थी। जिससे सिनेमाघरों में एक हफ्ते तक दर्शकों को भीड़ देखने को मिली थी। यही कारण था कि, बहुत जल्द 100 करोड़ को पार कर लिया था।

कल की कमाई

मगर नई फिल्मों की बजह से जॉली एलएलबी 3 कमजोर पड़ती गई है। जो अब लाखों में आ चुकी है। दरअसल पहले हफ्ते में 74 करोड़ की मोटी कमाई करने के बाद दूसरे हफ्ते में इस कानूनी ड्रामा फिल्म ने महज 29 करोड़ की ही कमाई की थी। लेकिन तीसरे हफ्ते में इसे और मुसीबत का सामना करना पड़ा क्योकि तीसरा संडे होने के बावजूद जॉली एलएलबी 3 का कलेक्शन 2.5 करोड़ का रहा था। जिसके बाद 18वें दिन 60 लाख, कल19वें दिन 75 लाख।

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 20

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 20 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 3 का आज तीसरा बुधवार है। दरअसल आज भी जॉली एलएलबी 3 की कुछ खास ऑक्यूपेंशी नजर नहीं आ रही है। जॉली एलएलबी 3 ने आज 20वें दिन 45 लाख की कमाई की।

वीक 174 करोड़ रुपये
वीक 229 करोड़ रुपये
डे 151.15 करोड़ रुपये
डे 161.75 करोड़ रुपये
डे 172.15 करोड़ रुपये
डे 180.6 करोड़ रुपये
डे 190.75 करोड़ रुपये
डे 200.45 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई109.85 करोड़ रुपये

दुनिया भर में की शानदार कमाई

अक्षय-अरशद की फिल्म ने विदेशों से अच्छा कलेक्शन करके दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर सफल आंकड़े को पार कर लिया है। दरअसल 29 करोड़ से अधिक की शानदार कमाई विदेशों से कर ली है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार जॉली एलएलबी 3 ने वर्ल्डवाइड से 159 करोड़ का सफल कलेक्शन किया है क्योकि बजट 80 करोड़ है।

Note: इस लेख में सेकनिल्क के अनुसार जॉली एलएलबी 3 के 20 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment