जोसेफ गॉर्डन लेविट (Joseph Gordon-Levitt) ने गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) की जमकर तारीफ, कही ये बात ने गंगूबाई काठियावाड़ी की जमकर तारीफ, कही ये बातहॉलीवुड फिल्मों के फेमस एक्टर जोसेफ गॉर्डन लेविट ने अलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की उन्हों ने काफी तारीफ की हैं। एक्टर ने इसके बारें मे दिलचप्स खुलासा किया हैं। उन्हों ने बताया की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने मुझ पर गहरा प्रभाव डाला हैं।
Gangubai Kathiawadi की जमकर तारीफ
आपको बता दे की हाल ही ही मे हॉलीवुड एक्टर भारत में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहा पर उन्हों ने अलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियाड़ी की काफी तारीफ की हैं। साथ ही उन्हों ने कहा की… गंगूबाई काठियाड़ी को देखकर में इंडिया सिनेमा के बारें में और अधिक जानने के लिए मुझे और उत्सुक कर दिया हैं। उन्हों ने आगे कहा की डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म मुझे मार्टिन स्कोर्सेसी की फिल्म जैसी लगी।
अमेरिकन अभिनेता ने राजकुमार राव से फिल्म प्रोजेक्ट में बात करते हुए उन्हों ने इंडिया सिनेमा की प्रति अपना प्यार और अनुभव साझा किया साथ ही जोसेफ गॉर्डन लेविट ने अलिया भट्ट की ऐसी फिल्म मैंने इससे पहले कभी नहीं देखी है। वें कहते है “संजय लीला भंसाली की ये फिल्म मुझे काफी पसंद आई है। जिसे देखकर मुझे स्कोर्सेसी जैसी फिल्म लगी।
भारत में फिल्म बनान पसंद करूंगा
इसके अलाबा बे कहते हैं की इस फिल्म ने मुझे प्रेरित कर दिया हैं भारत में फिल्म बनने के लिए में, इस फिल्म से काफी प्रभावित हैं। भारतीय सिनेमा के कलाकारों का सच्चा जुनून मुझे काफी पसंद हैं। जिसकी बजह से में भारत आना चाहता था। यहा की संस्कृति मुझे पसंद हैं। मे भारत में फिल्में बनाना पसंद करूंगा।

killer Heat फिल्म में आए थे नजर
जोसेफ गॉर्डन लेविट जो हाल ही में ‘killer Heat’ फिल्म नजर आए इसे 26 सितंबर 2024 को रिलीज़ किया गया हैं। ये क्राइम/मिस्ट्री फिल्म थी। जिसका निर्देशन फ़िलिप लैकोटे ने किया हैं।
अलिया भट्ट को मिला था सर्वश्रेष्ट अभिनेत्री का पुरस्कार
जानकारी के लिए बता दे की, गंगुबाई काठियाड़ी 25 फरबरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया था। ये फिल्म वेश्या पर आधारित थी। जिसमे अलिया भट्ट ने एक वेश्या का रोल प्ले किया था। ये रोल उन्हों ने इतने बेहतर ढंग निभाया था की इसने उन्हें सर्वश्रेष्ट अभिनेत्री का पुरस्कार दिलाया लोगों ने अलिया भट्ट की काफी प्रशंसा की थी। और बॉक्स ऑफिस पर भी रिपोर्ट के अनुसार 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई थी।
अलिया की जिगरा हुई रिलीज
इसी के साथ बता दे की अलिया भट्ट की कल 11 अक्टूबर को ‘जिगरा’ को रिलीज कर दिया गया हैं। जहा पर इसने हिन्दी से लगभग 4.55 करोड़ रुपए की कमाई पहले दिन की हैं। इसमे भी दर्शक अलिया भट्ट की एक्टिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं। आज इस फिल्म से ज्यादा कलेक्शन की उम्मीदे हैं।