Kangana Ranaut ने कहा फिल्म इंडस्ट्री को अनाथ, कहा इसे गाइडडेंस की जरुरत हैं।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जो किसी ने किसी को लेकर चर्चा मे आ जाती है। उनके बात स्पष्ट होती है। वे बातों को टालमटोल कर नहीं कहती हैं। पिछली कई सालो वे बॉलीवुड एक्टर और फिल्म मेकर्स के खिलाफ गई है। ऐसे मे फिर से उनका एक बयान चर्चा मे आ गया हैं। जब उन्हों ने फिल्म इंडस्ट्री को अनाथ कहा जिसके बाद ये इंटरनेट काफी सुर्खियों मे आ गया हैं।

कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री को कहा अनाथ

बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत जो अपने बिचारों को जरा भी छुपा कर नहीं रखती हैं। एक्टर्स किसी भी इवेंट का हिस्सा होती है। तो वे अपने बयान से किसी ने किसी बजह से चर्चा मे आ जाती है। जिनका उदाहरण हम पहले भी देख चुके हैं। जहा वे पहले भी कई बार एक्टर और फिल्म मेकर्स के खिलाफ बोली हैं तो वही इस वार उन्हों ने फिल्म इंडस्ट्री को अनाथ बता दिया।

फिल्म इंडस्ट्री को है गाइडडेंस की जरुरत

दरअसल एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान कंगना रनौत ने कहा, की हमारी फिल्म इंडस्ट्री अनाथ हैं। मुझे लगता हैं इडस्ट्री को गाइडडेंस की जरुरत हैं। ये सॉफ्ट पावर पीएम मोदी मार्गदर्शक है हमारे, उन्हों ने कहा इंडस्ट्री मे 20 साल से रही हूं, हमारी फिल्म इंडस्ट्री एक अनाथ की तरह, जिसके पास कोई गाइडडेंस नहीं हैं। चाहे एजेंडा फिलिस्तानी हो या एजेंडा जिहादी हो, उसे हर कोई कैप्चर कर रहा हैं।

Kangana Ranaut
इमेज श्रेय: इंस्टा/kanganaranaut

कंगना रनौत ने की थी पुष्पा 2 की तारीफ

बता दे की कंगना ने बॉलीवुड एक्टरों को निशाने साधते हुए कहा था की साउथ की पुष्पा 2 को देखे, जिसमे एक्टर ने एक मजदूर का रोल प्ले किया हैं। क्या कोई बॉलीवुड एक्टर कर पाएंगा। यदि दिया जाता तो वो नहीं करपाता, उन्हों ने कहा की उन्हें तो 6 पैक एब्स और आइटम नंबर, बाइक ये सभी चाहिए, अल्लु अर्जुन ने काफी अच्छे से किरदार निभाया हैं। बता दे पुष्पा 2 सबसे ज्यादा कमाई हिन्दी से कर रही हर कोई इसकी कमाई हैरान है। रोज इसके उम्मीदों से ज्यादा कलेक्शन आ रहे हैं।

कंगना बोली अपनी इमरजेंसी फिल्म पर

एक्टर्स ने अपनी विवादित फिल्म इमरजेंसी को लेकर एक पॉडकास्ट मे निराशा जताई थी। उस दौरान उन्हों ने कहा था ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट पर इमरजेंसी लगी हुई इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन हो जाती हैं। आपको जानकारी के लिए बता दे कि उनकी इमरजेंसी को पहले 6 सितंबर 2024 को रिलीज किया जाना था। लेकिन सिख समुदाय के विवाद के बजह से इसकी रिलीज डेट बदल दी गई थी।

उनका कहना था। इसमे सिखों को गलत तरह से दिखाया गया हैं। जिसके बाद ये विवादों मे आ गई थी। लेकिन अब इसे बोर्ड कि तरफ से हरी झंडी मिल चुकी हैं। हालांकि खबरों के अनुसार इसके कुछ सीन काटे गए हैं। फ़िहलाल इमरजेंसी 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने जा रही हैं। इसमे उन्हों ने इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया हैं इस फिल्म को उन्होंने खुद निर्देशित किया हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment