Kannappa Box Office Collection Day 5: अक्षय-प्रभास के बावजूद कन्नप्पा की कमाई 50 करोड़ से नीचे, जाने 5 वे दिन की कमाई

Kannappa Box Office Collection Day 5: अक्षय कुमार और प्रभास की कैमियो वाली फिल्म कन्नप्पा जिसकी पहले दिन की शुरुआती को अच्छा कहा जा सकता है। लेकिन फिल्म के कलेक्शन में स्थिरता नजर नहीं आ रही है। ओपनिंग डे के बाद कन्नप्पा की कमाई का ग्राफ रोजाना नीचे की तरफ देखने को मिला है। यही कारण है फिल्म 50 करोड़ भी भारत से नेट नहीं कमा सकी, और आज भी ये सिनेमाघरों में उपबद्ध ये मूवी लोगों को खीचने में ज्यादा कामयाब नहीं हो पा रही है दरअसल कल कन्नप्पा की चौथे दिन की कमाई में एक बड़ी गिरावट आई है तो वही आज कन्नप्पा अपने पाँच वे दिन क्या कारनामा करने वाली है चलिए जानते है।

Kannappa Box Office Collection

भक्ति पर आधारित फिल्म कन्नप्पा एक पैन इंडिया फिल्म थी जिसे साउथ में तेलुगु, तमिल, मलयालम और नॉर्थ के सिनेमाघरों में काजोल की हॉरर फिल्म ‘माँ’ के साथ रिलीज किया गया था। फिल्म की लीड भूमिका में विष्णु मांचू नजर आए है जिनकी परफॉरर्मेंस तमाम लोगों के अनुसार वाकई काविले तारीफ रही है। तो वही अन्य कलाकारों जैसे अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल का भी कन्नप्पा में प्रशंसा वाला काम बताया जा रहा है। परंतु कमाई में स्थिरता नजर नहीं आ रही है। जो कन्नप्पा के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

कन्नप्पा नहीं कमा चुकी अभी तक 50 करोड़

जबरदस्त ट्रेलर से सिनेमा प्रेमियो को एक्साइटेड करने वाली कन्नप्पा जिसका क्रेज लोगों के बीच में ज्यादा देखने को नहीं मिल रहा है हालांकि ओपनिंग डे पर फिल्म की जबरदस्त चर्चा थी। किन्तु पहले दिन 9.35 करोड़ की कमाई के बाद कमाई का ग्राफ ऊपर नहीं बढ़ा है। सेकंड डे पर इसके कलेक्शन पहले दिन की तरह बरकरार नहीं रहे है 23.53% ड्रॉप के साथ इसने 7.15 करोड़ कमाए थे लेकिन संडे को इसकी कुल कमाई 6.9 करोड़ रुपये की हुई थी। तो वही कल कन्नप्पा का चौथा दिन था जिसका कलेक्शन 1.82 करोड़ रुपये का रहा है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार कन्नप्पा की 4 दिनों का इंडियन नेट कलेक्शन 25.22 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Kannappa Box Office Collection Day 5
Kannappa Box Office Collection Day 5 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Kannappa Box Office Collection Day 5

बीते दिनों पर नजर डाले तो, कन्नप्पा का प्रदर्शन उम्मीदों की अपेक्षा नहीं रहा है। कई बड़े स्टार के बावजूद किसी भी दिन कन्नप्पा 10 करोड़ के ऊपर नहीं कूदी है। जिससे वर्किंग डेज में इसके कलेक्शन और भी कम हो चुके है। जो आज मंगलवार की रिपोर्ट में भी देखने को मिल रहा है। दरअसल आज कन्नप्पा का 5 वां दिन है जहा ये 2 करोड़ को टच कर सकती है। सेकनिल्क के अनुसार सुबह 7 बजे तक कन्नप्पा का 5 वे दिन 0.0 करोड़ का कलेक्शन हो चुका है।

बजट और फिल्म के बारें में

सभी की निगाहें इस समय कन्नप्पा के प्रदर्शन पर टिकी हुई है। क्या ये मूवी अपना बजट 20 करोड़ को हासिल करेंगी,क्योकि अभी तक कन्नप्पा टोटल कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार 30 करोड़ के पार नहीं हुआ है। लेकिन देखना होंगा कन्नप्पा की सिनेमाघरों में यात्रा कितनी रहने वाली है। क्या लंबे समय तक तिक पाएँगी,

बताते चले फिल्म भगवान शिव के प्रति कन्नप्पा के भक्ति रूप को दर्शाती है। जो एक सच्ची घटना आधारित है। फिल्म का निर्माण मोहन बाबू द्वारा जबकि कहानी लीड एक्टर विष्णु मांचू ने तैयार की है जिसे निर्देशित मुकेश कुमार सिंह ने किया है। जिसमे प्रभास, काजल अग्रवाल, मोहन बाबू और अक्षय कुमार समेत कई कलाकार इस पौराणिक फिल्म का हिस्सा है। फिल्म का रन टाइम 182 मिनट का है।

कन्नप्पा का डे वाइज कलेक्शन

Day Indian Net Collection
Day 1 9.35 करोड़ रुपये
Day 2 7.15 करोड़ रुपये
Day 3 6.9 करोड़ रुपये
Day 4 2.5 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)
टोटल कमाई 25.90 करोड़ रुपये

Dicslaimer: कलेक्शन की रिपोर्ट हमारे द्वारा सत्यापित नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क के मुताबित बताए गए है। जिसमे बदलाव देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment