Rakesh Poojary: मनोरंजन जगत से जुड़ी के खबर सामने आ रही है जो फैंस का दिल तोड़ने वाली है दरअसल कन्नड़ सिनेमा के फेमस अभिनेता राकेश पुजारी (Rakesh Poojary) का निधन हो चुका है। जी हा काफी दुख भरी खबर निकलकर सामने आई है। एक्टर उम्र मात्र 33 साल की थी। जिनका अब अचानक निधन हो चुका है।
Pakesh Poojary का हुआ अचानक निधन
हर साल मनोरंजन की दुनिया मे से कोई न कोई एक ऐसी खबर निकल कर आ जाती है जिसका न केवल कलाकारो को दुख होता बल्कि फैंस का भी दिल टूट जाता है ऐसे मे अब एक और चौकने वाली खबर सामने आई है। जो निराश करने वाली है। दरअसल रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता राकेश पुजारी की मौत हो चुकी है। ये खबर आते ही उनकी मौत पर सोशल मीडिया पर उनके फैंस और फिल्मी जगत के कलाकार शोक व्यक्त करते नजर आ रहे है।
राकेश पुजारी की मौत कैसे हुई?
जानकारी के लिए बता दे कि, कहा जा रहा है कि, राकेश पुजारी की मौत कल रात 11 मई को रविवार देर रात हुई है ये घटना 2 बजे के आसपास बताई जा रही है। एक्टर एक फंक्शन मे गए हुए थे। लेकिन अचानक वे बैहास हुए जिसके बाद उनके करीबी लोगो ने एक्टर को अस्पताल ले जया गया है। पर हर संभव प्रयास के बावजूद कुछ ही देर मे हीउनकी मौत हो गई। बता दे कि, एक्टर को किसी प्राकार कि बीमारी नहीं थी। लेकिन अचानक निधन के चलते पुलिस राकेश पुजारी की मौत की जांच मे जुट चुकी है।
राकेश पुजारी कौन थे?
कन्नड़ एक्टर को ‘कॉमेडी खिलाड़ी’ रियलिटि शो से काफी लोकप्रिय हुए थे। इनका जन्म कर्नाटक के उडुपी जिला मे हुए था। उन्होंने छोटे पर्दे पर खूब नाम कमाया था। जिसके बाद राकेश पुजारी ने फिल्मों मे भी हाथ बढ़ाया था। उनकी जल्द एक आगामी फिल्म रिलीज होने वाली है।
‘कांतारा: चैप्टर1’ मे आएंगे नजर
बता दे कि, ये कॉमेडियन एक्टर कन्नड़ सिनेमा की मच अवेटेड फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर1’ मे नजर आने वाले थे हालांकि रिपोर्ट के अनुसार एक्टर ने इस फिल्म मे अपनी शूटिंग पूरी कर ली थी। ऐसे मे फैंस इन्हें लास्ट बार बड़े पर्दे पर देख पाएगे, ये फिल्म इसी साल 2 अक्टूबर को पैन इंडिया रिलीज किया जाएंगा, कांतारा: चैप्टर 1 का इंतेजार हिन्दी ऑडीयंस को भी काफी ज्यादा है। फिल्म के लीड रोल मे ऋषभ शेट्टी नजर आएंगे।
ये भी पढ़े…
- Jaat Box Office Collection Day 32: जाट ने दिखाया फिर जाट अंदाज, संडे को कर डाली धाकड़ कमाई
- Box Office: जाने रैड 2 साउथ फिल्म हिट 3 के सामने, इस बार बॉलीवुड का सर ऊँचा कर पाई या नहीं
- Raid 2 Box Office Collection Day 12: रैड 2 की रिकॉर्ड तोड़ कमाई से थर्रा उठी स्काई फोर्स, सिकंदर

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
