Kis Kisko Pyaar karoon 2: एक बार फिर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक रहस्यमय पोस्टर रिलीज करके फिर से सुखियों मे गए है जी हा आज एक्टर ने बैशाखी के दिन 13 अप्रैल को एक और पोस्टर रिलीज कर दिया है दरअसल उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किस किस को प्यार करू 2’ का तीसरा पोस्टर आज जारी हो चुका है। जिसमे कपिल शर्मा इस वार ‘आनंद कारज के तहत नजर आए है। जिसमे फिर से एक मिस्ट्री गर्ल देखने को मिली है।
‘किस किस को प्यार करू 2’ का तीसरा पोस्टर हुआ रिलीज
अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा जो फिर से बड़े पर्दे नजर आने वाले है साल 2015 मे आई हिट फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ का सीक्वल बनाया जा रहा है जिसमे एक बार फिर से अपनी पत्नियों के बीच मे फसते नजर आएंगे जी हा ‘किस किस को प्यार करू 2’ के पोस्टर को देखकर ऐसा ही कहा जा सकता है। जिसकी बजह वे सुर्खियों मे फिर से आ चुके है
बता दे कि, इस फिल्म के 2 पोस्टर रिलीज हुए थे। जो चर्चा मे रहे क्योकि पोस्टर वे एक हिन्दू और एक मुस्लिम लड़की के साथ शादी के बंधन मे नजर आए थे ऐसे मे एक बार फिर से शादी के बंधन मे दिख रहे है जिसका पोस्टर रिलीज हो चुका है जो पहले की तरह रहस्यमय है।
कपिल शर्मा ने की तीसरी शादी
आज कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म का तीसरा पार्ट रिलीज किया है जिसमे वे सिख विवाह के बंधन ने नजर आए है ये उनकी तीसरी शादी है जिसका पोस्टर पिछले 2 पोस्टर की तरह दर्शको फिल्म के लिए एक्साइटेड कर रहा हैं। ये तीसरा पोस्टर भी उन्हों ने खास त्योहार बैशाखी के दिन रिलीज किया है। जिसमे सरदार बने कपिल शर्मा थोड़े उदास उदास दिख रहे है तो वही मिस्ट्री गर्ल पहले 2 पोस्टर की तरह अपना चेहरा पल्लू से ढका हुआ है।
जानकारी के लिए बता दे कि, ‘किस किस को प्यार करू 2’ का फर्स्ट पोस्टर ईद के मौके पर रिलीज किया गया था जिसमे वे मुस्लिम लड़की के साथ शादी करते दिखे थे तो वही 6 अप्रैल को राम नवमी के दिन उन्हों ने इसका दूसरा पोस्टर रिलीज किया गया था जिसमे वे हिन्दी रीति रिवाज से शादी करते नजर आए थे तो वही इस वे सिख धर्म मे शादी के जोड़े मे नजर आए है। जिसके हर एक पोस्टर मे एक्ट्रेस का चेहा ढका हुआ नजर आया है। जिसे निर्माता ने गोपनीय रखा है। लेकिन जल्द ही तीनों एक्ट्रेस के नाम रिवील होने वाले है।
‘किस किस को प्यार करू 2’ कब होंगी रिलीज
इसकी रिलीज की बात करें तो, अभी घोषणा नहीं हो पाई लेकिन उम्मीदें है ये इसी साल सिनेमाघरों मे दस्तक देने वाली है। इस कॉमेडी फिल्म की कहानी के लेखक और डायरेक्टर अनुकल्प गोस्वामी जिसमे कपिल शर्मा के साथ मंजोत सिंह नजर आएंगे जिसके प्रोड्यूसर अब्बास-मस्तान है।
ये भी पढ़े…
- Jaat Ott Platform: जाने जाट मूवी कहा और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते है
- Kesari Chapter 2 Budget: अक्षय कुमार की केसरी 2 बनी तगड़े बजट के साथ
- Chhaava Box Office Collection Day 58: छावा ने फायनली चटाई पुष्पा 2 और स्त्री 2 को धूल

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।