Kesari 2 Box Office Collection Day 39: अक्षय की देशभक्ति फिल्म ने दिखाया जादू 39 वे दिन की धाकड़ कमाई

Kesari 2 Box Office Collection Day 39: केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर अभी भी कई फिल्मों के रिलीज के बावजूद सिनेमाघरों में मौजूद है जहा ये देशभक्ति फिल्म रोजाना जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। जिसकी बजह दर्शको को आकर्षित करने वाली कहानी जो जिसने लोगो को देशभक्ति की भावना जगाई थी। फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिला था। ऐसे में कई हिन्दी फिल्मों के आने के बाद भी केसरी 2 अभी भी सिनेमाघरों से हर रोज पैसा छाप रही हैं। जिससे इसका लाइफटाइम कलेक्शन शानदार हो रहा है।

दरअसल इसे रिलीज हुए पांच दिन हुए हो चुके है कल केसरी 2 का 37 वां दिन आइए जानते हैं कल Kesari 2 Day 39 Collection कितने नोट छापे है। और कहा तक हो चुका है इसकी टोटल कमाई।

Kesari 2 Box Office Collection

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार जिनका इस साल उनके पिछले चार सालों की तुलने उनसे बेहतर गुजरता नजर आ रहा है। शुरुआत में जहा ‘स्काई फोर्स’ जिसमें एक्टर और फिल्म की काफी तारीफ हुई थी। ऐसे में अब उनकी फिर से इतिहासिक फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ जो एक जबरदस्त प्रशंसा की हकदार है। जिसमे अक्षय कुमार से लेकर फिल्म के अन्य पहलू भी दर्शको को स्क्रीन पर शानदार नजर आए हैं। कोर्ट में इनकी बहस हो या फिर से कारण सिंह त्यागी का निर्देशन हर तरफ से ये सिनेमा प्रेमियों का दिल जीतने वाली फिल्म निकली है।

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

केसरी फिल्म के इस सीक्वल में सुपरस्टार इस बार एस शंकरन नायर के किरदार को बड़े पर्दे पर उतारने का मौका दिया मिला था। जो इस वार भी चैलेंजिंग रोल को निभाया हैं। बता दे कि, फिल्म साल 1919 की उस घटना को दिखाती हैं। जिसमे ब्रिटिश अफसर द्वारा कई भारतीय बेगुनाह भीड़ में गोली चलाई थी। इस नरसंहार में कई भारतीय लोग मारे गए थे। ऐसे में सरकार के खिलाफ न्याय के लिए सी शंकरन नायर जी ने जंग लड़ी थी। जो कानूनी तौर पर थी।

ऐसे में इस घटना को देखने के लिए अक्षय के फैंस काफी इंतेजार में थे जिससे कलेक्शन भी शानदार कर लिया है। केसरी वीर इस समय अपने छटे हफ्ते में चल रही हैं। जिससे और भी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। मगर केसरी 2 अच्छा कलेक्शन निकाल पा रही हैं। आइए जानते कमाई

Kesari 2 Box Office Collection Day 39

भूल चूक माफ और रैड 2 अन्य फिल्मों के सामने अभी सिनेमाघरों में मौजूद हैं। जहा से लाखों की कमाई कर रही है। दरअसल केसरी 2 का कल 39 वां दिन था जिसकी कमाई 7 लाख रुपये की रही तो वही इससे पिछले दिन केसरी 2 ने 23 लाख की शानदार कमाई की थी। क्योकि छुट्टी का दिन संडे था। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार 39 दिनों से केसरी 2 ने हिन्दी भाषा से 91.98 करोड़ का कलेक्शन कर लिया हैं।

ये भी पढ़े…साउथ फिल्म हिट 3 ने हिन्दी भाषा में की रिकॉर्ड कमाई

Kesari 2 Box Office Collection Day 39
Kesari 2 Box Office Collection Day 39

केसरी वीर डे वाइज़ कलेक्शन

DayHindi Net Collection
Week46.1 करोड़ रुपये
Week28.65 करोड़ रुपये
Week8.6 करोड़ रुपये
Day 220.6 करोड़ रुपये
Day 231.15 करोड़ रुपये
Day 241.7 करोड़ रुपये
Day 250.65 करोड़ रुपये
Day 260.6 करोड़ रुपये
Day 270.5 करोड़ रुपये
Day 280.45 करोड़ रुपये
Day 290.45 करोड़ रुपये
Day 300.5 करोड़ रुपये
Day 310.7 करोड़ रुपये
Day 320.2 करोड़ रुपये
Day 330.25 करोड़ रुपये
Day 340.2 करोड़ रुपये
Day 350.15 करोड़ रुपये
Day 360.08 करोड़ रुपये
Day 370.15 करोड़ रुपये
Day 380.23 करोड़ रुपये
Day 390.07 करोड़ रुपये
टोटल कमाई91.98 करोड़ रुपये

तेलुलु भाषा में की इतनी कमाई

साउथ में इसे रिलीज हुए 4 दिन हो चुके है। ये तेलुगु भाषा में रिलीज हुई है जहा से सामान्य प्रादर्शन दिखा रही हैं केसरी 2 का 4 दिनों का तेलुगु भाषा से कलेक्शन 12 लाख का हो चुका हैं।

Kesari 2 Box Office Collection Day 39 Worldwide

ओवरसीज से 33 करोड़ रुपये

वर्ल्डवाइड कलेक्शन142.81 करोड़ रुपये

Note: ध्यान दे कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित हैं।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment