Kesari Chapter 2 Box office Collection Day 1: फायनली जिस कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए सिनेमा प्रेमी कई समय से इंतेजार कर रहे थे अब जाकर वो इंतेजार खत्म हो चुका है जी हा अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म केसरी चैप्टर 2 को आज भारत समेत दुनिया भर के सिनेमाघरों मे रिलीज कर दिया गया है। रिलीज होते ही अक्षय कुमार की परफॉरमेंस का जो जादू दर्शको पर सर चढ़ बोल रहा रहा वो कमाल का है।
जी हा केसरी 2 मे अक्षय कुमार का प्रदर्शन अवॉर्ड विनिंग बताई जा रही है। यानि केसरी 2 के शुरुआती रिव्यूज लाजवाब है जिसके कारण ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है आज अक्षय कुमार की इस फिल्म का पहला दिन है ऐसे मे ओपनिंग डे के जो आंकड़े केसरी 2 के निकल कर रहे है वो रिकॉर्ड कमाई की और संकेत दे रहे है। आइए जानते Kesari Chaiptar 2 Day 1 Collection कितना कमा सकती है।
Table of Contents
Kesari Chapter 2 Box office Collection
अक्षय कुमार जिनकी फिल्मों का समय पिछले कुछ सालो से खराब रहा है। उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस संघर्ष किया है। लेकिन 2025 मे रिलीज हुई ‘स्काई फोर्स’ जिसने ने केवल दर्शको के दिल जीते थे बल्कि कमाई भी भारत मे नेट 100 करोड़ से ज्यादा की थी। जिसे अक्षय कुमार के लिए 2025 मे अच्छी शुरुआत कह सकते है। इस फिल्म मे भी उन्होंने अपने किरदार से लोगो के दिल जीते थे।
ऐसे मे फिर से अक्षय कुमार सच्ची घटना पर आधारित एक ऐसी फिल्म लेकर आए है जो न केवल दर्शको के रोंगटे खड़े करे देगी बल्कि लोगो को 2 घंटे 15 मिनट तक सिनेमाघरों मे बांध कर रखेंगी जी हा आज फायनली केसरी 2 रिलीज कर दिया गया है। और रिलीज होते ही जालियांवाला बाग हत्याकांड पर बनाई गए ये फिल्म लोगो के दिल जीतती नजर आ रही है।
जिस तरह रिस्पांस केसरी चैप्टर 2 को दर्शको की तरफ से मिल रहा है वो आउटस्टैंडिंग है केसरी 2 को देखने के बाद सिनेमाघरों से निकले लोगो ने अक्षय कुमार की परफॉरर्मेंस की खूब सराहा की हैं। एक्टर शंकरन नायर जी की भूमिका मे नजर आ रहे जिसमे अक्षय ने वकील के किरदार को काफी बेहतर तरह से निभाया है। जिसमे वे खूब जचे है साथ ही इनके खिलाफ नजर आए आर माधवन फिल्म मे अक्षय संग इनकी बहसबाजी देखने लायक थी।
तो वही सबसे खास कारण सिंह त्यागी का डायरेक्शन जिसने ऑडीयंस को लास्ट तक फिल्म से जोड़े रखा, ये डायरेक्टर केसरी 2 से एक निर्देशक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर रहे है पर पहले ही फिल्म से वे दर्शको के बीच मे छा चुके है। कुल मिलाकर दर्शको के अनुसार केसरी 2 के सभी पहलू शानदार है जिसमे क्लाइमेक्स और स्क्रीन प्ले को शानदार तरह से दिखाया गया है।
Kesari Chapter 2 Box office Collection Day 1
चारो तरफ से वाहवाही लूट रही केसरी 2 बॉक्स ऑफिस पर डंका बजा रही है आज इसका पहला दिन है ऐसे मे आउटस्टैंडिंग की रिव्यूज की बजह जो आंकड़े केसरी 2 के निकल कर आ रहे है। वो इस साल तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनने की और इशारा कर रहे है। लग तो ऐसा ही रहा है क्योकि सिनेमाघरों मे केसरी 2 को देखने के लिए ऑडीयंस की भीड़ देखने को मिल रही।
जिसकी बजह केसरी 2 ने आज शुरुआती से ही बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बना रखी है। जिसके कारण केसरी 2 का आज पहला दिन का कलेक्शन धमाकेदार होने वाला है उम्मीदें है ये लगभग 8 से 9 करोड़ तक का कलेक्शन आज कर सकती है जो कमाई के लिहाज से अच्छी शुरुआत है। तो वही सेकनिल्क की लाइव रिपोर्ट के अनुसार केसरी चैप्टर 2 ने आज पहले दिन रात 10 बजे तक 7.50 करोड़ कर कलेक्शन कर लिया है।

Kesari Chapter 2 Box office Collection Day 1
Day | Indian Net Collection |
Day 1 | 7.50 करोड़ रुपये |
Kesari Chapter 2 Box office Collection Day 1 Worldwide
केसरी 2 के ओवरसीज आंकड़े उपलब्ध कल इसके वर्ल्डवाइड आंकड़े अपडेट कर दिए जाएंगे।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन | – |
बता दे कि, केसरी 2 जालियांवाला बाग हत्याकांड पर बनाई गई फिल्म मे जिसमे एक अंग्रेज़ अफसर ने सभा मे उपस्थित भारतीय नागरिकों पर गोलियां चलवा दी थी। रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान 400 से ज्यादा लोग मारे गए थे जिसमे कई बच्चे भी शामिल थे। ऐसे मे ये फिल्म इसके बाद घटना को प्रदर्शित करती जिसके न्याय के लिए शंकरन नायर कानूनी तौर पर ब्राटिश सरकार से लड़ाई लड़ते है।
ये भी पढ़े…