Maa Box Office Collection Day 11: काजोल की ‘माँ’ फिल्म से पिछड़ रही अक्षय-प्रभास की कन्नप्पा, जाने 11 वे दिन की कमाई

Maa Box Office Collection Day 11: कन्नप्पा के साथ रिलीज हुई काजोल की ‘माँ’ ठीक ठाक कमाई करते हुए अपने बजट को रिकवर करने में लगी है। साथ ही जिस तरह से मूवी बॉक्स ऑफिस पर दोड़ रही है। ये अपने बजट को रिकवर कर सकती है। क्योकि कल माँ फिल्म का 10 वां दिन था। जहा इसने कन्नप्पा से काफी ज्यादा कलेक्शन किया है, तो वही आज ठीक नजर आ रही है। चलिए जानते है काजोल की फिल्म ‘माँ’ आज 11 वे दिन कितनी कमाई कर रही है।

Maa Box Office Collection

अलौकिक शक्तियों पर आधारित ‘माँ’ जिसमे लीड एक्ट्रेस ने एक मां का रोल प्ले किया है। जिसमे खेरिन शर्मा ने इनकी बेटी भूमिका में है। जो बुरी शक्तियों के चपेट में आ जाती है। लोगों को फिल्म की कहानी, काजोल की अदाकारी और सहकलाकरों में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता को भो दर्शकों को अच्छा रिस्पांस मिला है। जिसकी बजह से माँ ने 10 दिनों से एक अच्छा बिजनेस कर लिया है। जल्द ये फिल्म कन्नप्पा को पछाड़ने वाली है।

माँ ने दूसरे संडे को किया इतना कलेक्शन

इस महिला प्रधान फिल्म ने 4.65 की ओपनिंग लेकर ये पहले तीन दिनों से 20 करोड़ के पास आ चुकी थी। जो अच्छा संकेत था। जिसके बाद 7 दिनों के हफ्ते से माँ का कलेक्शन 26 करोड़ का रहा था। 8 वे दिन 1 करोड़ 9 वे दिन 1.75 करोड़ तो वही कल माँ का 10 वां दिन था जिसने 3.29 प्रतिशत की उछाल के साथ 2.35 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में सेकनिल्क के मुताबिक माँ फिल्म का 10 दिनों का नेट कलेक्शन 31.60 करोड़ का हो चुका है।

Maa Box Office Collection Day 11

जहा एक तरफ ‘सितारे जमीन पर’ मूवी बर्तमान में सबसे ज्यादा कलेक्शन कर रही है। जिसकी टक्कर अभी कोई भी फिल्म नहीं थाम रही है। ऐसा में अब तक ‘माँ’ का करोड़ो में कलेक्शन करना शानदार था। लेकिन आज दस दिनों के बाद ये लाखों में सिमट सकती है। जो आंकड़े दिख रहे, ‘माँ’ 10 वे दिन 1 करोड़ को टच करना मुश्किल नजर आ रहा है। माँ ने दस वे दिन 57 लाख रुपये कमाए

Maa Box Office Collection Day 11
Maa Box Office Collection Day 11

Maa Box Day Wise Collection

DayIndian Net Collection
Day 14.65 करोड़ रुपये
Day 26 करोड़ रुपये
Day 37 करोड़ रुपये
Day 42.5 करोड़ रुपये
Day 53 करोड़ रुपये
Day 61.85 करोड़ रुपये
Day 71.5 करोड़ रुपये
Day 81 करोड़ रुपये
Day 91.75 करोड़ रुपये
Day 102.35 करोड़ रुपये
टोटल कमाई31.60 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
Day 110.03 करोड़ रुपये (10 बजे तक)

कन्नप्पा को पछाड़नी वाले ‘माँ’

बता दे कि, ये 2 मूवी एक साथ 27 जून को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जहा साउथ फिल्म कन्नप्पा को लेकर इतिहसिक कलेक्शन को लेकर बात कही जा रही थी। लेकिन फिल्म ने अभी भारत से नेट 35 करोड़ को भी टच नहीं किया है। फिल्म की कमाई 31.94 करोड़ की है। ऐसे में अक्षय, प्रभास समेत बड़े कलाकारों की ये मूवी महिला प्रधान फिल्म ‘माँ’ से पिछड़ने वाली है। माँ की 10 दिनों की नेट कमाई 31.60 करोड़ की है। कल तक काजोल की फिल्म कन्नप्पा से आगे निकलने वाली है।

माँ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वर्ल्डवाइड कलेक्शनओवरसीज कलेक्शन
40.5 करोड़ रुपये5.75 करोड़ रुपये

Disclaimer: माँ फिल्म के कलेक्शन सेकनिल्क के मुताबिक है। ध्यान दे आंकड़ो में बलदाव और अन्य रिपोर्ट की तुलना में अंतर देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment