Maa Box Office Collection Day 13: काजोल की फिल्म ‘माँ’ की कमाई आया उछाल जाने 13 वे दिन की कमाई

Maa Box Office Collection Day 13: काजोल की माँ फिल्म का जिसके कलेक्शन में ड्रॉप आ चुका है। जो एक सामान्य बात है। क्योकि फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में 2 हफ्ते खत्म करने वाली है। ऐसे में कमाई कम आना साधारण है। क्योकि इसका ओपनिंग कलेक्शन ही 5 करोड़ से नीचा था। जो एक महिला प्रधान फिल्म के लिए ठीक ओपनिंग है। किन्तु अब ये लाखों में आ चुकी है। हालांकि कल 32.43% की ग्रोथ आई है। जो ठीक संकेत है। तो वही आज माँ का 13 वां दिन चलिए जानते है आज की कमाई

Maa Box Office Collection

अजय देवगन की निर्माण कंपनी और जियो स्टूयोज के सहयोग से बनाई गई, पौराणिक हॉरर फिल्म ‘माँ’ जो एक अलौकिक शक्तियों को बड़े पर्दे पर दिखाती है। जिसे डायरेक्ट विशाल फुरिया ने किया है। फिल्म के प्रमुख किरदार में काजोल जिन्होंने ‘माँ’ का रोल बेहतर तरह से निभाया है। जो एक साहसी और निडर होती है। जो कई खतरों का संघर्ष करते हुए, अपनी बच्ची बूरे जाल बचाती है। ये हॉरर कहानी सिनेमा प्रेमी को पसंद आई है। किन्तु काजोल की ये मूवी अपनी लागत से पीछे है। हालांकि कल कमाई में ग्रोथ आई

माँ की कमाई में आया उछाल

लगभग 17 करोड़ पहले तीन दिनों से, और 26.5 करोड़ की दमदार कमाई पहले हफ्ते से माँ फिल्म की रही थी। हालांकि दूसरे वीक में ये लाखों में पहुंची है। सेकंड वीकेंड के तीन दिनों में इसका आंकड़ा करोड़ो में रहा है संडे को तो इसकी कमाई 2.35 करोड़ की थी। पर मंडे को 70.21 प्रतिशत ड्रॉप के साथ इसका कलेक्शन 70 लाख का था। लेकिन कल ‘माँ’ ने 28.57% प्रतिशत की उछाल के साथ 90 लाख का कलेक्शन किया है। जिससे सेकनिल्क के अनुसार माँ ने 12 दिनों से नेट 33.20 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Maa Box Office Collection Day 13

बता दे कि, सितारे जमीन पर और इस हफ्ते रिलीज़ हुई ‘मेट्रो इन दिनों’ भी ठीक ठाक कमाई कर रही है। जिससे इसके लाखों में रहे है। जो आज भी लाखों में दिख रहे है, दरअसल आज फिल्म ‘माँ’ का 13 वे दिन 56 लाख कमाए है।

Maa Box Office Collection Day 13
Maa Box Office Collection Day 13 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

माँ का डे वाइज़ कलेक्शन इस प्राकार है

DayIndian Net Collection
Day 14.65 करोड़ रुपये
Day 26 करोड़ रुपये
Day 37 करोड़ रुपये
Day 42.5 करोड़ रुपये
Day 53 करोड़ रुपये
Day 61.85 करोड़ रुपये
Day 71.5 करोड़ रुपये
Day 81 करोड़ रुपये
Day 91.75 करोड़ रुपये
Day 102.35 करोड़ रुपये
Day 110.7 करोड़ रुपये
Day 120.9 करोड़ रुपये
Day 130.60 करोड़ रुपये
टोटल कमाई33.8 करोड़ रुपये

दुनिया भर में 50 करोड़ है पीछे

लगभग 55 से 60 करोड़ से बनी ये मूवी दुनिया भर से 50 करोड़ रुपये से पीछे है। जिसकी ओवरसीज मात्र 6 करोड़ है। दुनिया भर से ये कुल 44 करोड़ 35 लाख ही कमा सकी है। देखना होग माँ का वर्ल्डवाइड से 50 करोड़ को टच कर पाएगी या नहीं है।

Disclaimer: कलेक्शन की रिपोर्ट इंडस्ट्री ट्रेकर सेकनिल्क के अनुसार बताई गई है। आंकड़ो का Utsuk Khabar दावा नहीं करता, इनमे बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment