Maalik Box Office Collection Day 9: सैयारा के बाद राजकुमार राव की मालिक कैसा हाल, 9वें दिन हिट हुई या फ्लॉप

Maalik Box Office Collection Day 9: राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म जिसने रिलीज से पहले खासकर ट्रेलर रिलीज के बाद दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई थी। ऐसे में उम्मीदें थी मालिक उनकी पिछली फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी, किन्तु ये ऐसा नहीं कर पा रही है। जहा मालिक कलेक्शन 2 करोड़ से नीचा का आ रहा था। किन्तु नई फिल्म ‘सैयारा’ के आने ये लाखों में आ चुकी है। आज इसका 9 वां दिन चलिए जानते है Maalik Day 9 Collection कितना कर रही है।

Maalik Box Office Collection डे 9 रिपोर्ट के बारें में

गैंगस्टर आधारित फिल्म ‘मालिक’ जो दिखाती है कि, कैसे 1980 के दशक में राजकुमार का किरदार अपनी गरीबी हालत के सामने झुकता नहीं, और मालिक बनने के रास्ते पर चलता है। जिसके लिए आपराधिक दुनिया में कदम रखकर एक प्रभावशाली व्यक्ति बन जाता है। जिसमे इनकी प्रेम कहानी भी दिखाई गई है। ये स्टोरी लोगों को पसंद भी आई खास कर राजकुमार की एक्टिंग किन्तु मालिक की साधारण शुरुआत के कारण ये बॉक्स ऑफिस पर ज़ोर नहीं मार सकी है। जिससे नई फिल्मों के आने से इसकी स्थिति कमज़ोर हो चुकी है। कल और आज मालिक की कमाई पर काफी असर पहुंचा है।

मालिक की 8 दिनों की टोटल कमाई

ओपनिंग डे पर तीन करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई करके, एक साधारण कलेक्शन का संकेत दिया था। हालांकि उससे अगले दिन 5.25 करोड़ कमाए थे। लेकिन पुलकित द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने संडे को भी 5.25 करोड़ कमाए थे। जिसके बाद मंडे को ये तेजी से नीचे आई थी कमाए 1.75 करोड़ रुपये ऐसे में धीमी कमाई करते हुए मालिक ने पहले हफ्ते से 21 करोड़ का कलेक्शन किया है। किन्तु कल वीकेंड होने के बावजूद मालिक लाखों में जा चुकी है। जहा इसका कलेक्शन 73 लाख रहा है। जिससे सेकनिल्क के अनुसार मालिक का 8 दिनों का नेट कलेक्शन 21.93 करोड़ का हो गया है।

Maalik Box Office Collection Day 9
Maalik Box Office Collection Day 9 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Maalik Box Office Collection Day 9

आज की स्थिति पर नजर डाले तो, राजकुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म का आज 9 वां दिन यानि ये दूसरे हफ्ते जा चुकी है। जिससे स्क्रीन भी बट चुकी है। आज 9 वे दिन भी मालिक की कमाई काफी असर देखने को मिल रहा है। क्योकि ‘सैयारा’ पहले दिन के बाद दूसरी दिन भी बड़ी संख्या में आकर्षित कर रही है। जिससे मालिक फिल्म की तरफ लोगों का कम झुकाब देखने को मिल रहा है। मालिक ने आज भी 9 वे दिन 75 लाख की कमाई की।

हिट हुई या फ्लॉप?

टिप्स इंडस्ट्रीज द्वारा निर्मित ये फिल्म कथित तौर पर 54 करोड़ के साथ बनकर तैयार हुई है। लेकिन अभी तक ये आधे बजट तक भी नहीं पहुंची है। हालांकि अभी 8 दिन ही हुए है। लेकिन तीन फिल्मों की रिलीज को देखते हुए मालिक का आगामी दिनों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन खुछ खास नहीं दिख रहा है। जिससे लग रहा है मालिक का 50 करोड़ तक भी पहुंचाना मुश्किल है।

Disclaimer: लेख में कलेक्शन की Utsuk Khabar द्वारा पुष्टि नहीं की गई, ये रिपोर्ट सेकनिल्क की मुताबिक बताई गई है। आंकड़ो में अंतर हो सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment