बॉलीवुड एक्ट्रेस विधा बालन (Vidya Balan) इन दिनों ‘भूल भुलैया 3’ के प्रोमोशन मे व्यस्त हैं। लेकिन हाल ही वें अपने नए बयान को लेकर काफी सुर्ख़ियो में हैं। उन्हों ने कहा की में जावेद अख्तर (Javed Akhter) से शादी करना चाहती हु जिसकी उन्हों ने बजह भी बताई हैं साथ ही उन्हों ने हिन्दी सिनेमा के बड़े सुपरस्टार के साथ रोमांस करने की बात भी कही हैं।
विधा बालन ने कही ये बात
Vidya Balan जिन्हों ने हिन्दी सिनेमा की कई बेहतरीन फिल्मों से ऑडीयांस का दिल जीता हैं वे अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है। शादी के बाद उन्हों ने फिल्मे करना नहीं छोड़ा है। शादी के बाद कई हिट फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं। यही कारण हैं आज विधा बालन को हर कोई जनता है। हाल ही उन्हों ने एक ऐसी बात बताई है। जो चर्चा का बिषय बनी हुई हैं।
जावेद अख्तर से शादी
दरअसल वें अपनी नई फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का खूब प्रचार कर रही हैं। इसी दौरान उन्हों ने अपना बेबाक बयान सामने रखा है। उनके मुताबिक वें कहती है। बॉलीवुड के माशूह लेखक जावेद अख्तर से शादी करना चाहती हु जिसका उन्हों ने कारण भी बताया हैं। विधा जावेद अख्तर की पत्नी शबाना आजमी की काफी बड़ी फेन हैं और उन्हें आदर्श मानती हैं।
साथ ही शबानी आजमी जैसा बनना चाहती हैं। उन्हों ने आगे इंटरव्यू में कहा की ‘अगर में जावेद अख्तर से शादी कर लेती हु तो, में शबाना आजमी बन जाऊँगी तो में उनसे शादी के लिए बिलकुल राजी हू’ ऐसा उन्हों ने उनके सम्मान के लिए कहा हैं।
अमिताभ बच्चन के साथ रोमांस
इसी के साथ ही उन्हों ने एक पुराने इंटरव्यू में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बारें में भी बताया है। जिनकी वें काफी बड़ी प्रशंसक है। वे कहती हैं में अमिताभ बच्क्न के साथ रोमांस करना चाहती हु फिल्म में उनके अनुसार वे उनके साथ ‘आज रपट जाए’ गाने पर डांस करना चाहती हैं। बता दे की अमिताभ बच्चन और विधा बालन दोनों ने एक साथ ‘पा’ फिल्म में काम कर चुके है। लेकिन इसमे उन्हों ने उनकी मां का किरदार निभाया था। ऐसे में अभी तक अमिताभ बच्चा के साथ रोमांस करना अभी उनके लिए अधूरा हैं।
भूल भुलैया 3 में डाराएंगी मंजुलिका
विधा बालन की ‘भूल भुलैया 3’ 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही हैं। जिसकी रिलीज की प्लानिंग काफी तेजी पर हैं इसमे विधा बालन मंजुलिका के रूप में डराती हुई नजर आ रही है। बता दे की वे इस फ्रेंचाइजी के दोनों पार्ट का हिस्सा रही है। दोनों ही फिल्मों में इनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया है। ऐसे में फिर से वें अपने ओरिजिनल रूम मंजुलिका के किरदार में नजर आ रही है।
जिसका ट्रेलर देख इस बार दर्शको की तरफ से मिक्स रिव्यूस मिले हैं। लेकिन इसके बावजूद भी ‘भूल भुलैया 3’ दमदार क्रेज देखने को मिल रहा हैं। मेकर्स को इस फिल्म से काफी विश्वास है उनका मानना हैं की ये फिल्म अपनी पिछली 2 फिल्मों से ज्यादा कमाई करने में सफल साबित होंगी।
फ़िहलाल ये तो 1 नवंबर को दिवाली पर ही पता लंगेगा क्योकि इसके साथ रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्म ‘सिंघाम अगेन। रिलीज हो रही हैं। इसको लेकर भी दर्शको का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिल रहा हैं। ऐसे में जब भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन एक साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी तो जाहिर सी बात हैं की पहले दिन की कमाई कम आने वाली हैं।
- Somy Ali ने Salman Khan के लिए लॉरेंस बिश्नोई से मांगा नंबर कहा, मंदिर में पूजा करूंगी
- Singham Again: सिंघम से लेकर सूर्यवंसी तक जाने इन 4 सभी फिल्मों की कमाई…
- Rohit Shetty Net Worth: रोहित शेट्टी की संपत्ति देख हिल जाएंगे आप
- Akshay Kumar पर लगे फ्लॉप डब्बे को हटाएँगी ये फिल्म

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
