Monalisa: मोनालिसा (Monalisa) जिनकी किस्मत ऐसी बदली की वें रातो रात स्टार बन गई जिसके कारण उन्हें एक फिल्म मे कास्ट किया गया है जिसमे वें एक अहम किरदार निभाने वाली है लेकिन इस फिल्म के बाद उन्हें एक बड़ा और मिल चुका है जिसके लिए मोनालिसा विदेश रवाना होने जा रही हैं। इनके साथ डायरेक्टर भी जाएंगे।
Table of Contents
Monalisa को विदेश से आया बड़ा ऑफर
2025 महाकुंभ मे माला बेचने वाली मोनालिसा जो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुई की उनकी रातो किस्मत खुल गई जिसके चलते उन्हें एक बॉलीवुड फिल्म भी हाथ लगी है ऐसे मे उनकी दमदार लोकप्रियता के कारण बड़े-बड़े ऑफर आने लगे है। जो कभी मोनालिसा ने कभी सोचा भी नहीं होंगा दरअसल फिल्म के बाद उन्हें विदेश से एक बड़ा ऑफर आया है जिसके चलते है वें विदेश मे रवाना होंगी उनके साथ फिल्म डायरेक्टर भी होंगे। इसकी जानकारी खुद मोनालिसा ने सोशल मीडिया के जरिए दी हैं।
Monalisa को आया विदेश से ऑफर
वायरल गर्ल को अब विदेशो से भी प्रोजेक्ट मिलने लग चुके हैं। जी हा फिल्म के बाद उन्हें एक ऑफर हाथ लगा दरअसल मोनालिसा अब नेपाल जाने वाली हैं। मोनालिसा को किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए नेपाल से आमंत्रण मिला है। जहा वें नेपाल के प्रसिद्ध दिग्गज म्यूजिक कंपोजर शिखर संतोष के साथ स्टेज शेयर करेगी। बता दे कि, इस बात जानकारी एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर दी हैं। जहा उनके साथ डायरेक्टर भी मौजूद थे।
Monalisa 26 फरवरी को जाएंगी नेपाल
इस वीडियो मे वें नेपाल मे विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम मे जाने के लिए दोनों ने तारीख की घोषणा भी करते हैं डायरेक्टर और मोनालिसा 26 फरवरी को नेपाल रवाना होंगे। जिसके लिए दोनों कार्यक्रम मे ज्यादा से ज्यादा लोगो को वह पहुंचने के लिए कहती हुई दिख रहे हैं।

Monalisa की फिल्म
जानकारी के लिए बता दे कि, इस वीडियो मे नजर आ रहे मोनालिसा के साथ सनोज मिश्रा है जो ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ के निर्देशक है उन्ही की इस फिल्म मे मोनालिसा नजर आने वाली जिसमे वें एक अफसर की बेटी की भूमिका मे हैं। जिसकी शूटिंग के लिए मोनालिसा ट्रेनिंग भी कर रही हैं। हालांकि इसकी रिलीज की घोषणा नहीं हो पाई हैं इस फिल्म मे अनुपम खेर भी अहम रोल मे हैं।
- Chhaava Star Cast Fees: छावा मे विक्की या रश्मिका को मिली ज्यादा फीस, जानकार होश उड़ जाएंगे
- Aashiqui 3: आशिक बने Kartik Aaryan के टीजर ने मचाया बवाल, पुष्पा 2 एक्ट्रेस से करेंगे रोमांस
- Kesari Chapter 2 Release Date: तैयार रहे अक्षय कुमार की केसरी 2 को लेकर
- Sanam Teri Kasam Collection Day 11: छावा बाल भी बाका नहीं कर पाई सनम तेरी कसम का

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।