Monalisa: मोनालिसा को विदेश से आया बड़ा ऑफर, खुद की ऑफिसियल अनाउंसमेंट

Monalisa: मोनालिसा (Monalisa) जिनकी किस्मत ऐसी बदली की वें रातो रात स्टार बन गई जिसके कारण उन्हें एक फिल्म मे कास्ट किया गया है जिसमे वें एक अहम किरदार निभाने वाली है लेकिन इस फिल्म के बाद उन्हें एक बड़ा और मिल चुका है जिसके लिए मोनालिसा विदेश रवाना होने जा रही हैं। इनके साथ डायरेक्टर भी जाएंगे।

Monalisa को विदेश से आया बड़ा ऑफर

2025 महाकुंभ मे माला बेचने वाली मोनालिसा जो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुई की उनकी रातो किस्मत खुल गई जिसके चलते उन्हें एक बॉलीवुड फिल्म भी हाथ लगी है ऐसे मे उनकी दमदार लोकप्रियता के कारण बड़े-बड़े ऑफर आने लगे है। जो कभी मोनालिसा ने कभी सोचा भी नहीं होंगा दरअसल फिल्म के बाद उन्हें विदेश से एक बड़ा ऑफर आया है जिसके चलते है वें विदेश मे रवाना होंगी उनके साथ फिल्म डायरेक्टर भी होंगे। इसकी जानकारी खुद मोनालिसा ने सोशल मीडिया के जरिए दी हैं।

Monalisa को आया विदेश से ऑफर

वायरल गर्ल को अब विदेशो से भी प्रोजेक्ट मिलने लग चुके हैं। जी हा फिल्म के बाद उन्हें एक ऑफर हाथ लगा दरअसल मोनालिसा अब नेपाल जाने वाली हैं। मोनालिसा को किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए नेपाल से आमंत्रण मिला है। जहा वें नेपाल के प्रसिद्ध दिग्गज म्यूजिक कंपोजर शिखर संतोष के साथ स्टेज शेयर करेगी। बता दे कि, इस बात जानकारी एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर दी हैं। जहा उनके साथ डायरेक्टर भी मौजूद थे।

Monalisa 26 फरवरी को जाएंगी नेपाल

इस वीडियो मे वें नेपाल मे विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम मे जाने के लिए दोनों ने तारीख की घोषणा भी करते हैं डायरेक्टर और मोनालिसा 26 फरवरी को नेपाल रवाना होंगे। जिसके लिए दोनों कार्यक्रम मे ज्यादा से ज्यादा लोगो को वह पहुंचने के लिए कहती हुई दिख रहे हैं।

Monalisa
Monalisa

Monalisa की फिल्म

जानकारी के लिए बता दे कि, इस वीडियो मे नजर आ रहे मोनालिसा के साथ सनोज मिश्रा है जो ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ के निर्देशक है उन्ही की इस फिल्म मे मोनालिसा नजर आने वाली जिसमे वें एक अफसर की बेटी की भूमिका मे हैं। जिसकी शूटिंग के लिए मोनालिसा ट्रेनिंग भी कर रही हैं। हालांकि इसकी रिलीज की घोषणा नहीं हो पाई हैं इस फिल्म मे अनुपम खेर भी अहम रोल मे हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment