Naam Trailer: अजय देवगन (Ajay Devgn) की सिंघम अगेन के बाद अब उनकी एक और नई फिल्म सिनेमाघरों मे लगनी वाली हैं। जिसका नाम हैं ‘Naam’ जिसका ट्रेलर रिलीज किया जा चुका हैं। जो दिखने काफी इंटरेस्टिंग लग रहा हैं। साथ ही अजय देवगन इसमे बेहतरीन रोल मे नजर आ रहे हैं।
सिंघम अगेन के बाद Naam
जहा सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई कर रही है। ऐसे अजय देवगन की पुरानी फिल्म ‘नाम’ जिसकी रिलीज की तैयारी मेकर्स ने पूरी कर ली हैं। जी हा कुछ दिन इसकी रिलीज डेट अनाउंसमेंट हुई थी इसकी रिलीज डेट को लेकर दर्शक काफी हैरान हो गए थे। क्योकि इसे सिंघम अगेन के कुछ दिन बाद रिलीज किया जाएंगा।
Naam Trailer हुआ रिलीज
ऐसे मे अब मेकर्स का इस फिल्म का ऑफिसयल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया हैं। जिसका ट्रेलर दर्शको पसंद आ रहा हैं साथ ही अजय देवगन इस फिल्म मे अलग अवतार मे नजर आ रहे हैं। जिनका रोल अपने आप को पहचाने की कोशिश करता है। ट्रेलर मे आप देख सकते है की कैसे अजय देवगन शुरू मे कहते हुए नजर आ रहे है की, ‘देखे जाए तो, मेरी उम्र तीन साल की हैं न, तीन साल पहले मे इस दुनिया मे आया’ इसमे अजय देवगन जानने की कोशिश करते हैं की मैं कौन हु,
Naam Star Cast (नाम स्टार कास्ट)
बता दे की ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हैं। जिसमे लीड रोल में अजय देवगन के साथ-साथ भूमिका चावला भी हैं। साथ ही राजपाल यादव, विजय राक समीरा रेड्डी और शरिया शर्मा, राहुल देव जैसे शानदार कलाकार मुख्य रोल में हैं।
भूल भुलैया 3 के डायरेक्टर ने बनाई नाम
दोस्तों जानकारी के लिए बता दे की, भूल भुलैया 3 जो बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए झंडे गाड रही है। जिसका निर्देशन किया है अनीस बज़्मी ने तो वही अजय देवगन की ‘नाम’ का भी डायरेक्शन अनीस बज़्मी ने किया हैं। जिसे 22 नवंबर को रिलीज किए जाने की तैयारी है।
अजय देवगन नहीं कर रहे नाम का प्रोमोशन?
नाम जिसे सिंघम अगेन के 21 दिन बाद रिलीज किया जाएंगा जो सिंघम अगेन के लिए खतरा बन सकती हैं। ऐसे में इस फिल्म को प्रोमोट अजय देवगन ने अभी तक नहीं किया, जब मेकर्स की तरफ से इसकी नई रिलीज डेट और अब इसका ट्रेलर रिलीज किया हैं। लेकिन अजय ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका न तो ट्रेलर शेयर किया हैं। और न ही इससे जुड़ी कोई पोस्ट की हैं। जिसकी मुख्य बजह सिंघम अगेन हो सकती है।
2008 की फिल्म हैं नाम
नाम जोकि 2008 की फिल्म थी। लेकिन किसी कारण बस ये फिल्म उस टाइम पर रिलीज नहीं हो पाई, ऐसे में कई सालों से रिलीज से रिलीज के लिए तरस रही ‘नाम’ को अब जाकर डिस्ट्रिब्यूटर्स और फाइनेंसर्स मिले हैं। फ़िहलाल देखते है ऑडीयंस अजय देवगन की सिंघम अगेन या नाम लोग किस फिल्म को ज्यादा तबब्जों देते हैं ये तो 22 नवंबर को पता लगेंगा