Ntr Neel Movie: जूनियर एनटीआर की आगमी फिल्मों मे उनके मच आवेटेड फिल्म NTR NEEl है जिसे बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है जिसका इंतेजार सिनेमा प्रेमी काफी समय से कर रहे है ऐसे मे अब निर्माता द्वारा इसकी रिलीज डेट लॉक कर दी गई, जो अगले साल है आइए जानते जूनियर और प्रशांत नील की फिल्म कब रिलीज होंगी।
Table of Contents
Ntr Neel Movie Release Date घोषित
आरआरआर के बाद जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग मे जबरदस्त इजाफा हुआ हैं। जहा साउथ की ऑडीयंस पहले से ही इनकी फिल्मों की दीवानी है ऐसे मे अब हिन्दी दर्शक भी जूनियर एनटीआर की आगमी फिल्मों के लिए बेसब्री से इंतेजार करते है ऐसे उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म NTR NEEl जिसकी अनाउंसमेंट से ही दर्शक इस फिल्म की अपडेट के लिए काफी एक्टिव है। जिसका आज एक्टर ने अपना एक बड़ा अपडेट शेयर किया है दरअसल आज इस फिल्म की रिलीज डेट घोषित हो चुकी है। जिससे आपको जूनियर एनटीआर की फिल्म देखने के लिए आपको लंबा इंतेजार करना पड़ेंगा।
इस दिन होगी रिलीज
तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने आज अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर NTRNEEL का पोस्टर के साथ एक न्यू रिलीज डेट की घोषणा की है जो अब ये लॉक हो चुकी, जिसे 25 जून 2026 मे दुनिया भर मे रिलीज किया जाएंगा। ऐसे मे अभी इसके रिलीज मे 1 साल से ज्यादा का समय है।
NTR NEEL Movie की कहानी
साउथ की ये फिल्म बड़े स्तर पर रिलीज होंगी, जिसे भारत मे तेलुगु, कन्नड, तमिल मलयालम और हिन्दी भाषा मे भी रिलीज किया जाएंगा। प्रशांत नील द्वारा डाइरेक्ट की जा रही है NTR NEEL मे लेटेस्ट एक्शन देखने को मिलने वाला है। जिसकी कहानी निर्माता के अनुसार अब तक की फिल्मों के मुक़ाबले सबसे अलग है। कई रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है फिल्म मे जूनियर एनटीआर एक ऐसे किरदार मे नजर आएंगे, जो एक सामान्य व्यक्ति होता है लेकिन बाद मे उनका किरदार पावरफुल बन जाता है। जहा वे शक्तिशाली गैंगस्टर गिरोहों से लड़ते नजर आएंगे, कहा जा रहा है इसकी कहानी भारतीय सिनेमा मे सबसे अलग होने वाली है जो पहले कभी नहीं देखी गई है।
कौन-कौन आएंगे नजर
फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा किया जा रहा है जिनकी हाल ही मे ‘जाट’ फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म मे जूनियर एनटीआर के अलाबा टोविना थॉमस और बीजू मेनन नजर आएंगे लेकिन फिल्म कौन सी एक्ट्रेस आएंगी अभी इस पर पर्दा नहीं उठा है।
ये भी पढ़े…