OG Box Office Collection Day 14: पवन कल्याण की फिल्म की शुरुआत इतने धमाकेधार अंदाज के साथ शुरू हुई थी। कि, लग रहा था ये फिल्म पहले हफ्ते में ही भारत से नेट 200 करोड़ को पार करेगी किन्तु फिल्म लगभग 2 हफ्ते गुजार चुकी है लेकिन कलेक्शन 200 करोड़ से बेहद पीछे है। आज ओजी के 14वें दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके है। चलिए जानते है OG Day 14 Collection कितना किया है।
OG Box Office Collection अब हो चुका फीका
पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म की शुरुआत करीब 60 करोड़ के करीब हुई थी। लेकिन फिल्म के पेड प्रीव्यू जोड़े तो, पहले दिन के आंकड़े 84 करोड़ से भी अधिक बैठते है। जो 2025 में सबसे बड़ी भारत से नेट कमाई है इस मामले में ये कांतारा चैप्टर 1 से भी आगे है। हालांकि कमाई में पहले वीक और अब दूसरे हफ्ते में बेहद गिरावट आ रही है। दरअसल ओजी की 14वें दिन की कमाई भी सामने आ चुकी है। जिसके आंकड़े लाखों में है
ये भी पढ़े… OG Box Office Collection Day 13: ओजी पहुंची 300 करोड़ का करीब जानिए 13 दिनों की टोटल कमाई
OG Box Office Collection Day 14

साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन हो चुके है। इन 14 दिनों में ओजी का कारोबार 190 करोड़ को भी टच नहीं कर पाया है। जिसकी बजह नई फिल्म और ऋषभ शेट्टी की फिल्म यही कारण है कि, 14वें दिन भी ओजी कुछ खास नहीं कर पा रही है। दरअसल पवन की ओजी ने 14वें दिन 1 करोड़ की कमाई की
कांतारा चैप्टर 1 ने की फिल्म के लिए मुसीबत खड़ी
दरअसल शुरुआत इतनी धमाकेधार की थी। इस साउथ फिल्म के लिए भारत से नेट 200 करोड़ कमाना बेहद आसान लग रहा था। फर्स्ट वीकेंड में दर्शकों के क्रेज को देखकर संकेत मिला था। ओजी भारतीय नेट बॉक्स ऑफिस पर 300 से 400 करोड़ तक जाने वाली है। लेकिन कुछ दिन बाद ऋषभ शेट्टी की फिल्म रिलीज़ होती है। जो ओजी के प्रदर्शन को फीका कर देती है। जिससे अब 200 करोड़ भी दूर लग रहा है।
हिट हुई फ्लॉप
इसके बजट को देंखे तो, 200 से 250 करोड़ का बजट ओजी का बताया जा रहा है। ऐसे में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर क्लियर हिट कहना जल्दबाजी होगी। क्योकि सेकनिल्क के अनुसार 14 दिनों से ओजी की कमाई 186.9 करोड़ की हो चुकी है। जबकि विदेशों (65 करोड़) से अच्छे प्रदर्शन की बजह से अपनी लागत वसूल करने की बजह ये फिल्म सफलता के रास्ते पर है क्योकि वर्ल्डवाइड बिजनेस 285.2 करोड़ का हो चुका है।
Note: ध्यान दे, सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित ओजी के 14 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।