Param Sundari Advance Booking Collection: परम सुंदरी का एडवांस बुकिंग में जलबा कुछ घंटों में बेचे हजारों टिकट्स

Param Sundari Advance Booking Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा की आगामी फिल्म परम सुंदरी इस समय काफी चर्चाओं में है। जिसकी बजह इसके गाने भी रहे है। जिससे फिल्म को जबरदस्त लोकप्रियता मिली है। जिससे सिनामा प्रेमी इस फिल्म के प्रति कई दिनों से बेकरार है। किन्तु ये बेकरारी 2 दिन बाद 29 अगस्त को खत्म होने वाली है। फ़िहलाल दर्शकों का जोश इसकी एडवांस बुकिंग पर साफ नजर आ रहा है। जहा फिल्म ने रिलीज से पहले बेहतरीन प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। दरअसल Param Sundari Advance Booking Day 1 की रिपोर्ट सामने आई है चलिए जानते है रिपोर्ट के बारें में।

Param Sundari Advance Booking Collection

अपनी गानों और ट्रेलर से शानदार माहौल बनाने वाली ‘परम सुंदरी’ जिसकी रोमांटिक कहानी ने दर्शकों को काफी इंतेजार कराया है। पहले इसकी सिनेमाघरों में शुरुआत 25 जुलाई से हो रही थी। लेकिन बदकिस्मती से उस समय फिल्म को रिलीज करना निर्माता को सही नहीं लगा ये फैसला निर्माता का काफी सही साबित हुआ है। क्योकि सैयारा का दर्शकों में जबरदस्त क्रेज था। जिसकी कमाई रिकॉर्ड रही जिसके बाद महावतार नरसिम्हा ने एंट्री मार ली थी।

जिसका दबदबा अब तक देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब परम सुंदरी का सिनेमाघरों में रिलीज होना कोई खतरा नहीं है। इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये फिल्म लोगों को पहली चॉइस मानी जा रही है। दरअसल इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है जहा परम सुंदरी ने बेहतरीन प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

परम सुंदरी ने बेचे इतने टिकट्स

कुछ समय पहले Param Sundari की एडवांस शुरू की गई है। ऐसे में कुछ घंटों में इसने हजारों टिकट बेच दिए है। जिसकी रिपोर्ट में सामने आ चुकी है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार पहले दिन के लिए अभी तक परम सुंदरी ने दस हजार टिकट्स बेच दिए है। कुछ घंटों बाद ये आंकड़ा और भी ज्यादा होने वाला है।

Param Sundari Advance Booking Collection
Param Sundari Advance Booking Collection की रिपोर्ट के बारें में (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Param Sundari Day 1 Collection Prediction

रिलीज से पहले सकारात्मक माहौल बना चुकी, परम सुंदरी के पहले दिन के ओपनिंग डे कलेक्शन की प्रेडिक्शन भी हो चुकी है। दरअसल ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि, पहले दिन परम सुंदरी 10 करोड़ तक कमाई कर सकती है। रिव्यू शानदार रहे थे। ये कमाई और बढ़ने वाली है। फ़िहलाल यदि डबल डिजिट के आंकड़े को पार करने में परम सुंदरी सफल हो जाती है तो, ये इसकी शानदार शुरुआत होगी है। और सिद्धार्थ की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक। ऐसे में देखना होगा क्या परम सुंदरी दोहरे अंकों में कमाई करेगी या नहीं।

परम सुंदरी का निर्माण

बताते दे कि, मैडॉक फिल्म्स ने सिनेमा प्रेमियो के लिए एक से बढ़कर एक कहानी लेकर आया है। जिनकी फिल्मों को पिछले कुछ सालों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। साथ ही कमाई भी तगड़ी की है। जिसका ताजा उदाहरण स्त्री 2 और छावा है। ऐसे में लगातार दर्शकों के दिल जीत रहा मैडॉक फिल्म्स क्या परम सुंदरी भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर पाएगी देखना होगा। इसका पता 29 अगस्त को चलने वाला है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment