Pawan Singh का नया सॉन्ग रिलीज, जो आपको इमोशनल के साथ रोमांस एक नया अहसास देगा

Dilwa Le Ja Rumaal Me Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने फिर से अपने फैंस को खुसखबरी दी हैं। दरअसल आज 13 अप्रैल को बैशाखी के दिन पर उन्हों ने अपना नया लोकगीत सॉन्ग रिलीज किया है। जी हा पावर स्टार के आवाज ये म्यूजिक एल्बम जिसका टाइटल ‘दिलवा ले जा रुमाल मे’ (Dilwa Le Ja Rumaal Me Song) जो आते है ये सॉन्ग लोगो को पसंद एसएस रहा है जिसमे उनके साथ प्रियांशु सिंह नजर आई है। आइए जानते इसकी अहम जानकारी।

सिंगल आवाज मे ‘दिलवा ले जा रुमाल मे’ सॉन्ग लोगो आ रहा पसंद

कल 12 अप्रैल को पावर स्टार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘दिलवा ले जा रूमाल मे’ सॉन्ग के रिलीज के बारें मे बताया था जिसे आज सुबह के समय 13 अप्रैल को बैशाखी के दिन ये गाना SSB RECORDS यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है। जिसमे शानदार लिरिक्स और बेहतरीन म्यूजिक सुनने को मिल रहा है जिसके बोल आपको इमोशनल टच करेंगा, जो निक्की निहाल के द्वारा लिखे गए है तो वही शानदार संगीत प्रियांशु सिंह का है। Dilwa Le Ja Rumaal Me Song यूट्यूब पर लोगो को पसंद आ रहा है जिसमे सिंगल आवाज़ पवन सिंह की सुनने को मिल रही है।

‘दिलवा ले जा रुमाल मे’ जबरदस्त वीडियो डायरेक्शन और कैमिस्ट्री

गाने मे शानदार बोल और म्यूजिक के साथ गाने मे दिखाए गया आकर्षित डायरेक्शन जो आपको पूरा गाना देखना पर मजबूर करेंगे जिसकी डायरेक्शन की कमान बिभांशु तिवारी ने संभाली है जिन्हों ने गाने की लिरिक्स के साथ 2 कलाकारो के किरदार को बेहतर तरह से दिखाया है जिसमे रोमांस के साथ भावनात्मक पलो को को भी बेहतर तरह डायरेक्टर ने प्रस्तुत किया है। साथ ही म्यूजिक एल्बम मे नजर आ रही पवन सिंह और प्रिया रघुवंशी के शानदार जोड़ी, जिनकी कैमिस्ट्री ऑन स्क्रीन पर लोगो को पसंद आ रही है।

Video Credit: SSB RECORDS

गाने के शुरुआत आप देख सकते है, कैसे पवन सिंह घर से बाहर जाने के तैयारी कर रहे है। जिसमे इनकी पत्नी के रूप मे नजर आई प्रिय रघुवंशी उनके बाहर जाने के कारण काफी दुखी नजर आ रही है। जिनका दुख गाने के बोल और चित्रण के तौर पर दिखाया गया है। जिसमे आपको इमोशनल के साथ रोमांस भी देखने को मिल रहा है। जिसे जनता पसंद कर रही है।

खूब सुना जा रहा है ये सॉन्ग

ये Dilwa Le Ja Rumaal Me Song कुछ देर पहली यूट्यूब पर रिलीज हुआ लेकिन इसने लाखों मे व्युज बटोर लिए है। जी हा पवन सिंह की तगड़ी फैन फॉलोइंग के चलते ये सॉन्ग व्युज के मामले मे 1 लाख 43 हजार को पार कर चुका है। जिसपर लाइक 46 हजार जो दिखाता है कि, ‘दिलवा ले जा रुमाल मे’ सॉन्ग लोगो को पसंद आ रहा है। जिस पर पॉज़िटिव कमेन्ट देखने को मिल रहे है। इसके प्रोड्यूसर रवि सिंह है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment