Power Star Trailer: पवन स्टार का धांसू ट्रेलर रिलीज, पवन सिंह ने जीते फैंस के दिल

Power Star Trailer: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पावन जो समय अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा मे आ गए हैं। क्योकि उनकी आगमी फिल्म ‘Power Star’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज रिलीज हुआ हैं ट्रेलर दमदार एक्शन और कई रोमांचित डायलॉग से भरा है कि, रिलीज होते ही इसने धमाका कर दिया हैं। ट्रेलर मे दिखाए गए पवन सिंह का एक्शन अवतार लोगो को पसंद आ रहा हैं।

Power Star Trailer रिलीज लोगो का रहा पसंद

भले ही बॉलीवुड की फिल्मों को लोग ज्यादा तबब्जों देते हो, जिससे उनकी फिल्में भी करोड़ो रुपये की कमाई भी करती है। लेकिन भोजपुरी फिल्मों के दर्शक बढ़ रहे हैं। क्योकि दर्शकों इन फिल्मों के कॉमेडी सीन और रोमांचित डायलॉग भी सुनने को मिलते है जिससे ऑडीयंस भोजपुरी फिल्मों को भी देखने के लिए काफी एक्साइटेड रहती हैं। ऐसे मे पिछले कई समय से बनाई जा रही हैं। सुपरस्टार पवन सिंह की ‘पावर स्टार’ जिसका धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। ट्रेलर मे पवन सिंह का धासु अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

ट्रेलर मे रोमांचित डायलॉग और एक्शन

दरअसल सुपरस्टार पवन सिंह जिनकी फिल्मों के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतेजार मे रहते हैं। ऐसे मे हाल ही उनकी अपकमिंग फिल्म ‘पावर स्टार’ का एक्शन से भरा ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। जिसमे पवन एक्शन मूड़ के साथ गुंडे को हवा मे उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं खास कर उनके डायलॉग जो फैंस के बीच मे छाए हुए हैं। इस ट्रेलर मे एक्टर के कई डायलॉग सुनने को मिल रहे हैं। जिसे सुनने के बाद हर कोई फिल्म के उत्साहित हो चुका हैं। क्योकि ट्रेलर मे एक्शन के साथ कॉमेडी भी पेश की गई हैं। जो दर्शको को फुल मनोरंज देना का वादा करती हैं।

ट्रेलर देखकर फैंस हुए दीवाने

आप देख सकते हैं ट्रेलर के शुरुआत मे ही पवन सिंह कहते है कि, मेरे भाइयो ने ही नाम दिए पावर स्टार रखा, इसके बाद पावन का धासु एक्शन देखने को मिलता हैं। फ़िहलाल उनका ये ट्रेलर दर्शको के दिल जीत रहा हैं। ट्रेलर देख कर एक यूजर ने कमेन्ट किया ‘कोई हॉलीवुड नहीं, कोई बॉलीवुड नहीं, केवल पवन सिंह, एक ने लिखा ‘पक्का बवाल करेंगी फिल्म’ एक ने लिखा आपकी फिल्म आए और हिट न हो पाए ऐसा नहीं हो सकता हैं’ एक लिखा है ‘ये हुआ न बात पावर वाला’ जीतने कमेन्ट देखने को मिल रहे है उनमे से लगभग सभी फिल्म को सपोर्ट करते हुए दिख रहे हैं।

Power Star Story

जानकारी के लिए बता दे कि, ये फिल्म पवन सिंह की बायोपिक बताई जा रही है। जिसमे उनके निजी जिंदगी और अनछुए पहलू को दर्शाया गया है। जिसमे खुद पवन सिंह लीड रोल मे है। इसमे दिखाया गया है कि, कैसे एक भोजपुरी सिनेमा का सुपरस्टार जिसे स्टारडम पर घमंड हैं, जिन्हें अपनी फिल्मों मे कास्ट करने के लिए निर्मता-निर्देशक उनके आगे पीछे रहते हैं। लेकिन एक घटना की बजह से उनकी जिंदगी मे एक नया मोड़ आ जाता है। फ़िहलाल कहानी को देखने के लिए इसकी रिलीज डेट का इंतेजार करने पड़ेंगा।

Power Star Release Sate

बता दे कि, पावर स्टार रिलीज डेट की घोषणा अभी अभी नहीं हो पाई हैं। अगर इसकी स्टार कास्ट की बात करें तो, पावर स्टार जो पिछले कई समय से बन रही हैं इसमे पवन सिंह के अलावा फ़ीमेल लीड रोल मे मधु शर्मा और सुहानी पीयूष नजर आएंगी, पावर स्टार का निर्माण मैड्ज मूवीज ने किया हैं। जिसे फिरोज खान ने डायरेक्ट किया है। इसके लेखक जावेद अहमद हैं।

Sharing Is Caring:

1 thought on “Power Star Trailer: पवन स्टार का धांसू ट्रेलर रिलीज, पवन सिंह ने जीते फैंस के दिल”

  1. पहला वेबपोर्टल है जिसने राइटर का नाम भी दिया.
    वरना जबरदस्ती पत्रकार बने घूमने वाले राइटर और टेक्नीशियन का नाम लिखते ही नहीं।
    धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment