Mahakali Movie Akshaye Khanna: छावा और धुरंधर के बाद फिर से अपने लुक से दिल जीत लिया है। जिसमे उन्हें पहचाना पाना दर्शकों के लिए मुश्किल हो रहा है। दरअसल अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) की आगामी फिल्म ‘महाकाली’ का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है।
अक्षय खन्ना का Mahakali फिल्म से फर्स्ट लुक रिलीज
Akshaye Khanna एक बार फिर से चैलेंजिंग किरदार से सिनेमा प्रेमियों के दिल जीतने वाले है। 2025 में निभाया गया उनके द्वारा औरेंगजेब वाला किरदार खूब सराहा गया था। आज भी उनके इस किरदार की चर्चा होती है। इस फिल्म का नामा छावा था। जिसमे विक्की कौशल थे। दर्शक इन दोनों कलाकारों की एक्टिंग से काफी प्रभवित हुए थे। जिसकी बजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबी चली थी।
जिसका कलेक्शन कुल 600 करोड़ से भी अधिक था। ऐसे में अक्षय खन्ना को इस फिल्म के बाद साउथ की एक बड़ी फिल्म ऑफर हुई थी। फिल्म का नाम ‘महाकाली’ था। दर्शक इस प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड है लेकिन अब और उत्साहित हो जाएगे। क्योकी पहला लुक रिलीज चुका है।
रहस्यमय अवतार में नजर आए अक्षय खन्ना
दरअसल तेलुगु सिनेमा की और से बॉलीवुड स्टार अक्षय खन्ना को लेकर एक पौराणिक फिल्म बनाई जा रही है। इसकी कहानी पौराणिक होगी। कुछ समय पहले निर्माता की और से ‘महाकाली’ की घोषणा की गई थी। ऐसे में आज 30 सितंबर को एक पोस्टर रिवील किया गया है। जिसे देखकर हर कोई उनके इस न्यू लुक की तारीफ कर रहा है। ये फिल्म की पहली झलक है। जिसमे अभिनेता डेंजर लग रहे रहे है। माथे पर टीका, चेहरा पर गुस्सा,साधु के वेश में एक्टर का पहचान पाना दर्शकों के लिए मुश्किल हो रहा है। ये फिल्म PVCU का अगला प्रोजेक्ट है। इससे पहले इस यूनिवर्स की हनुमान फिल्म आ चुकी है।
अक्षय खन्ना का रोल क्या है
तेलुगु सिनेमा की ये फिल्म पौराणिक कहानी पर आधारित होगी। जिसमे एक्टर खास रोल में नजर आने वाले है। रिपोर्ट के अनुसार अक्षय फिल्म में शुक्राचर्या के रोल को प्ले कर रहे है। जो असुरों के दुर्जेय थे। ये किरदार भी चुनौतीपूर्ण है। जिसे एक्टर बखूबी निभा सकते है।
कब होगी रिलीज
आरकेडी स्टुडियो द्वारा निर्माण किया जा रहा महाकाली फिल्म में अक्षय खन्ना के अलाबा अन्य कलाकार का नाम सामने नहीं आया है। साथ ही ऑफसियल रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन फिल्म 2026 में रिलीज होगी। ये फिल्म पूजा कोल्लुरू के निर्देशन में बन रही है।
ये भी पढ़े…
- Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 12: जॉली एलएलबी 3 आई 100 करोड़ के करीब जानिए 12 वें दिन की कमाई कैसी रही
- Mirai Movie Budget: कम बजट में दमदार फिल्म बनी है ‘मिराय’ जानिए कितना है बजट

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।